VOTER HELP LINE APP:- यदि आप भी सरकारी कर्मचारी है और आप भी पुरानी पेंशन के पक्ष में है तो यह खबर आपके लिए है तत्काल देखें और मुहिम से जुड़े

VOTER HELP LINE APP:- यदि आप भी सरकारी कर्मचारी है और आप भी पुरानी पेंशन के पक्ष में है तो यह खबर आपके लिए है तत्काल देखें और मुहिम से जुड़े

वोटर हेल्पलाइन ऐप से अपना इपिक नंबर डाल के अपना बूथ नंबर एवं वोटर क्रमांक आदि का स्क्रीन शॉट अपने पास सुरक्षित रखें और चुनाव प्रशिक्षण में जायँ तो पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान अनिवार्य रूप से करें।
हम सब कर्मचारी हैँ हमारी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं.
हमारा मुद्दा पुरानी पेंशन है।
हम अपने व अपने परिवार से जुड़े पुरानी पेंशन, बुढ़ापे की लाठी के मुद्दे पर वोट करेंगे।और अपने कर्मचारी होने के धर्म का निर्वहन करेंगे।

VOTER HELP LINE APP

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

13 लाख NPS कर्मचारी।

प्रति कर्मचारी कम से कम 10 वोट। 13 लाख × 10 = 1.30 करोड़ वोट। एक सीट पर जीत के लिए औसतन 90 हजार वोट की जरूरत होती है। 1.30 करोड़ ÷ 90 हज़ार = 144.44 । इस तरह से कर्मचारी लगभग 145 विधान सभा सीट प्रभावित कर सकते है।

यू पी में सरकार बनाने के लिए 203 सीट की जरूरत है। 145 सीटें उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुत मायने रखती हैं। अतः शिक्षक और कर्मचारी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
सभी शिक्षक कर्मचारियों को ईमानदारी से ops के लिए वोट करना है। आप अपने भविष्य के लिए वोट करें।
आप में वह ताकत है,वह क्षमता है आप किसी की भी सरकार बना सकते हैं।बिगाड़ सकते हैं।अपनी ताकत को पहचानिए और बिना किसी भेदभाव, जाति पात, धर्म और क्षेत्र को सोचे हुए एक बार पुरानी पेंशन के लिए वोट दीजिए। आपकी, पुरानी पेंशन देने वाली सरकार जरूर बनेगी। आपके बुढ़ापे की लाठी, बुढ़ापे का सहारा अवश्य मिलेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.