Uttar Pradesh Lockdown Update: उत्‍तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ी लॉकडाउन की अवधि, पटरी दुकानदारों को मिलेंगे 1 हजार रुपये महीने

यूपी की योगी सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई से 24 मई कर दी है। यानी एक हफ्ते और लोगों को पाबंदी झेलनी पड़ेंगी। इस दौरान योगी कैबिनेट ने पटरी दुकानदारों को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता देने का भी फैसला लिया है।

लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। पहले यह 17 मई तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है। शनिवार शाम योगी मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी। लोगों को अस्‍पताल, राशन और मेडिकल स्‍टोर की सुविधा मिलती रहेगी। बैठक के दौरान पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रुपये मासिक देने का फैसला भी लिया गया है।

यूपी के शहरी इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्‍या कम हो रही है, साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। लेकिन गांवों में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले सरकार के माथे पर बल ला रहे हैं। इसलिए यूपी सरकार कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लगातार लॉकडाउन अवधि बढ़ाती जा रही है। कोरोना वायरस से लड़ रहे उत्तर प्रदेश में अब ब्लैक फंगस के केस बढ़ने लगे हैं। कानपुर, लखनऊ, मथुरा समेत कई जिलों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। यूपी में अब तक ब्लैक फंगस से चार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। बढ़ रहे मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.