निपुण भारत लक्ष्य – हिंदी भाषा व गणित, निपुण सूची गणित व हिंदी, निपुण भारत तालिका (बाल वाटिका)
निपुण भारत लक्ष्य
निपुण भारत लक्ष्य – हिंदी भाषा व गणित, निपुण सूची गणित व हिंदी, निपुण भारत तालिका (बाल वाटिका)
निपुण भारत लक्ष्य
UPTET Result 2022:
प्राइमरी लेवल पर 38% फ़ीसदी,उच्च प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण,प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित,उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण।
लंबे इंतजार के बाद आखिर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल हुए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट आज 8 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर की सहायता से लॉगिन कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इससे पहले 7 अप्रैल को यूपीटीईटी फाइनल आंसर की जारी की जा चुकी है
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया गया था यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम 25 फरवरी को जारी किए जाने थे, परंतु विधानसभा चुनाव के चलते इन्हें जारी नहीं किया जा सका था अब सरकार से परीक्षा नियामक प्राधिकरण को रिजल्ट जारी करने की अनुमति मिल जाने के बाद यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं यूपीटीईटी रिजल्ट से जुड़ी नई अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.
कितना रहेगा यूपीटीईटी कटऑफ UPTET CUT OFF Marks 2022
https://updeled.gov.in/
UPTET परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास होने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए Cut Off अंक लाने होते हैं. बोर्ड द्वारा Category Wise Cut-Off निर्धारित किया है जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% अंक लाने होंगे, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग तथा SC-ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाने होंगे. बता दें कि UPTET परीक्षा में कुल 150 सवाल 150 नंबर के पूछे गए थे इस हिसाब से UPTET थे परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 82.5 अंक लाने होंगे.
ऐसें चेक करें रिज़ल्ट- How to Check UPTET Result 2022
Step-1 सबसे पहले अधिकारिक website
updeled.gov.in पर जाएँ.
Step-2 होम पेज पर दिए गए UPTET Result सेक्शन पर क्लिक करें
Step-3 इसके बाद अभ्यर्थी अपने रोल नम्बर की सहायता से लॉगिन करें
Step-4 रिज़ल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर लेवें तथा प्रिंट आउट ले लें
इस सूची में म्यूच्यूअल चाहने वालों की डिटेल है आप अपने अनुसार अपना म्यूच्यूअल खोज लें इस फाइल में उन्ही का नाम है जिन्होंने Google form भरा है..
Mutual चाहने वालों की सूची.pdf
UPTET 2021 PRIMARY FINAL ANSWER KEY: यूपीटीईटी की फाइनल आंसर की प्राथमिक स्तर
PDF file DOWNLOAD Link👇
UPTET 2021 UPRI Ans Key: यूपीटीईटी फाइनल आंसर की उच्च प्राथमिक स्तर
PDF File Download Link 👇
बांदा जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आपूर्ति किए गए 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के घटिया फर्नीचर घोटाले में जांच के लिए डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आपूर्तिकर्ता फर्म को 15 दिन के अंदर घटिया फर्नीचर न बदलने पर काली सूची में डालने और एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
जनपद के 494 उच्च प्राथ स्कूलों में 14.957 डेस्क बेच / फर्नीचर की आपूर्ति की गई है। इसके लिए शासन ने 7 करोड़ 11 लाख 95 हजार 530 रुपये जारी किए हैं। प्रत्येक डेस्क की कीमत 4760 रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है। फर्नीचर की आपूर्ति सीतापुर की एक फर्म को सौंपी गई है। फर्म जो फर्नीचर स्कूलों को आपूर्ति किया है यह इतना घटिया है कि उठाने धरने में ही टूट रहा है।
30 मार्च (बुधवार) को प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला यूनिट ने जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए व अन्य अधिकारियों की शिकायती पत्र देकर घटिया फर्नीचर आपूर्ति की गैर विभागीय अधिकारियों से जांच कराने की मांग की थी।
डीएम अनुराग पटेल ने घटिया फर्नीचर संबंधी अमर उजाला में छपी खबर का हवाला देकर जारी आदेश में इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति के सदस्यों में डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आईटीआई अनुदेशक (काष्ठ) नरेंद्र प्रजापति शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर जांच करके अपनी विस्तृत संयुक्त जांच रिपोर्ट उन्हें पेश करें।
उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने फर्नीचर आपूर्ति करने वाली सीतापुर की फर्म को जारी आदेश में कहा है कि 15 अप्रैल तक सभी अति/खराब फर्नीचर बदलना सुनिश्चित करें वरना उच्चाधिकारियों को सूचित करके फर्म को काली सूची में डालकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बीएसए ने फर्म को इस बात के लिए भी लताड़ा है कि फर्नीचर बदलने के बारे में पहले भी आदेश दिए गए थे लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। बीएसए ने सभी खंड शिक्ष कारियों को निर्देश दिए हैं. कि अपने क्षेत्र के स्कूलों में क्षतिग्रस्त या खराबडेस्क मैच की सूची दो दिन में उपलब्ध कराएं।
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp