नए परीक्षा कैलेंडर घोषित करने की तैयारी में आयोग
Month: May 2019
FATEHPUR : पांच कस्तूरबा विद्यालयों में बढ़ेंगी सुविधाएं, 400 गरीब छात्राओं को पढ़ने, रहने, खाने की मिलेगी मुफ्त सुविधा, कक्षा नौ और दसवीं के एक-एक सेक्शन होंगे संचालित।
तबादला आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने के आसार
प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक का संशोधित परिणाम घोषित
निकायों में जल्द शुरू होगी समूह ‘ग’ खाली पदों पर भर्तियां, 3000 से अधिक पद है खाली, जल संस्थान व नगर निकायों से मांगे प्रस्ताव।
शिक्षक भर्ती में अनियमितता का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
एमडीएम के करोड़ों के घोटाले में बीएसए ऑफिस का बाबू गिरफ्तार, झोलो में बांधकर कर रखे थे नोट
68500 शिक्षक भर्ती : सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा में चंद अंक से फेल अब किये जा रहे पास, ताबड़तोड़ अभ्यर्थी हो रहे उत्तीर्ण
69000 शिक्षक भर्ती विशेष : आज #बेसिक_शिक्षा_निदेशालय जो कि राजपत्रित अवकाश के कारण बन्द रहना था लेकिन विशेष परिस्थितियों / कार्यों के कारण आज खुला था, जाने क्यों : लीगल टीम लखनऊ
*नमस्कार साथियों,*
*आज #बेसिक_शिक्षा_निदेशालय जो कि राजपत्रित अवकाश के कारण बन्द रहना था लेकिन विशेष परिस्थितियों / कार्यों के कारण आज खुला था।*
*#संयुक्त_शिक्षा_निदेशक जी से विस्तृत वार्ता के उपरांत यह पता चला कि सरकार द्वारा 69000 भर्ती के मामले में तैयार की गई स्पेशल अपील का गहन अध्ययन करने के लिए कल (शुक्रवार)को महाधिवक्ता महोदय द्वारा मंगवाया था। अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल अपील का गहन एवं विस्तृत अध्ययन कर लिया गया है तथा यह स्पेशल अपील सोमवार (दिनांक 20-05-2019) को हर परिस्थिति में दाख़िल कर दी जाएगी।।*
*राज्य सरकार द्वारा दाखिल अपील की सुनवाई वृहस्पतिवार (23-05-2019) को हमारे द्वारा दाखिल स्पेशल अपीलों के साथ #माननीय_चीफ_जस्टिस_कोर्ट में होगी।*
*हमारी स्पेशल अपीलों पर अधिवक्ता अमित भदौरिया जी द्वारा दिये गए आब्जेक्शन का रिप्लाई तैयार करा लिया गया है। साथ ही विपक्ष के एक और अधिवक्ता हिमांशु राघव जी द्वारा दाखिल इम्लीडमेन्ट और आब्जेक्शन दोनो का जबाब भी तैयार करा लिया गया है। जिसे सोमवार को कोर्ट में दाखिल करा दिया जाएगा।*
*कल रविवार को सीनियर अधिवक्ता #अनिल_तिवारी_जी और मोस्ट सीनियर अधिवक्ता #S_K_कालिया_सर की सुनवाई पूर्व ब्रीफिंग की जानी है। आप सभी निश्चिन्त रहें , प्रभु श्री सीताराम जी की कृपा रही तो अगली सुनवाई, जो कि 23 मई को #चीफ_जस्टिस_कोर्ट में होनी है, आपको अब तक हुई सुनवाई से बेहतरीन सुनवाई देखने को मिलेगी।*
*आप सब निश्चिन्त रहें एवं ईश्वर से प्रार्थना करें कि सुनवाई अपेक्षानुरूप हो।*
*जय श्री महाकाल..!👏*
*#धन्यवाद।*
*#सर्वेश_प्रताप_सिंह*
*#विकास_वर्मा*
*#सुनील_कुमार*
*और*
*#लीगल_टीम_लखनऊ*
69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क मुद्दा चीफ जस्टिस की कोर्ट में, पढें रणनीति रिजवान टीम की
69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क मुद्दा चीफ जस्टिस की कोर्ट में:-
23 मई को 69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 प्रतिशत पासिंग मार्क के खिलाफ अभियोजित अब तक 15 स्पेशल अपील की सुनवाई नियत हो गई है।
इन सभी स्पेशल अपील की सुनवाई लखनऊ खण्डपीठ, मा0 चीफ जस्टिस की कोर्ट में, मा0चीफ जस्टिस गोविंद माथुर जी एवं मा0 जस्टिस जसप्रीत सिंह जी की डिवीजन बेंच में फ्रेस केस के बाद डेली कॉज में 48 नम्बर पर होगी।
मा0चीफ जस्टिस 23 मई से लखनऊ पीठ में बैठेंगे। चूंकि मामला बड़ा और संवेदनशील है इसलिए ये केस चीफ जस्टिस कोर्ट में लिस्टेड हो गया है।
23 मई के पहले विपक्षी पार्टी को टीम के ऑब्जेक्शन पर अपना रेजॉइंडर फ़ाइल करना है। रेजॉइंडर पर कोर्ट के कंसीडरेशन के आधार पर इन स्पेशल अपील की मेन्टेनबिलिटी तय होगी।
यदि 23 मई के पहले विपक्षी का रेजॉइंडर दाखिल हो गया तो जबरदस्त बहस होने की पूर्ण संभावना है। क्योंकि यही बहस ही 40/45 के विरोधियों की याचिकाओं की स्वीकार्यता/अस्वीकार्यता पर मुहर लगाएगी।
केस अब हार/जीत के अलावा प्रतिष्ठा का भी मुद्दा बन चुका है। इसलिए अब सभी को इसमे जागरूक और सतर्क रहना होगा। टीम अपनी पूरी तैयारी और पूरे पैनल के साथ 23 मई को कोर्ट में आप सभी का सुरक्षा कवच बनकर प्रेजेंट रहेगी। आप अपने हिस्से का सहयोग जारी रखें,हम अपनी कर्तव्यनिष्ठता पर अडिग हैं।
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
(रजि0)
Copied from the social media.