बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सवा लाख पद खाली, शिक्षक- छात्र औसत का पुनः निर्धारण को भी कहा

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सवा लाख पद खाली, शिक्षक- छात्र औसत का पुनः निर्धारण को भी कहा, केंद्र ने खाली पदों को भरने के दिए निर्देश।

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों के सवा लाख से अधिक पद खाली है भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बेसिक शिक्षा परिषद में इन खाली पदों को भरने के लिए कहा है साथ ही इसे औसत के आधार पर सहायक अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों के सवा लाख पदों को भरने के निर्देश दिए हैं।

केजीबीवी में भी 2715 पद खाली

प्रदेश में 878 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित है। इनमें वार्डन पूर्णकालिक शिक्षक,अंशकालिक शिक्षक, उर्दू शिक्षक, लेखाकार, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया व चौकीदार के कुल 11041 पद स्वीकृति हैं। जिनमे से 2715 पद खाली है।मंत्रालय ने इन स्कूलों के बेहतर संचालन के लिए रिक्त पदों को भरने की संतुष्टि की है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.