UP Teachers Transfer: आज से शुरू होगी टीचर्स के तबादले की प्रक्रिया, 3 मई तक लिस्ट की जा सकेगी अपडेट

 

UP Teachers Transfer: आज से शुरू होगी टीचर्स के तबादले की प्रक्रिया, 3 मई तक लिस्ट की जा सकेगी अपडेट

UP Teachers Transfer: लंबे समय से अपने तबादले के इंतजार में बैठे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीचर्स के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही है.

 

 

UP Teachers Transfer News: लंबे समय से अपने तबादले के इंतजार में बैठे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं. शुक्रवार से टीचर्स के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, 3 मई तक शिक्षकों की सूचना अपडेट की जाएगी. हांलाकि बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से अध्यापकों में संदेह की स्थिती बनी हुई है.

शिक्षकों का कहना है जहां एक तरफ तो आज से जिले के अंदर तबादले से जुड़ी प्रक्रिया शुरू होनी है, वहीं दूसरी तरफ विभाग ने शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट करने के लिए 3 मई की तिथि तय कर दी है. बेसिक शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार, 1 से 8 मई तक शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड विवरण में कमी होने पर आपत्ति दर्ज कराएंगे और बीएसए 16 मई तक इन आपत्तियों का निस्तारण करेंगे. इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग 22 मई को उन विद्यालयों की सूची जारी करेगी, जहां अधिक और कम शिक्षक कार्यरत हैं. इसके बाद 23 मई से सभी शिक्षक अपने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

 

हाल में जारी आदेश में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि स्थानांतरण प्रक्रिया में मानव संपदा पोर्टल पर अंकित विवरण का प्रयोग किया जाना है. किंतु जिला स्तर पर विवरण में काफी कमियां देखी गई हैं, जिनमें शिक्षकों के पदनाम गलत हैं साथ ही उनके मोबाइल नंबर एक से अधिक बार अंकित है. इतना ही नहीं, शिक्षक का विषय वर्ग विवरण अंकित नहीं है. इसके अलावा शिक्षकों द्वारा या तो उनका जेंडर गलत लिखा गया है या फिर भरा ही नहीं गया है. ऐसे में सभी बीएसए इस डाटा का परीक्षण कर उसकी कमियां ठीक कर इसे तीन मई तक अपडेट करें.

वहीं शिक्षकों ने शिक्षा विभाग  के ऐसे रवैये पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि एक तरफ वरिष्ठता तय करने को लेकर कई बार आदेश संशोधित किया गया है. वहीं अब जिले के अंदर तबादला को लेकर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रक्रिया शुरू होनी है तो उससे पहले जानबूझ कर शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं. उनका कहना है कि विभाग जान बूझकर तबादले की प्रक्रिया को पूरा नहीं कराना चाहता है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.