स्क्रूटनी कराने का आदेश जारी हो गया है जिसमें पूर्व की तरह न होकर हल्का सा परिवर्तन किया गया है , जाने स्क्रूटनी सम्बन्धी पूर्ण जानकारी व देखें शासनादेश

#स्क्रूटनी_सम्बन्धी_पूर्ण_जानकारी~
दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है कि आज स्क्रूटनी कराने का आदेश जारी हो गया है जिसमें पूर्व की तरह न होकर हल्का सा परिवर्तन किया गया है ।
पहले स्क्रूटनी कराने के लिए ऑफ़लाइन आवेदन होता था जिसमें डीडी बनवाया जाता था परंतु अब आपको परीक्षा फॉर्म की तरह एक स्क्रूटनी फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको जिस विषय में स्क्रूटनी करानी है एवं समस्त औपचारिकताएँ पूर्ण करनी होगीं फॉर्म भरने के पश्चात आपको वो फॉर्म अपने कॉलेज में जमा करना होगा उसके बाद आपके कॉलेज वाले आपसे जो निर्धारित शुल्क है वो लेंगे और अपनी कॉलेज लॉग इन आई डी से आपका फॉर्म ऑनलाइन कर देंगे और आपकी डायट को फॉरवर्ड करेंगे फिर आपकी डायट पीएनपी फॉरवर्ड करेगी और पीएनपी मूल्यांकन केंद्र(जहाँ आपकी कॉपियां चेक हुई है) वहाँ फॉरवर्ड करेगी उसके बाद आपके आवेदन में भरी हुई विषयों की स्क्रूटनी होगी ।
स्क्रूटनी होने के पश्चात मूल्यांकन केंद्र आपकी स्क्रूटनी के अंक पीएनपी फॉरवर्ड करेगा तब बाद में रिजल्ट जारी होगा।
उम्मीद है आप सभी पूरी प्रक्रिया समझ गए होंगे ।
धन्यवाद