Month: May 2019
इंगलिश मीडियम स्कूल शिक्षक भर्ती प्रश्नपत्र (Download English Medium School Model Paper) : परिषदीय इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में शिक्षकों के चयन हेतु जिले बरेली में आयोजित हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र देखें और डाउनलोड करें
परिषदीय शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया में होगा बदलाव, लास्ट कम फर्स्ट आउट की प्रक्रिया बदल कर फर्स्ट कम फर्स्ट आउट करने का प्रस्ताव तैयार
परिषदीय शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया में होगा बदलाव, लास्ट कम फर्स्ट आउट की प्रक्रिया बदल कर फर्स्ट कम फर्स्ट आउट करने का प्रस्ताव तैयार
परिषदीय शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया में होगा बदलाव, लास्ट कम फर्स्ट आउट की प्रक्रिया बदल कर फर्स्ट कम फर्स्ट आउट करने का प्रस्ताव तैयार
परिषदीय शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया में होगा बदलाव, लास्ट कम फर्स्ट आउट की प्रक्रिया बदल कर फर्स्ट कम फर्स्ट आउट करने का प्रस्ताव तैयार
69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस अपडेट : लखनऊ हाइकोर्ट खण्डपीठ से सुनवाई की पल-पल अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करते रहें
👉11:15 केस टेक अप हुआ। कुछ ऑब्जेक्शन टीम की तरफ से और दाखिल किए गए। केस 5 मि की सुनवाई के बाद रुका अब यह थोड़ी देर बाद सप्लीमेंट्री में फिर से यही केस सुना जाएगा।
👉एडवोकेट जनरल बहस के लिए तैयार।
👉कुछ देर बाद 69,000 शिक्षक भर्ती मामला कोर्ट न.-1 में सुना जाएगा सरकार की तरफ से महाधिवक्ता जी कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने हेतु उपस्थित
विशेष:-इससे पहले CJ बेंच में आज 4 नंबर पर लगा केस भी इसी में टैग कर दिया गया।
👉बीएड एंट्री केस की आज की सुनवाई खत्म अब यह केस जुलाई में लगने की उम्मीद, डेट मिलने पर कन्फर्म किया जायेगा.
👉69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस 12:30 बजे से कोर्ट न0 1 में सुना जाएगा।
👉 केश शुरु
👉 चंद्रा सर आर्गुमेंट कर रहे है
👉 चंद्रा सर डॉयस पर मौजूद हैं बहस शांतिपूर्वक शुरू हो चुकी है
👉 चंद्रा सर और LP मिश्रा में बहस याचिका के मुख्य बिंदुओं को रख रहे हैं जज के सामने 🙏लंबी और विस्तारपूर्वक पोस्ट बाद में
भारांक मुद्दे को भी लपेट लिया गया है ATRE परीक्षा में इतना तगड़ा भारांक किसतरह अहित कर रहा है चंद्रासर द्वारा बेच के समक्ष प्रस्तुत
👉जज साहब- परीक्षा के ठीक बाद पासिंग मार्क क्यों लगाया
👉वेटेज पर हमला, क़्वालिटी टीचिंग की बात
👉 32599 डब्ल्यूपीसी पे रेलाई जारी है, इसी याचिका के दम पे भारांक और दो क्रमागत मौकों की बात कहा गया था अपैक्स मे
👉 कटऑफ क्रॉस करने वाले SM को मिले भारांक योग्य शिक्षामित्रों से नहीं है आपत्ति, योग्यता का अवमूल्यन संस्था ना करे Allow :- चंद्रा सर
👉 कोर्ट में 2.15 पर सुनवाई पुनः
शुरू होगी।
👉 A G सर 60/65 पर ही भर्ती करने को परमिशन मांग रहे।
👉 लंच हुआ, लंच के बाद पुनः केस टेक अप होगा।
👉स्पेशल अपील 69000 भर्ती पर सुनवाई पुनः शुरू.. AG साहब की बहस जारी…..
👉AG सर कोर्ट को सहमत करने का प्रयास करते हुए 🙏 अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कुछ लोगों की आपत्ति पर लाखों का हित क्यों रोकना?
👉उपेंद्र नाथ मिश्रा सर से असहमत है कोर्ट लेकिन उनका तर्क है कि बीएड को शामिल करने के कारण उठाया गया है कटऑफ इसलिए अनुचित है कटऑफ🙏
👉 उपेंद्र नाथ मिश्रा सर से असहमत है कोर्ट लेकिन उनका तर्क है कि बीएड को शामिल करने के कारण उठाया गया है कटऑफ इसलिए अनुचित है कटऑफ
👉 जज साहब के हाथ मे SPLA 156/2019राघवेंद्र ,शिवेंद्र एंड others रिमार्क सारे लिस्ट किये जा रहे हैं
👉 अभ्यर्थी संख्या व अनुमान का हवाला
👉 मिश्रा सर का तर्क पूरी शिक्षक भर्ती परीक्षा को बता रहे हैं गैरजरूरी
👉 शिक्षामित्र टेट पास हैं इसके बावजूद बाहर होने के कगार पर हैं ।
👉 परीक्षा नोडल एजेंसी द्वारा नहीं सुझाया गया बस सरकार ने लगाया है ।
👉 उपेन्द्रनाथ मिश्रा जी का बीएड पर आर्गुमेंट कम्प्लीट…अब कटऑफ पर एचएन सिंह साहब बहस कर रहे हैं….
👉 HN सिंह सर कोर्ट के समक्ष कुछ न्यायिक दस्तावेजों का हवाला देकर कह रहे हैं अगर शिक्षक शीघ्र चाहिए तो कैसे मिलेंगे बीएड को 6 माह का ब्रिज कोर्स कब कराएंगे ??
👉 Hn सर बता रहे है योग्यता तय करने का अधिकार ncte के पास है। राज्य सरकार के पास नही और पहला हक़ btc वालो का बनता है बीएड वालो तो 6 महीने का ब्रिज कोर्स करने के बाद ही वैलिड होंगे।
👉 AG साहब ने क्वालिटी एजूकेशन को लेकर काफी दमदार बहस की जिसे जज साहब बडी गौर से सुनते रहे लेकिनबाद में AG साहब से पासिंग बाद में लगाने का कारण पूछा । पूछा किस कारण से पासिंग मूल विज्ञापन में न लगाकर परीक्षा के बाद लगाया गया ।
👉एच एन सिहं साहब ने कहा शिक्षा मित्रों पर सरकार कुंठा निकाल रही है
👉 परिहार साहब आर्गुमेंट किया शुरू
👉HN SINGH की बहस खत्म
👉 परीक्षा में मिनिमम पासिंग मार्क्स कट ऑफ पर चल रही जबरदस्त बहस
👉जज साहब सवाल-बीएड को शामिल करने के लिए नियमावली में पेपर के बाद संशोधन क्यों किया गया.
👉बहस जारी
👉HN सिंह सर बता रहे है योग्यता तय करने का अधिकार NCTE का है इसलिए प्राथमिक अधिकार बीटीसी का है बीएड का इंट्री अवैध है!
👉 69000 शिक्षक भर्ती: मुद्दा 40/45
🔥आज 12:30 बजे से कोर्ट नम्बर 1 में चली मैराथन सुनवाई रही अधूरी…
🔥कल 30 मई को फिर से लगातार फ्रेस केस के बाद सुनवाई रहेगी जारी….
📌📌69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस कोर्ट अपडेट👇
🔥 आज पासिंग मार्क मुद्दे पर 12:30 pm से सुनवाई कोर्ट न0-1 में हुई। सभी पक्ष और विपक्ष के वकीलों के तर्कों को कोर्ट ने नोट कर लिया। सरकार की तरफ से सिंगल जज के जजमेंट पर स्टे के साथ साथ रिजल्ट जारी करने की मांग की गई।
कोर्ट ने दोनों पक्षो की दलीलों को ऑन दी रिकॉर्ड लेते हुए कल फ्रेस केस केस के बाद शेष प्रोसिडिंग को पूरा करते हुए अंतरिम आदेश पारित करने पर सहमति जताई।
कल कोर्ट इस मामले में अपना अंतरिम आदेश पारित कर देगी
68500 shikshak bharti : शासन को भेजेंगे सफल अभ्यर्थियों की सूची : सचिव
69000 shikshak bharti : सरकार की स्पेशल अपील 29 मई को चीफ जस्टिस बेंच में फ्रेश 2 न० पर लगा
बेसिक शिक्षा विभाग में होगी योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती: बेसिक शिक्षा मंत्री
यूपी कैबिनेट बैठक हुई खत्म, इन सात प्रस्तावों को मिली सीएम की मंजूरी
देश चुनावमे लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में गो वंश संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावली-2019 को मंजूरी देने सहित सात प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें छुट्टा पशुओं से किसानों को होने वाली परेशानियों का मुद्दा अहम है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसानों ने सबसे बड़ी शिकायत छुट्टा पशुओं से फसलों के नुकसान की बात बताई थी। जिस पर सरकार ने मंजूरी दे दी।
बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आभार व जनता के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी स्टॉकहोल्डर्स का आभार जताया गया।
– यूपी गन्ना आपूर्ति विनिमय और क्रय में बदलाव के प्रस्ताव पर लगी मुहर। कमीशन को हटाकर अंशदान शब्द रख दिया है। इससे टैक्स लाइबिलिटी बढ़ जाती थी। पिछले 2 साल में 1.67 करोड़ रुपये टैक्स में चले गए।
– बैठक में राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 1975 में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही अमेठी में स्थित कॉलेजों को कानपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्घ करने पर सहमति।
– गौ संवर्धन नियमावली में बदलाव किया गया। जिसमें गौ आश्रय स्थल के संचालन की नियमावली बन गई है। इसके लिए कार्पस फंड बनाया जाएगा।
– 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष में शराब के उत्पादन व बिक्री के मूल्य निर्धारण के संबंध में सीएजी की रिपोर्ट विधानमंडल के समक्ष पेश करने के लिए राज्यपाल की सहमति लेने की मंजूरी का प्रस्ताव।
– 2018-19 में प्राविधिक शिक्षा व नागरिक उड्डयन विभाग में एकमुश्त बजट व्यवस्था के अंतर्गत जारी की गई स्वीकृतियों से कैबिनेट को अवगत कराना।
जिला आवंटन केस #68500 : जज साहब प्रकाश पाड़िया जी एवम धर्मेंद्र कुंतल के बीच हुई बातचीत का सार, ऑर्डर जल्द आने की संभावना
*सभी साथियों को नमस्कार*
*जिला आवंटन केस #68500*
साथियों आज पुनः जज साब ( प्रकाश पड़िया जी )
से मुलाकात की गई ।
उनका कहना है कि सभी केस का आर्डर रिलीज कर दिया है
बस आपके केस का रह गया है
आज उनको दिल्ली आईएएस कैडर वाला आर्डर भी दिया गया है
उन्होंने कहाँ छुटियों से पहले आपको आर्डर मिल जाएगा
और उनसे कहा गया कि सर आर्डर समर वेकेशन्स मे फॉलो भी करवा लिया जाएगा
तोह उनका कहना है कि
ठीक है जल्दी ही दे देंगे।।
आशा करता हूँ जल्दी ही सबको शुभ समाचार मिल जाये ।
बाकी जिला आवंटन टीम निरंतर कार्यरत है।।
आपका साथी
*धर्मेन्द्र कुन्तल*
9821441500