UP Police सिपाही भर्ती 2018: इस दिन आएगा 49568 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट

UP Police सिपाही भर्ती 2018: इस दिन आएगा 49568 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट

रिजल्ट यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा.
रिजल्ट यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. बता दें लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा. यह सीधी भर्ती प्रक्रिया है और इसमें इंटरव्यू नहीं होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर निकाली जाएगी.
गौरतलब है कि यूपी पुलिस भर्ती 2018 के लिखित परिणाम घोषित होने के साथ ही दरोगा के लिए नई भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से सब इंस्पेक्टर (SI) के 5623 पदों पर भर्ती की जाएगी. 5623 पदों पर सीधी भर्ती होगी. अक्टूबर में अभ्यर्थी दारोगा भर्ती के लिए अपने आवेदन कर सकेंगे.
इसके अलावा अक्टूबर में ही सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किये जाने की तैयारी है. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने यूपी पुलिस की दारोगा भर्ती 2016 (UP Police Sub Inspector Recruitment 2016) का चयन परिणाम रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट ने मामले में नए सिरे से चयन सूची जारी करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने सेलेक्ट लिस्ट को यूपी सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सर्विस रूल 2015 के विपरीत बताया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.