जिला आवंटन केस आर्डर अपडेट, जाने आर्डर आने की संभावित तारीख

साथियो अधिवक्ता मान बहादुर सिंह टीम के निवेदन पर आर्डर को remind कराने के लिए जज साहब से मिले।
जिस पर जज साहब ने बताया की इस शुक्रवार हम बहुत से केसो के आर्डर रिलीज़ करेंगे।

लेकिन इसमें आपका आर्डर नही है।

आपका आर्डर हम अगले शुक्रवार यानी 10 मई को देंगे।

इसलिए साथियो उम्मीद है की हमारा आर्डर 10 मई को आ जाएगा।

इसलिए परेशान, हताश एवम् निराश ना हो ।
जल्द सब सही होगा।

गुर्जर विकास विकल &धर्मेंद्र कुंतल
टीम।

स्क्रूटनी कराने का आदेश जारी हो गया है जिसमें पूर्व की तरह न होकर हल्का सा परिवर्तन किया गया है , जाने स्क्रूटनी सम्बन्धी पूर्ण जानकारी व देखें शासनादेश

#स्क्रूटनी_सम्बन्धी_पूर्ण_जानकारी~
दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है कि आज स्क्रूटनी कराने का आदेश जारी हो गया है जिसमें पूर्व की तरह न होकर हल्का सा परिवर्तन किया गया है ।
पहले स्क्रूटनी कराने के लिए ऑफ़लाइन आवेदन होता था जिसमें डीडी बनवाया जाता था परंतु अब आपको परीक्षा फॉर्म की तरह एक स्क्रूटनी फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको जिस विषय में स्क्रूटनी करानी है एवं समस्त औपचारिकताएँ पूर्ण करनी होगीं फॉर्म भरने के पश्चात आपको वो फॉर्म अपने कॉलेज में जमा करना होगा उसके बाद आपके कॉलेज वाले आपसे जो निर्धारित शुल्क है वो लेंगे और अपनी कॉलेज लॉग इन आई डी से आपका फॉर्म ऑनलाइन कर देंगे और आपकी डायट को फॉरवर्ड करेंगे फिर आपकी डायट पीएनपी फॉरवर्ड करेगी और पीएनपी मूल्यांकन केंद्र(जहाँ आपकी कॉपियां चेक हुई है) वहाँ फॉरवर्ड करेगी उसके बाद आपके आवेदन में भरी हुई विषयों की स्क्रूटनी होगी ।
स्क्रूटनी होने के पश्चात मूल्यांकन केंद्र आपकी स्क्रूटनी के अंक पीएनपी फॉरवर्ड करेगा तब बाद में रिजल्ट जारी होगा।
उम्मीद है आप सभी पूरी प्रक्रिया समझ गए होंगे ।
धन्यवाद

UPSC 2019 ;: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया अपना PRELIMS का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड👇👇

Download UPSC PRELIMS ADMIT CARD 2019 👇👇👇👇👇👇

https://upsconline.nic.in/eadmitcard/admitcard_csp_2019/index.php

बिग ब्रेकिंग: सरकार की तरफ आज भी कोई अपील दाखिल नहीं की गई है। टीम रिज़वान अंसारी


बिग ब्रेकिंग: सरकार की तरफ आज भी कोई अपील दाखिल नहीं की गई है। टीम रिज़वान अंसारी

EVM और VVPAT मे विसंगति की गलत शिकायत पर सजा के प्रावधान को चुनौती, नोटिस जारी


ईवीएम और वीवीपैट मे विसंगति की गलत शिकायत पर सजा के प्रावधान को चुनौती, नोटिस जारी

उर्दू डिग्री और डिप्लोमा की वैधता पर सरकार से जवाब तलब,  कई बार समय दिए जाने के बाद भी जवाब दाखिल न करने से खफा कोर्ट ने 15 मई नियत की अंतिम तारीख।

उर्दू डिग्री और डिप्लोमा की वैधता पर सरकार से जवाब तलब, कई बार समय दिए जाने के बाद भी जवाब दाखिल न करने से खफा कोर्ट ने 15 मई नियत की अंतिम तारीख।

ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत डाटा न देने पर रुकेगा शिक्षकों का वेतन

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन समेत सात के खिलाफ केस,राज किशोर यादव के साथ ही सपा एमएलसी संजय लाठर की पत्नी बबिता भी आरोपियों में शामिल

चकबंदी लेखपाल भर्ती में गड़बड़ी के मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज


चकबंदी लेखपाल भर्ती मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज