UPTET 2019: जानें 6 दिन में यूपी टीईटी परीक्षा के लिए हुए कितने आवेदन

UPTET 2019: जानें 6 दिन में यूपी टीईटी परीक्षा के लिए हुए कितने आवेदन

UPTET 2019: 22 दिसंबर को प्रस्तावित टीईटी-19 के लिए छह दिन में 1,88,408 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैँ। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की मानें तो बुधवार शाम 6 बजे तक 222581 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,88,408 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए सभी औपचारिकताएं पूरी कर दीं और अंतिम रूप से फार्म भी जमा कर दिया।

यूपीटीईटी के लिए केंद्र निर्धारण 2 दिसंबर तक होगा। 22 नवंबर को आवेदन पूरा होने के बाद जनपदवार अभ्यर्थियों की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी जाएगी। जनपदीय समिति 2 दिसंबर तक केंद्र निर्धारित करेगी और 4 दिसंबर तक उसकी सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएगी। 12 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। 22 को सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।

इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने टीईटी आवेदन के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पहली बार अभ्यर्थियों के मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और उनके ई-मेल पर ओटीपी भेजी जा रही है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि फार्म भरने में होने वाली गड़बड़ी कम की जा सके। ई-मेल पर ओटीपी पहुंचने में 10-15 मिनट का समय लग सकता है। अभ्यर्थियों को फोटो और हस्ताक्षर अलग-अलग अपलोड करना होगा। 

जो अभ्यार्थी आवेदन कराना चाहते हैं वो  यूपी डीएलएड की वेबसाइट https://updeled.gov.in/ से आवेदन कर सकते हैं। कृपया ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरने से पहले निर्देशों और प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक जानकारी और तस्वीर, हस्ताक्षर के स्कैन की गई छवियों को साथ रखें। इन तीन स्टेप्स से आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

4 Stet में सबसे UPTET Registration प्रक्रिया
स्टेप 1: ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा । सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के बाद, एक आवेदन संख्या आबंटित की जाएगी, जिसका इस्तेमाल भविष्य के संदर्भ के लिए किया जाएगा । बाद के लागइन के लिए, सिस्टम जनरेटेड आवेदन संख्या और OTP का उपयोग किया जाएगा।

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन सत्यापन:
उम्मीदवार आबंटित आवेदन संख्या (मोबाइल पर प्राप्त) और OTP (ईमेल पर प्राप्त) को आवेदन , मोबाइल तथा ईमेल के सत्यापन करने के लिए भरना होगा । सत्यापन करने के बाद, आवेदन में कोई भी प्रविष्टि  बदली  नहीं जा सकेगी।

स्टेप 3: शुल्क भुगतान:
डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान: उम्मीदवार को फीस का भुगतान करने के लिए डेबिट / क्रेडिट / नेट बैंकिंग कार्ड विकल्प चुनना होगा और भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्देश का पालन करना होगा। सफल भुगतान के बाद, उम्मीदवार

स्टेप 4: स्कैन किए गए छवियों की ऑनलाइन अपलोडिंग: 
सभी उम्मीदवारों के लिए स्कैन फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है । स्कैन की गई छवियां JPG प्रारूप में होनी चाहिए। उम्मीदवारों को एक-समय में सभी छवियां अपलोड करने की जरुरत है आंशिक अपलोड की अनुमति नहीं है। फोटो: आकार 10 KB से 50 KB के बीच होना चाहिए। हस्ताक्षर: आकार 5 KB से 20 KB के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी छवि अपलोड करने से पहले विवरणों को संशोधित / सुधार कर सकेंगे। उम्मीदवार का नाम आवेदन फॉर्म में होना चाहिए, जैसा कि योग्यता परीक्षा में पंजीकृत है।

ऑनलाइन पंजीकरण 1 से शुरू होगा और 20 नवंबर तक चलेगा। निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर जबकि ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने एवं पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। सचिव ने साफ किया है कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई सूचनाओं में संशोधन का कोई मौका नहीं मिलेगा।

इस साल 15 लाख के आसपास आवेदन की संभावना जताई जा रही है।  इस बार परीक्षार्थियों को आवेदन बड़ी सावधानी से भरने होंगे, क्योंकि इस साल संशोधन का अवसर नहीं दिया जाएगा। आपका भरा हुआ आवेदन ही अंतिम माना जाना जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.