UPTET साल्वर गैंग का राजफाश, सरगना समेत 14 गिरफ्तार, इनकी हुई गिरफ्तारी

प्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे साल्वर गैंग का राजफाश हुआ है। पुलिस, एसओजी और एसटीएफ की टीम ने खुल्दाबाद व औद्योगिक थाना क्षेत्र से तीन लेखपाल, साल्वर और गिरोह के सरगना समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अधिकांश युवक बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, अंक पत्र, 42 हजार रुपये, कार, बाइक व मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। लेखपाल का सहयोगी समेत तीन आरोपित फरार हैं। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस व एसओजी को लगाया गया था। सुबह पता चला कि रेलवे स्टेशन के सामने कुछ लोग परीक्षा से संबंधित कूटरचित आधार कार्ड व प्रवेश पत्र वितरित कर रहे हैं। इस पर एसओजी प्रभारी वैभव सिंह व इंस्पेक्टर खुल्दाबाद अरविंद गौतम को टीम के साथ भेजा गया। वहां मौजूद 13 लोगों को घेरकर पकड़ा गया तो आठ ने खुद को अभ्यर्थी और पांच ने स्वयं को अभिभावक बताया। देरी होने पर परीक्षा छूटने का दबाव बनाना शुरू कर दिया तो पुलिस सभी को थाने ले गई। इसके बाद उनको परीक्षा केंद्र ले जाकर तस्दीक करने की बात कही गई तो सच्चाई का पता चल गया। मालूम हुआ कि झारखंड का पवन कुमार यादव गिरोह का सरगना है। वह चकबंदी लेखपाल राहुल, राधेश्याम, कमलेश व जयदीप मौर्या के जरिए 80 हजार अभ्यर्थी लेकर साल्वर बैठाने का काम करता है। एक साल्वर को 20 हजार एडवांस और परीक्षा पास होने के बाद 40 हजार रुपये देता था। जबकि 20 हजार अपने पास रखता था। अभ्यर्थी लाने की जिम्मेदारी कमलेश व जयदीप की थी। फिर पटना स्थित मुन्ना साइबर कैफे में जाली प्रपत्र तैयार करवाया जाता था। पकड़े गए साल्वरों को अलग-अलग जगह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।



प्रयागराज : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी में साल्वर बने प्रतियोगी छात्र विजय बहादुर सरोज को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दबोच लिया है। उसके कब्जे से कूटरचित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, प्रश्न, फर्जी आधार कार्ड व साढ़े चार हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपित मूलरूप से जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र मीठीपार गांव निवासी है। यहां चांदपुर सलोरी मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार ने बताया कि परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी। रविवार सुबह लिखित परीक्षा की पहली पारी के दौरान पता चला कि औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित शिव बालक इंटर कालेज बरामार में एक साल्वर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। दारोगा धर्मेंद्र ने टीम के साथ स्कूल में छापेमारी की और प्रधानाचार्य की मदद से विजय बहादुर को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह सरायममरेज के बिठ्ठलपुर गांव निवासी दीपक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। दीपक भी सलोरी में रहकर बीटीसी करने के बाद टीईटी की तैयारी कर रहा था। उसने विजय बहादुर को 35 हजार देने का लालच देकर फर्जी कागजात तैयार करवाया। इसके बाद पांच हजार एडवांस देकर अपनी जगह परीक्षा देने के लिए भेज दिया। बाकी रकम परीक्षा पास करने के बाद देने की बात हुई थी। अभियुक्त के खिलाफ औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज कर दीपक की तलाश की जा रही है।


इनकी हुई गिरफ्तारी lगुलशन कुमार, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (साल्वर)lपवन कुमार यादव, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (सरगना)lअभिनव सिन्हा, निवासी घोसी जहानाबाद बिहार (साल्वर)lमनीष कुमार यादव, निवासी नया गांव बौसी बांका बिहार (साल्वर)lशुभम कुमार, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (साल्वर)lविभूति प्रसाद, निवासी नया गांव बौसी बांका बिहार (साल्वर)lराणा रंजन रवि, निवासी कढैया शोरबाजार सहरसा बिहार (साल्वर)lरंजन कुमार, निवासी अमरपुर बांका बिहार (साल्वर)lराहुल यादव, निवासी मंशा सोहवल गाजीपुर यूपी (गोरखपुर में लेखपाल)lराधेश्याम वर्मा, निवासी बेलहरा बहरियाबाद गाजीपुर (गोरखपुर में लेखपाल)lकमलेश मौर्या, निवासी भेड़ा लालगंज मीरजापुर (मेजा में लेखपाल)lसर्वेश कुमार भट्ट, निवासी रुद्रपुर खजनी गोरखपुर (लेखपाल का ड्राइवर)lयुगल किशोर भगत, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (सरगना का साथी)lविजय बहादुर सरोज, निवासी मीठीपारा सिकरारा जौनपुर (साल्वर)

अभिनव सिंहा

राधेश्याम वर्मा

सर्वेश कुमार भट्ट

कमलेश मौर्य

विभूति प्रसाद

युगल किशोर

विजय बहादुर

गुलशन कुमार
कमिश्नर, आइजी और डीएम ने किया केंद्रों का निरीक्षण जासं, प्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सकुशल संपन्न कराने के लिए कमिश्नर संजय गोयल, आईजी राकेश कुमार सिंह और जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। कमिश्नर और आइजी ने जीआइइसी, केपी इंटर कालेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं, जिलाधिकारी ने बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी, डीपी गर्ल्स इंटर कालेज, कर्नलगंज इंटर कालेज, शैल शिक्षा निकेतन नैनी, मां गायत्री पीजी कालेज नैनी सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसपी सिटी दिनेश सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नैनी स्थित केंद्र के सामने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझाती पुलिस lजागरण

संवेदनशील केंद्रों पर सचिव ने बैठाए अधिकारी राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के कुछ केंद्रों पर पीएनपी के रजिस्ट्रार मनोज कुमार अहिरवार, पूर्व रजिस्ट्रार राजशेखर सिंह सहित कुछ प्रवक्ता को विशेष तौर पर भेज दिया, जो परीक्षा खत्म होने तक रहे।

वायरल प्रश्नपत्र भेजता रहा शासन राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : परीक्षा के दौरान वायरल प्रश्नपत्र शासन में प्रमुख सचिव को मिले। कई वायरल प्रश्नपत्रों की सत्यता जांचने के लिए उन्होंने पीएनपी सचिव को भेजे। सचिव ने प्रश्नपत्र भेजने वाली एजेंसी से इसकी पुष्टि कराकर उन्हें रिपोर्ट दी कि वायरल प्रश्नपत्र भ्रामक हैं।

जासं, प्रयागराज : यूपीटीईटी की परीक्षा छूटने के बाद रविवार शाम ऐसा जाम लगा कि परीक्षार्थियों के साथ ही लोग हलकान हो गए। जाम को हटवाने में सर्दी में पुलिसकर्मियों को पसीना आ गया। काफी जद्दोजहद के बाद यातायात सुचारू हो सका। जानसेनगंज, बिजली घर चौराहा, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, सुलेमसराय, धूमनगंज, लीडर रोड, सोहबतियाबाग, बैरहना, अलोपीबाग, तेलियरगंज, सरगम तिराहा नैनी, काटन मिल चौराहा, अरैल मोड़, सब्जी मंडी, मीरापुर समेत कई इलाकों में रविवार शाम को परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ केंद्रों से बाहर निकली तो जाम की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया। सुबह की पाली में कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.