परिवार सर्वेक्षण (ONLINE) हेतु इस समूह के शिक्षक साथियों के सहयोगार्थ..

परिवार सर्वेक्षण (ONLINE) हेतु इस समूह के शिक्षक साथियों के सहयोगार्थ..
(स्वानुभव पर आधारित)

1- इसके लिए prernaup.in पर *टीचर्स लॉगिन के बाद* लेफ्ट साइड में नीचे से तीसरा विकल्प *सर्वेक्षण परिवार हेतु प्रारूप क्लिक करना पड़ेगा उसके बाद *सर्वे हेतु मुखिया जोड़ें..

2- कोशिश करें कि हेडमास्टर/इंचार्ज की आईडी से पोर्टल (prernaup.in) पर लॉगिन करके डाटा फीडिंग करें..

3- ऑनलाइन फीडिंग में मुखिया का राशन कार्ड अनिवार्य नहीं, अगर नहीं उपलब्ध तो इसे छोड़ भी सकते.. राशन कार्ड के प्रकार में APL सेलेक्ट करके।

4- मुखिया का मोबाइल नंबर अनिवार्य है बाकी सदस्यों का ऑप्शनल, अगर नहीं उपलब्ध तो इसे छोड़ भी सकते..

5- 6-14 आयुवर्ग के परिवार के सदस्यों में अगर अध्ययनरत हैं तो उनके कालम में *विद्यालय का नाम लिखना अनिवार्य* है, *यूडाइस ऑप्शनल है..* न उपलब्ध होने पर इसे खाली छोड़ देने भी परिवार का डाटा सबमिट हो जाता।

6- 14 वर्ष से कम आयु वाले में *विद्यालय में नामांकित* कालम में *नहीं* चुनने पर आगे के सारे विकल्प (कक्षा, विद्यालय, यूडाइस इत्यादि) बंद हो जाते।
(0 से 3-4 वर्ष के बच्चों के लिए)

7- परिवार सदस्यों के नाम वाले कालम कुछ ज्यादा ही छोटे बनाये गए हैं, कॉपी पेस्ट का विकल्प भी काम नहीं करता.. सब कुछ टाइप ही करना पड़ेगा.. 😄
इसके लिए *क्रोम ब्राउजर को मोबाइल मोड में ही रखें* आसानी होगी.. डेस्कटॉप मोड ज्यादा दिक्कत करता।

नोट: कोशिश करें कि ऑफ़लाइन सर्वे में आधार के हिसाब से ही उम्र डाले।
और सर्वे रजिस्टर मे नाम के बाद कालम मे पर्याप्त जगह रहती है तो अगर संभव हो तो उसी मे सभी सदस्यों के आधार भी नोट कर लें* समय श्रम उतना ही लगेगा। उम्र भी दिन माह वर्ष पूरा लिखें।
इससे फायदा उस विद्यालय के आंगनवाड़ी कार्यकर्ती , anm और स्कूल के टीचर्स के लिए समय समय पर हर साल बीसियो डाटा फीडिंग वाले सूचनाओ के लिए पचासो वर्ष तक तो काम मे आ ही आएगा। 😂

जो सर्वे कर चुके है वो इस मैसेज को ignore करें या चाहे तो इच्छानुसार प्रयास कर लें। 👆

राशन कार्ड डिटेल और भारत के किसी भी स्कूल के यूडायस और उसकी अन्य सामान्य सूचना के लिए

https://basicshikshak.com

पर जाकर जानकारी ले सकते है।

*सूचना आंगनवाड़ी और शिक्षक हित मे प्रेषित।* 🚩
धन्यवाद.. 🙏

समग्र शिक्षा- उपभोग प्रमाण पत्र (ACR) निर्माणकार्य/ कम्पोजिट ग्रांट कार्य एवं अन्य मदों का उपभोग कार्य का प्रमाण पत्र

समग्र शिक्षा- उपभोग प्रमाणपत्र (ACR) निर्माण कार्य

कम्पोजिट ग्रांट एवं अन्य मदों का उपभोग

DBT : किसी मुखिया का राशन कार्ड न होने पर dbt से कैसे अपडेट करें

NewsDBT : किसी मुखिया का राशन कार्ड न होने पर dbt से कैसे अपडेट करें

प्रेरणा वेबसाइट से किसी मुखिया का राशन कार्ड न होने पर dbt से कैसे अपडेट करें

प्रेरणा वेबसाइट से किसी मुखिया का राशन कार्ड न होने पर dbt से कैसे अपडेट करें

प्रेरणा वेबसाइट से..किसी मुखिया का राशन कार्ड न होने पर dbt से कैसे अपडेट करें

UP Teachers Transfer: आज से शुरू होगी टीचर्स के तबादले की प्रक्रिया, 3 मई तक लिस्ट की जा सकेगी अपडेट

 

UP Teachers Transfer: आज से शुरू होगी टीचर्स के तबादले की प्रक्रिया, 3 मई तक लिस्ट की जा सकेगी अपडेट

UP Teachers Transfer: लंबे समय से अपने तबादले के इंतजार में बैठे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीचर्स के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही है.

 

 

UP Teachers Transfer News: लंबे समय से अपने तबादले के इंतजार में बैठे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं. शुक्रवार से टीचर्स के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, 3 मई तक शिक्षकों की सूचना अपडेट की जाएगी. हांलाकि बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से अध्यापकों में संदेह की स्थिती बनी हुई है.

शिक्षकों का कहना है जहां एक तरफ तो आज से जिले के अंदर तबादले से जुड़ी प्रक्रिया शुरू होनी है, वहीं दूसरी तरफ विभाग ने शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट करने के लिए 3 मई की तिथि तय कर दी है. बेसिक शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार, 1 से 8 मई तक शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड विवरण में कमी होने पर आपत्ति दर्ज कराएंगे और बीएसए 16 मई तक इन आपत्तियों का निस्तारण करेंगे. इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग 22 मई को उन विद्यालयों की सूची जारी करेगी, जहां अधिक और कम शिक्षक कार्यरत हैं. इसके बाद 23 मई से सभी शिक्षक अपने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

 

हाल में जारी आदेश में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि स्थानांतरण प्रक्रिया में मानव संपदा पोर्टल पर अंकित विवरण का प्रयोग किया जाना है. किंतु जिला स्तर पर विवरण में काफी कमियां देखी गई हैं, जिनमें शिक्षकों के पदनाम गलत हैं साथ ही उनके मोबाइल नंबर एक से अधिक बार अंकित है. इतना ही नहीं, शिक्षक का विषय वर्ग विवरण अंकित नहीं है. इसके अलावा शिक्षकों द्वारा या तो उनका जेंडर गलत लिखा गया है या फिर भरा ही नहीं गया है. ऐसे में सभी बीएसए इस डाटा का परीक्षण कर उसकी कमियां ठीक कर इसे तीन मई तक अपडेट करें.

वहीं शिक्षकों ने शिक्षा विभाग  के ऐसे रवैये पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि एक तरफ वरिष्ठता तय करने को लेकर कई बार आदेश संशोधित किया गया है. वहीं अब जिले के अंदर तबादला को लेकर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रक्रिया शुरू होनी है तो उससे पहले जानबूझ कर शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं. उनका कहना है कि विभाग जान बूझकर तबादले की प्रक्रिया को पूरा नहीं कराना चाहता है.

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम School Readiness Activities विद्याप्रवेश सप्ताह-2,दिवस -5 दिनाँक 29-04-2023

निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम School Readiness Activities

विद्याप्रवेश सप्ताह-2,दिवस -5 दिनाँक 29-04-2023

🔴बाल वाटिका और कक्षा 1

🌄मॉर्निंग सर्कल टाइम (30 मिनट)
प्रार्थना,स्वागत, स्वस्थता जांच,शारीरिक गतिविधियां व बातचीत https://youtu.be/ADJe8OSQtdM

⚽स्वतन्त्र खेल(30 मिनट) https://youtu.be/Lg9Xln0pD4o

📘भाषा तथा साक्षरता कौशल गतिविधि(30-35 मिनट) मौखिक कहानी सुनाना https://youtu.be/SSpUee4eGzI
किताबे उलटने पलटने के मौके देना
https://youtu.be/jqUBqOhG4qM
चित्रों को देख कर कहानी का अनुमान लगाना
https://youtu.be/mmxIfGG-dI0

🎨कला सम्बन्धी गतिविधि :पहले सुनाई गई कहानी/कविता पर चित्र बनाना( 30 मिनट)
📊ईवीएस/गणित/वैज्ञानिक सोच (30 मिनट)
क्या गायब है? 7-8 वस्तुओं को लेकर
⚽बाहरी खेल : सुरंग पार करने का खेल(30 मिनट)

🛑गुड बाय सर्कल टाइम (30 मिनट) :मुझे गुस्सा कब आता है और क्यों? https://youtu.be/aHqJc4C-cro

🔴कक्षा 2

भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से


🎯कालांश 1-मौखिक भाषा विकास-मौखिक कहानी सुनाना*
*किसलय पाठ 13 किसान की चतुराई
https://youtu.be/fekgSB-rwlA
कविता https://youtu.be/G7pmoiGS-AA

लेखन कार्य-कहानी के आधार पर चित्र बनाना

🎯कालांश-2-डिकोडिंग-तुकांत शब्द पहचानना व बनाना
कविता https://youtu.be/nCz_FvZbEUQ

लेखन कार्य-कार्यपुस्तिका पाठ 11
🎯कालांश 3-पठन-शब्दों को आकृति के रूप में पढ़ना – मेरी कक्षा https://youtu.be/n_UkHL1xnZA
कविता https://youtu.be/HowGjqITqJQ

🛑गणित
🎯कालांश 1 व 2 – तीनो शिक्षण योजनाओं का साप्ताहिक समेकन
https://youtu.be/N4JugGUCbhM
https://youtu.be/flzcuGjk-Pg
https://youtu.be/M5iGYoRYYQk

🎯कालांश 3-साप्ताहिक आकलन
अभ्यास पत्रक “मैने सीख लिया

🔴कक्षा 3

भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से
🎯कालांश 1-मौखिक भाषा विकास-मौखिक कहानी सुनाना व प्रश्न पूछना
पंखुड़ी पाठ 2 मुर्गा और
https://youtu.be/gJAbLjsJYYY
कविता https://youtu.be/0F1iSE0SVMk

लेखन कार्य-कहानी के आधार पर चित्र बनाना

🎯कालांश-2-डिकोडिंग-तुकांत शब्दो पर कार्य
गतिविधि-लड़ी बनाओ
कविता https://youtu.be/USh2K_BnKbI
लेखन कार्य-कार्यपुस्तिका पाठ 11

🎯कालांश 3-पठन-गतिविधि-मेरी कक्षा https://youtu.be/n_UkHL1xnZA
कविता https://youtu.be/S9ax4iNOVto
*🛑गणित*
*🎯कालांश 1 व 2 – तीनो शिक्षण योजनाओं का साप्ताहिक समेकन*
https://youtu.be/HduCffzCEfE
https://youtu.be/qmesvy_MSHw

🎯कालांश 3-साप्ताहिक आकलन
अभ्यास पत्रक “मैने सीख लिया

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5

🔷दिनांक 29अप्रैल 2023 सप्ताह 02 दिवस 5*

🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा

🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)
मेढ़क कूद
🕰️बातचीत (10 मिनट) मेला विषय पर बातचीत
https://youtu.be/xn4gS1uhNOU
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
हाव भाव से कहानी सुनाना व बच्चों से सुनना
https://youtu.be/A97OhngN-DY
🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)
ध्वनियों को एक साथ बोलना व पहली ध्वनि बताना
कविता https://youtu.be/wzeP8WZOiv4
🕰️लेखन (10 मिनट)

अपनी पसंद का चित्र बनाना

📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट)* खेल गतिविधि-दायां बायां की समझ
https://youtu.be/UePcVpza-gI
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट)
बच्चों की संख्या पर बातचीत
https://youtu.be/OXT0pZeKppI
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)nपत्तों को गिन कर संख्या चार्ट में ढूंढना
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) https://youtu.be/XuhIg7iY_Io
एक अंकीय घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत व 1सवाल को मूर्त वस्तुओं द्वारा हल करना

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5

दिनांक 29अप्रैल 2023 सप्ताह 02 दिवस 5

🔘एडवांस ग्रुप📋भाषा

सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* दीक्षा पोर्टल से गतिविधि दिखा कर करवाना
🕰️बातचीत(15 मिनट) मेला विषय पर बातचीत
https://youtu.be/ygxr2wwO_Ig

🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
कहानी पर प्रश्न तैयार करवाना
https://youtu.be/81UzKvCG-Ao

🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)
शब्दों से वाक्य बनवाना
🕰️लेखन (15 मिनट)बाजार विषय पर बच्चो द्वारा बोले गए शब्दों को कॉपी में लिखवाना

https://youtu.be/8HH3UuNVBgI

📊गणित

गणितीय बातचीत ( 20 मिनट)
मौखिक रूप से जोड़ की संक्रिया पर बातचीत
https://youtu.be/Cjep4g9-r7I
संख्या पहचान (15 मिनट)
4 अंक बोर्ड पर लिख कर उनसे बनने वाली 2 अंकों की संख्या लिखवाए
⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट) https://youtu.be/u4TShZCxM0U
घटाव के 3 सवालों की पर्चियां दें व मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करने को कहें
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)
आयत और वर्ग बोर्ड पर बनाकर अंतर पूछें

निम्नलिखित जनपदों अंतिम वरिष्ठता सूची आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को एक बार फिर अपलोड

निम्नलिखित जनपदों की वरिष्ठता सूची आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को एक बार फिर अपलोड

1.अलीगढ़
2.अम्बेडकरनगर
3.अमेठी
4.बलिया
5.बरेली
6.देवरिया
7.फतेहपुर
8.गौतमबुद्धनगर
9.हमीरपुर
10.हापुड़
11.हाथरस
12.झांसी
13.लखीमपुर खीरी
14.लखनऊ
15.मऊ
16.मुजफ्फरनगर
17.रामपुर
18.सहारनपुर
19.शाहजहांपुर
20.उनाव

👇👇👇

https://basicparishad.upsdc.gov.in/SeniortyList.aspx

 

अब ट्रांसफर/ समायोजन/ म्यूच्यूअल स्थानांतरण 03 मई के बाद।

अब ट्रांसफर/ समायोजन/ म्यूच्यूअल स्थानांतरण 03 मई के बाद।

शिक्षक संदर्शिका और कार्यपुस्तिका उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल पीडीएफ / Teacher’s Guide and Workbook Upper Primary School PDF👇

शिक्षक संदर्शिका और कार्यपुस्तिका उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल पीडीएफ / Teacher’s Guide and Workbook Upper Primary School PDF👇

शिक्षक संदर्शिका और कार्यपुस्तिका प्राइमरी स्कूल पीडीएफ / Teacher’s Guide and Workbook Primary School PDF👇

Download link 🖇️👆

Download link 🖇️👆

Download link 🔗👆

 

PRIMARY SCHOOL 

🛑 शिक्षक संदर्शिका और कार्यपुस्तिका प्राइमरी स्कूल पीडीएफ / Teacher’s Guide and Workbook Primary School PDF👇

https://basicshikshak.com/teachers-guide-and-workbook-primary-school/

USER MANNUAL DBT APP – DBT एप्प में जोड़े गए नये ऑप्शन को देखने हेतु यूजर मैन्युअल

USER MANUAL ADHAR DBT APP👇 DBT एप्प में जोड़े गए नये ऑप्शन को देखने हेतु यूजर मैन्युअल DownloadPDF file 👆

 

Prerna DBT App New Version 1.0.0.33 Launched / प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन Download या Update करे