निपुण भारत मिशन/चहक कार्यक्रम School Readiness Activities
विद्याप्रवेश सप्ताह-2,दिवस -5 दिनाँक 29-04-2023
🔴बाल वाटिका और कक्षा 1
🌄मॉर्निंग सर्कल टाइम (30 मिनट)
प्रार्थना,स्वागत, स्वस्थता जांच,शारीरिक गतिविधियां व बातचीत https://youtu.be/ADJe8OSQtdM
⚽स्वतन्त्र खेल(30 मिनट) https://youtu.be/Lg9Xln0pD4o
📘भाषा तथा साक्षरता कौशल गतिविधि(30-35 मिनट) मौखिक कहानी सुनाना https://youtu.be/SSpUee4eGzI
किताबे उलटने पलटने के मौके देना
https://youtu.be/jqUBqOhG4qM
चित्रों को देख कर कहानी का अनुमान लगाना
https://youtu.be/mmxIfGG-dI0
🎨कला सम्बन्धी गतिविधि :पहले सुनाई गई कहानी/कविता पर चित्र बनाना( 30 मिनट)
📊ईवीएस/गणित/वैज्ञानिक सोच (30 मिनट)
क्या गायब है? 7-8 वस्तुओं को लेकर
⚽बाहरी खेल : सुरंग पार करने का खेल(30 मिनट)
🛑गुड बाय सर्कल टाइम (30 मिनट) :मुझे गुस्सा कब आता है और क्यों? https://youtu.be/aHqJc4C-cro
🔴कक्षा 2
भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से
🎯कालांश 1-मौखिक भाषा विकास-मौखिक कहानी सुनाना*
*किसलय पाठ 13 किसान की चतुराई
https://youtu.be/fekgSB-rwlA
कविता https://youtu.be/G7pmoiGS-AA
लेखन कार्य-कहानी के आधार पर चित्र बनाना
🎯कालांश-2-डिकोडिंग-तुकांत शब्द पहचानना व बनाना
कविता https://youtu.be/nCz_FvZbEUQ
लेखन कार्य-कार्यपुस्तिका पाठ 11
🎯कालांश 3-पठन-शब्दों को आकृति के रूप में पढ़ना – मेरी कक्षा https://youtu.be/n_UkHL1xnZA
कविता https://youtu.be/HowGjqITqJQ
🛑गणित
🎯कालांश 1 व 2 – तीनो शिक्षण योजनाओं का साप्ताहिक समेकन
https://youtu.be/N4JugGUCbhM
https://youtu.be/flzcuGjk-Pg
https://youtu.be/M5iGYoRYYQk
🎯कालांश 3-साप्ताहिक आकलन
अभ्यास पत्रक “मैने सीख लिया
🔴कक्षा 3
भाषा-कार्य योजना: साप्ताहिक शिक्षक संदर्शिका व कार्यपुस्तिका से
🎯कालांश 1-मौखिक भाषा विकास-मौखिक कहानी सुनाना व प्रश्न पूछना
पंखुड़ी पाठ 2 मुर्गा और
https://youtu.be/gJAbLjsJYYY
कविता https://youtu.be/0F1iSE0SVMk
लेखन कार्य-कहानी के आधार पर चित्र बनाना
🎯कालांश-2-डिकोडिंग-तुकांत शब्दो पर कार्य
गतिविधि-लड़ी बनाओ
कविता https://youtu.be/USh2K_BnKbI
लेखन कार्य-कार्यपुस्तिका पाठ 11
🎯कालांश 3-पठन-गतिविधि-मेरी कक्षा https://youtu.be/n_UkHL1xnZA
कविता https://youtu.be/S9ax4iNOVto
*🛑गणित*
*🎯कालांश 1 व 2 – तीनो शिक्षण योजनाओं का साप्ताहिक समेकन*
https://youtu.be/HduCffzCEfE
https://youtu.be/qmesvy_MSHw
🎯कालांश 3-साप्ताहिक आकलन
अभ्यास पत्रक “मैने सीख लिया
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 29अप्रैल 2023 सप्ताह 02 दिवस 5*
🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)
मेढ़क कूद
🕰️बातचीत (10 मिनट) मेला विषय पर बातचीत
https://youtu.be/xn4gS1uhNOU
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
हाव भाव से कहानी सुनाना व बच्चों से सुनना
https://youtu.be/A97OhngN-DY
🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)
ध्वनियों को एक साथ बोलना व पहली ध्वनि बताना
कविता https://youtu.be/wzeP8WZOiv4
🕰️लेखन (10 मिनट)
अपनी पसंद का चित्र बनाना
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट)* खेल गतिविधि-दायां बायां की समझ
https://youtu.be/UePcVpza-gI
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट)
बच्चों की संख्या पर बातचीत
https://youtu.be/OXT0pZeKppI
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)nपत्तों को गिन कर संख्या चार्ट में ढूंढना
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) https://youtu.be/XuhIg7iY_Io
एक अंकीय घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत व 1सवाल को मूर्त वस्तुओं द्वारा हल करना
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
दिनांक 29अप्रैल 2023 सप्ताह 02 दिवस 5
🔘एडवांस ग्रुप📋भाषा
सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* दीक्षा पोर्टल से गतिविधि दिखा कर करवाना
🕰️बातचीत(15 मिनट) मेला विषय पर बातचीत
https://youtu.be/ygxr2wwO_Ig
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
कहानी पर प्रश्न तैयार करवाना
https://youtu.be/81UzKvCG-Ao
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)
शब्दों से वाक्य बनवाना
🕰️लेखन (15 मिनट)बाजार विषय पर बच्चो द्वारा बोले गए शब्दों को कॉपी में लिखवाना
https://youtu.be/8HH3UuNVBgI
📊गणित
गणितीय बातचीत ( 20 मिनट)
मौखिक रूप से जोड़ की संक्रिया पर बातचीत
https://youtu.be/Cjep4g9-r7I
संख्या पहचान (15 मिनट)
4 अंक बोर्ड पर लिख कर उनसे बनने वाली 2 अंकों की संख्या लिखवाए
⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट) https://youtu.be/u4TShZCxM0U
घटाव के 3 सवालों की पर्चियां दें व मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करने को कहें
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)
आयत और वर्ग बोर्ड पर बनाकर अंतर पूछें