प्रदेश में विशिष्ट बीटीसी 2007,2008 बैच के दिव्यांग अभ्यर्थी मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नामावर सूची

प्रदेश में विशिष्ट बीटीसी 2007,2008 बैच के दिव्यांग अभ्यर्थी जिनकी जांच होनी है।

यूपी के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों का अनुपात का आकलन आया सामने,देखें विस्तृत में👇

यूपी के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों का अनुपात का आकलन

बेसिक शिक्षा विभाग:- ग्रीष्मावकाश में विद्यालय से समरसेबल हुआ चोरी, प्रधानाचार्य के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु नोटिस हुई जारी, देखें पूरा आदेश

बेसिक शिक्षा विभाग:- ग्रीष्मावकाश में विद्यालय से समरसेबल हुआ चोरी, प्रधानाचार्य के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु नोटिस हुई जारी, देखें पूरा आदेश

जिले में ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षकों को विभागीय/गैर-शैक्षणिक कार्य हेतु बाध्य ‘न’ किए जाने के संबंध में, देखें आदेश

जिले में ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षकों को विभागीय/गैर-शैक्षणिक कार्य हेतु बाध्य ‘न’ किए जाने के संबंध में, देखें आदेश

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर, इस तारीख तक आएगा 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं का परिणाम

UP Board Result 2022 Date, यूपी 10वीं और 12वीं परिणाम: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट 2022 जल्द जारी हो सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार 47 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को है. यूपी शिक्षा परिषद की तरफ से राज्य में आयोजित हुए दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को अब कभी भी जारी किया जा सकता है.

बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूल्‍यांकन प्रक्रिया खत्‍म हो चुकी है तथा मार्क्‍स अपलोडिंग का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जून, 2022 के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि यूपी बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख एवं समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

UP Board Result 2022 Date: कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट

माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड आज कल में रिजल्ट जारी करने की तारीख का घोषणा कर सकता है. छात्र परिणाम से सबंधित जरूरी अपडेट हेतु वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड जून के पहले सप्ताह में परिणाम (UP Board Results 2022) की घोषणा कर सकता है.

UP Board Result 2022 Kab Aayega: रिजल्ट जल्द ही जारी होगा

जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी करने वाला है. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होंगे. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए इस साल करीब-करीब 28 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. बता दें मात्र 25 लाख छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे थे.

UP Board 10th Result 2022: ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करे

सभी छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in एवं results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

UP Board 10th, 12th Result 2022: कब, कहां और कैसे चेक करें?

स्टेप 1. बता दें छात्र सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2. छात्र होमपेज पर जाकर UP Board 10th Result 2022 या UP Board 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3. छात्रों को सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करने के बाद फिर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा.

स्टेप 4. छात्र इसके बाद अपना रिजल्ट एवं विभिन्न विषयों के प्राप्तांक स्क्रीन पर देख सकेंगे.

स्टेप 5. छात्रों को इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर लेनी चाहिए.

Nishtha FLN (3.0) Module-01 to 12 Re-launch – निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-01 से 12 तक की लिंक पुनः जारी,एक क्लिक में करे Join.

निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
All 12 Module Re-Launch

Start Date : 01 April 2022
End Date: 31 May 2022

सभी छूटे/अपूर्ण प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से पूर्ण करें।

BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 15 october 2021 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।

इसी क्रम मे 01 April 2022 से 31 May2022 तक सभी 12 मॉड्यूल्स दोबारा Live किए जा रहें हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी छूटे शिक्षकों को जोड़ना सहुनिश्चित करें |

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

Module 1 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350640194554265614601


Module 2 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641683132416013617

Module 3 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641683132416013617

Module 4 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641842424217614645


Module 5 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641981415424014671


Module 6 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350642535915520014698


Module 7

https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350702635927961615919

Module 8 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703000687411215162


Module 9 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703152697344015981


Module 10

https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703348822016015186

Module 11 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350708011082547216390


Module 12

https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703496709734416030

Yogi Government Budget : ये है योगी 2.0 के 21 बडे़ बजट का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Yogi Government Budget: यूपी विधानसभा में आज वित्‍त मंत्री सुरेख खन्‍ना ने 2022-23 का बजट पेश किया। 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए के यह बजट यूपी के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। ये हैं बजट के 21 बड़े ऐलान-

योगी 2.0 सरकार ने अपने पहले बजट में गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रोल चलाने के अलावा उज्‍जवला योजना के लाभार्थियों को साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है।

2 मुफ्त सिलेंडर, गोरखपुर-वाराणसी में मेट्रो, बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर; ये हैं योगी 2.0 के बजट के 21 बड़े ऐलान



बजट के 21 बड़े ऐलान

1-प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 एलपीजी सिलेंडर नि:शुल्‍क मिलेंगे।

2-इसके साथ ही पात्र गृहस्‍थी और अंत्‍योदय राशन कार्ड धारकों को फ्री खाद्यान्‍न, साबुत चना, रीफाइंड सोयाबीन ऑयल और आयोडीन नमक मिलेगा। इसके लिए बजट में 6571 करोड़ 13 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।

3-कल्‍याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्‍नति योजना लाई गई है। इसके तहत गांवों में सड़कों पर सोलर लाइट लगाई जाएंगी।

4-बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा।

5-अयोध्‍या में सूर्यकुंड के विकास के लिए 140 करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था का प्रस्‍ताव किया गया है।

6-वाराणसी और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए, कानपुर मेट्रो रेल को 737 करोड़, आगरा मेट्रो को 597 करोड़, दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़ का प्रस्‍ताव किया गया है।

7-यूपी सरकार ने वनटांगिया और मुसहर आवास के लिए इस बार के बजट में 508 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

8-सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्‍ट्रानिक्‍स उद्योग नीति के तहत 5 वर्षों में 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश और 4 लाख व्‍यक्तियों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्‍य रखा गया है।

9-यूपी के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के मकसद से 5 वर्षों में 2 करोड़ स्‍मार्ट फोन या टैबलेट बांटने का लक्ष्‍य है।

10-वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम की स्‍थापना के लिए जमीन क्रय के लिए 95 करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था का प्रस्‍ताव किया गया है।

11-प्रदेश के युवा अधिवक्‍ताओं को काम के शुरुआत तीन वर्षों तक किताब और पत्रिका आदि खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

12-लखनऊ, गोरखपुर ओर बदायूं में 3 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जाएगा।

13-मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा।

14-सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में 523 करोड़ 34 लाख रुपए की व्‍यवस्‍था का प्रस्‍ताव किया गया है।
15-मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्‍सप्रेस वे के लिए 695 करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था का प्रस्‍ताव किया गया है।

16-अगले एक साल में 15 हजार सोलर पंपों की स्‍थापना कराई जाएगी।

17-वित्‍तीय वर्ष 2022-23 में 60.20 लाख कुंतल बीजों का वितरण किए जाने का प्रस्‍ताव है।

18-वृद्धावस्‍था पेंशन योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि बढ़ा दी गई है। इसे 1000-1000 रुपए कर दिया गया है।

19-प्रदेश के दुग्‍ध उत्‍पादकों के लिए नंद बाबा पुरस्‍कार शुरू किया जाएगा। मथुरा में 3 हजार लीटर क्षमता का नया डेयरी प्‍लांट लगेगा। अयोध्‍या में सीपेट केंद्र बनाने के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

20-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्‍य) के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्‍क और अन्‍य ग्रामीण परिवारों को 50 रुपए की 10 मासिक किश्‍तों में बिजली कनेक्‍शन दिया जाएगा।

21-75 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर की स्‍थापना होगी।

TGT-PGT: टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती का नया विज्ञापन जून में

टीजीटी-पीजीटी का विज्ञापन जून में-

उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष से मिले प्रतियोगी छात्र,मिला आश्वासन:

प्रयागराज:- उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी का नया विज्ञापन जून में आएगा। मंगलवार को प्रतियोगी मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल को चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है। प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने मांग रखी कि टीजीटी-पीजीटी में अधिकतम पदों पर भर्ती निकाली जाए। साथ ही विभिन्न भर्तियों में बचे हुए चयनितों का जल्द से जल्द समायोजन किया जाए।

प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का दावा है,चयन बोर्ड अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है की नया विज्ञापन जून माह में आएगा। अधियाचन में जो सीटे बढे गी उनको इसी विज्ञापन में समाहित किया जाएगा। संस्कृत विद्यालयों में सहायक अध्यापकों एवं प्राधानाध्यापक की भर्ती को लेकर प्रस्ताव शासन में भेज दिया गया है।इसका अनुमोदन होते ही भर्ती शुरू की जाएगी।कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती पर अध्यक्ष जी ने बताया अभी तक एक भी अधियाचन नही मिला है।अधियाचन मिलते ही भर्ती शुरू की जाएगी। साथ ही विज्ञापन 2016 एवं विज्ञापन 2021 की प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश मिलने पर चयन बोर्ड द्वारा काउंसिल के तहत नियुक्ति देने पर विचार किया जा सकता है। प्रतिनिधि मण्डल में कृपा शंकर निरंकारी,उदय यादव, राजेश कुमार, रमेश कुमार, अनुराग ,अमित यादव शामिल रहे।

विधानसभा में परिषदीय स्कूल के बच्चों के डीबीटी – यूनिफार्म और मिड डे मील को कनवर्जन कास्ट को लेकर सवालों पर छिड़ी बहस, पढ़िए पूरा मामला

विधानसभा में परिषदीय स्कूल के बच्चों के डीबीटी – यूनिफार्म और मिड डे मील को कनवर्जन कास्ट को लेकर सवालों पर छिड़ी बहस, पढ़िए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश विधान सभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में इस बात को लेकर बहस हुई कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों की यूनिफार्म में नाप ज्यादा जरूरी है या कपड़े की गुणवत्ता। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अभिभावकों की मांग थी कि यदि वे खुद यूनिफार्म खरीद सकेंगे तो नाप सही होगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने पूछा कि सरकार वह दुकान बता दे जहां से 1100 रुपये में बच्चों के लिए यह सारा सामान मिल जाएगा।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा के विरेन्द्र कुमार यादव के सवाल पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों के हर बच्चे को प्रत्येक शैक्षिक सत्र में दो जोड़ी यूनिफार्म, एक जोड़ी जूता व दो जोड़ी मोजे, एक स्वेटर और एक स्कूल बैग देने के लिए अभिभावक के खाते में 1100 रुपये दिए जाते हैं। सत्र 2021-22 में इसके लिए 1852.52 करोड़ रुपये की धनराशि जारी हुई थी जिसमें से 1695.05 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए हैं।


संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पहले जो सिली-सिलाई यूनिफार्म मिलती थी, उसमें बच्चों को उनकी नाप के कपड़े नहीं मिल पाते थे। अभिभावकों की मांग थी कि यदि वे खुद यूनिफार्म खरीद सकेंगे तो नाप सही होगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और सपा के लालजी वर्मा ने पूछा कि सरकार वह दुकान बता दे जहां से 1100 रुपये में बच्चों के लिए यह सारा सामान मिल जाएगा।


सुरेश खन्ना ने कहा कि मिल जाएगा बशर्ते यूनिफार्म के लिए 1000 रुपये प्रति मीटर वाला कपड़ा न लिया जाए। इस पर अखिलेश ने कहा कि कपड़े की गुणवत्ता से ही यूनिफार्म की कीमत बढ़ती है। डबल इंजन की सरकार को बच्चों को 1000 रुपये प्रति मीटर वाला कपड़ा देना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि गुणवत्ता पहले देखी जाए या नाप? जवाब में खन्ना ने कहा कि नाप पहले जरूरी है, गुणवत्ता बाद में।


महंगाई बढ़ी तो मिड-डे मील का लागत मूल्य क्यों नहीं : राष्ट्रीय लोक दल के प्रसन्न कुमार ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई के सापेक्ष बच्चों को स्कूल में दिये जाने वाले मिड-डे मील के लागत मूल्य में पिछले दो वर्षों के दौरान वृद्धि न किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि महंगाई को देखते हुए कम लागत मूल्य में भोजन की पौष्टिकता कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि समय-समय पर मिड-डे मील की परिवर्तन लागत में वृद्धि होती रही है। बच्चों को निर्धारित मेन्यू के तहत भोजन दिया जाता है जिसकी पौष्टिकता भी सुनिश्चित की जाती है। उनके जवाब से असंतुष्ट प्रसन्न कुमार ने कहा कि क्या जहर खिला देंगे बच्चों को?

IGNOU : जुलाई सत्र के लिए 30 जून तक करें दोबारा पंजीकरण

IGNOU : जुलाई सत्र के लिए 30 जून तक करें दोबारा पंजीकरण


नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत जुलाई सत्र में दाखिले के लिए उम्मीदवार 30 जून तक दोबारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्नातक, स्नातकोत्तर प्रोग्राम के सभी छात्रों को पंजीकरण करना अनिवार्य है। इग्नू में दोबारा जुलाई सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन समर्थ पोर्टल पर लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा

विश्वविद्यालय प्रशासन मुताबिक, इग्नू में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में विभिन्न डिग्री प्रोग्राम में अगले सेमेस्टर में दाखिले के सभी छात्रों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है। इसलिए विश्वविद्यालय में पहले से विभिन्न डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहे छात्र दोबारा रजिस्ट्रेशन 30 जून तक कर लें।


सबसे पहले समर्थ पोर्टल पर https://ignou.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद छात्र दोबारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। पोर्टल पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा। यहां छात्र को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखना होगा। इसी पर विश्वविद्यालय के जरूरी जानकारियां भेजी जाएंगी। यदि छात्र ने पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रखा होगा तो उसे अपना नाम और पासवर्ड डालकर ओपन करना होगा। इसके बाद छात्र को अपना कोर्स, डिग्री नाम या प्रोग्राम चुनना होगा।