Download Primary teacher Diary Filling August 2021 : भरी हुई शिक्षक डायरी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Download Primary teacher Diary Filling August 2021 : भरी हुई शिक्षक डायरी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

PULKIT SRIVASTAVA CASE :पुलकित श्रीवास्तव केस में पिता ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Pulkit Srivastava Case :पुलकित श्रीवास्तव केस में पिता ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

शिक्षिका को पति पसंद न आया तो शादी के एक माह बाद ही प्रेमी व दोस्त से करवा दिया कत्ल, तीनों आरोपी हैं सहायक शिक्षक

लखनऊ। मड़ियांव में हुई आशुतोष सिंह की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, उसके कत्ल की साजिश नवविवाहिता पत्नी ने ही रची थी। गत जुलाई में ही आशुतोष की शादी हुई थी, मगर पत्नी को वो नापसंद था। इस पर उसने अपने प्रेमी व दोस्त के साथ साजिश रचकर पति की हत्या करा दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल तमंचा व एसयूवी बरामद कर ली है। खास बात ये है कि नवविवाहिता पत्नी, उसका प्रेमी व दोस्त तीनों ही प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं। शनिवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हरदोई के अतरौली निवासी आशुतोष सिंह (27) मड़ियांव के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ थे। मूलरूप से हरदोई के अतरौली थाने के रशरौल गांव निवासी आशुतोष मड़ियांव की इंद्रपुरम कॉलोनी में अपने भाई राजेश, अनुपम और भतीजे विकास सिंह के साथ रहते थे। 23 अगस्त की रात ड्यूटी से लौटने के बाद किसी का फोन आने पर आशुतोष घर से निकले थे। 24 अगस्त की सुबह मड़ियांव में आईआईएम रोड के पास आशुतोष का शव मिला था। पोस्टमार्टम में गोली मारकर आशुतोष की हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने उनके भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की।

सर्विलांस से छानबीन के बाद मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने शनिवार को आशुतोष की पत्नी प्रीति निवासिनी कस्बा संडीला, हरदोई, उसके प्रेमी हेमेंद्र प्रताप यादव और दोस्त सुनील सिंह निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा को गिरफ्तार कर लिया। हेमेंद्र के पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा व खोखा बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रीति संडीला के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षिका है। जबकि हेमेंद्र व सुनील इटावा के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक हैं।
एडीसीपी (उत्तरी) प्राची सिंह के अनुसार, हेमेंद्र ने बताया कि वह 2015 से जनवरी 2021 तक प्रीति के साथ उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय औरास में तैनात था जहां उसका प्रीति से प्रेम प्रसंग हो गया था। फरवरी 2021 में प्रीति का तबादला हरदोई के संडीला में हो गया और हेमेंद्र का इटावा। इसी बीच जुलाई 2021 में प्रीति के घरवालों ने उसकी आशुतोष से शादी कर दी। कुछ दिनों तक प्रीति ने हेमेंद्र से बात करना छोड़ दिया था। प्रीति को पति पसंद नहीं आया तो उसने अपने दोस्त सुनील को इसकी जानकारी दी। सुनील सभी बातें हेमेंद्र को बता देता था। प्रीति को पति पसंद नहीं आया तो वह हेमेंद्र से संडीला में तबादला कराने को कहने लगी। ऐसा न होने पर वह अपना तबादला कराकर इटावा जाने की भी कोशिश करने लगी थी। इसी बीच उसने हेमेंद्र के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। 23 अगस्त को हेमेंद्र ने आशुतोष को फोन कर दवा सप्लाई का बड़ा काम दिलाने के बहाने बुलाकर अपनी एसयूवी में बैठा लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके साथ सुनील भी था। कुछ दूर जाने पर आशुतोष मोबाइल में कुछ देखने लगा तभी हेमेंद्र ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। इसके बाद आशुतोष का शव सड़क किनारे फेंककर दोनों भागने लगे तो गोमती पुल के पास एसयूवी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। घबराकर वह एसयूवी वहीं सड़क किनारे छोड़कर भाग गया था।
लावारिस एसयूवी से कातिल तक पहुंची पुलिस
लखनऊ। एडीसीपी (उत्तरी) ने बताया कि जिस जगह पर आशुतोष की लाश पड़ी मिली, उससे कुछ दूरी पर ही लावारिस ब्रेजा गाड़ी मिली थी। गाड़ी में खून फैला था। नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाकर उसके मोबाइल की लोकेशन खंगाली गई तो वो भी घटना के वक्त मड़ियांव में मिली। इसी नंबर से आशुतोष की पत्नी प्रीति से भी लगातार बातचीत हो रही थी। जिसके चलते वारदात का खुलासा कर पुलिस ने प्रीति, हेमेंद्र व सुनील को दबोच लिया।

शिक्षामित्रों के आकस्मिक अवकाश के संबंध में

शिक्षामित्रों के आकस्मिक अवकाश के संबंध में

स्मार्ट होंगे आंगनबाड़ी केंद्र, बढ़ेंगी सुविधाएं: बच्चों के लिए खास व्यवस्था का प्रविधान

प्रयागराज : आंगनबाड़ी केंद्र जल्द नए स्वरूप में नजर आएंगे। यहां टाइल्स लगाने के अलावा अन्य सुविधाएं बढ़ाने की कवायद चल रही है। साथ ही सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले माह से काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय की ओर से जर्जर और बदहाल सभी 23 ब्लाक के 100 आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प के लिए चिह्न्ति किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची को जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। 14वें वित्त आयोग की धनराशि से 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराया जाएगा। मरम्मत के अलावा ढांचे की मरम्मत, रंगाई, पुताई कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए हैंडवाशिंग यूनिट समेत स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। फोम मैट व सहायिकाओं के लिए फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जाएगा। हालत सुधारने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सहूलियत मिलेगी। डीपीआरओ आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि बदहाल केंद्रों को चिह्न्ति कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके बाद काम भी शुरू कराया जाएगा।

सभी 23 ब्लाक के 100 आंगनबाड़ी केंद्र कायाकल्प के लिए चिह्न्ति पंचायतीराज विभाग की ओर से कराई जाएगी मरम्मत

23 ब्लाक में 100 आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प के लिए चिह्न्ति किया गया है। इनकी मरम्मत के बाद सुविधाएं भी बढ़ाई जानी है।

मनोज कुमार राव, जिला कार्यक्रम अधिकारी

बच्चों के लिए खास व्यवस्था का प्रविधान

आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया जाना है। बच्चों का खास ख्याल रखा गया है। केंद्रों में थ्री डी माडल पेंटिंग, वाल पेंटिंग और बेबी फ्रेंडली शौचालय बनाए जाएंगे ताकि उन्हें सहूलियत हो। शानदार पेंटिंग के जरिए बच्चों को बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराने का उद्देश्य है।

मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला :
ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से हर रविवार सुबह 10 बजे साझा की जाएगी

|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||

ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से *हर रविवार सुबह 10 बजे* साझा की जाएगी। इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।

आप सभी इस नयी श्रृंखला की अनेक गतिविधियों को करने के लिए निम्न लिंक का प्रयोग कर सकते है –
1. प्रेरणा लक्ष्य ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/PrernaLakshyaApp
2. दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/DIKSHA_App
3. प्रेरणा साथी के रजिस्ट्रेशन के लिए – bit.ly/PrernaSaathi

इसके साथ ही *कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज अभ्यास* होगा।

कक्षा 6-8 की क्विज अभ्यास के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें।

इस क्विज को आप सभी बच्चों से *3 सितम्बर 2021 (शुक्रवार)* तक पूरा कराएं।


1. कक्षा 1-2: https://forms.gle/gZEP3tYgHXb9jS8ZA
(*कक्षा 1 और 2* के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संदेश: *क्विज़ पूरा करने के बाद, उत्तर पाने के लिए अंत में दिए गए बटन पर क्लिक करें! अंत में आपको पढ़ने के लिए विशेष गतिविधियां* मिलेंगी।)
2. कक्षा 3-5: https://bit.ly/E-PathshalaQuiz3-5
3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8



तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे, – *घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।*

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

आगरा की दिव्यांग शिक्षिका हिमानी बुंदेला ने केबीसी में जीते एक करोड़

“जीतने वाला कोई अलग काम नहीं करता, वो हर काम को अलग तरीके से करता है…” ये शब्द थे आगरा की दिव्यांग प्रतियोगी हिमानी बुंदेला के, जिन्होंने  हॉट सीट पर अपनी केबीसी यात्रा शुरू की। उत्साही स्वभाव की हिमानी एक शिक्षिका हैं जो प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए गणित की क्लास को एक मजेदार क्लास बनाने में जुटी रहती हैं। वह अपने छात्रों की सबसे पसंदीदा शिक्षिका हैं क्योंकि वह मेंटल मैथ्स को ‘मैथ्स मैजिक’ कहकर सीखने का अनुभव खास बना देती हैं। उनकी केबीसी यात्रा 30 और 31 अगस्त को शुरू होगी, जहां वह शो के होस्त अमिताभ बच्चन को मेंटल मैथ्स की कुछ ट्रिक्स भी सिखाती नजर आएंगी।
साल 2011 में, हिमानी एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की शिकार हो गई थीं, जिसके कारण उनकी दृष्टि धुंधली हो गई। कई ऑपरेशन के बाद भी डॉक्टर उनकी आंखों की रोशनी नहीं बचा सके। एक दर्दनाक अनुभव का सामना करने के बावजूद हिमानी ने अपनी उम्मीदों को गुम नहीं होने दिया और वक्त के साथ, अपनी जिंदगी अपने जुनून के लिए समर्पित कर दी। वो बच्चों को ये सिखा रही हैं और इस बारे में जागरूक बना रही हैं कि विशेष जरूरत वाले लोगों को किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। हिमानी खुश रहने और खुशियां फैलाने में दृढ़ विश्वास रखती हैं। हिमानी ने कहा, “यूं तो जिंदगी सब काट लेते हैं यहां, मगर जिंदगी जियो ऐसी कि मिसाल बन जाए!”

गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में हिमानी बड़े ध्यान से और बहुत सटीकता के साथ प्रश्नों का उत्तर देती नजर आएंगी और अपने उत्साह और सकारात्मक रुख से सभी को आकर्षित करेंगी। एक करोड़ के सवाल का सफलतापूर्वक जवाब देने के बाद वह उसी उत्साह के साथ 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने का प्रयास करती नजर आएंगी।

हिमानी कहती हैं, ” गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आना और अमिताभ बच्चन से मिलना हमेशा से एक सपना रहा है और मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर पाई। उन्होंने  मुझे शो के सेट पर इतना सहज महसूस कराया कि मुझे बिल्कुल भी घबराहट नहीं हुई। दुर्घटना के बाद से मेरा जीवन आसान नहीं रहा है। हममें से बहुतों को, खास तौर पर मेरे माता-पिता, मेरे भाइयों और बहनों को अपनी रोजी रोटी वापस पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। 

आगे उन्होंने कहा कि, ”एक दृष्टिहीन महिला होने के नाते, मुझे उम्मीद है कि केबीसी में मेरा आना, मेरे जैसे लोगों के लिए बहुत-सी आशाएं लेकर आएगा। विशेष जरूरत वाले बहुत-से विद्यार्थियों को स्कूलों और कॉलेजों में तो एडमिशन मिल जाता है, लेकिन सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई कोचिंग अकादमियां नहीं हैं, जो किसी भी प्रकार के दिव्यांग छात्रों को प्रवेश देती हैं। मैंने जो पैसा जीता है, उससे मैं एक कोचिंग अकादमी खोलना चाहती हूं जो ‘दिव्यांग’ बच्चों को सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित करेगी।”

HATHRAS : परिषदीय विद्यालयों में अधिक छात्र संख्या के चलते दो पालियों में चलने वाले विद्यालयों की सूची एवं कार्ययोजना जारी, देखें

HATHRAS : परिषदीय विद्यालयों में अधिक छात्र संख्या के चलते दो पालियों में चलने वाले विद्यालयों की सूची एवं कार्ययोजना जारी, देखें

प्राइमरी की अवकाश तालिका 2021: Primary’s Master Holiday Table 2021

प्राइमरी का मास्टर अवकाश तालिका Primary’s Master Holiday Table

सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 2020-21 के अन्र्तगत संचालित किये जाने वाले 16 ऑनलाइन कोर्स के लिंक क्लिक करें (01.07.2021 से 30.09.2021 तक)