UPSSSC : यूपी में 2500 पदों पर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

UPSSSC Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) की ओर से निकली गई अनुदेशक की 2504 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज (18 जनवरी) से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी और आवेदन में संशोधन 15 फरवरी तक किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले पात्र होंगे। कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1042, अनुसूचित जाति के लिए 526, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 44 पद, ओबीसी के लिए 681 और EWS के लिए 211 पद आरक्षित हैं।

योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) पास। एवं सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई।
यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 में निर्धारित स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 21 वर्ष के कम औऱ 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है।

उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए कल से आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.