अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु विकसित पोर्टल पर लॉगिन किये जाने के सम्बन्ध में
Month: July 2023
CUET UG Result 2023: CUET का रिजल्ट हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेंक
CUET UG Result 2023: CUET का रिजल्ट हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेंक
👇👇👇👇
किस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध CUET UG रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रिजल्ट को चेक व डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक नतीजे
अंतर्जनपदीय स्थानातरण में डिमोशन पर आए शिक्षको का चयन वेतनमान निरस्त कर रिकवरी के सम्बंध में आदेश
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू
लिंक👇
https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in/intermutual/ApplicantLogin_intraMutual.aspx
आवेदन प्रक्रिया हेतु आवश्यक निर्देश एवं घोषणा
ऑनलाइन आवेदन से पूर्व आवेदक सभी दिशा निर्देश / समय सारिणी / विज्ञप्ति / शासनादेश भलीभांति पढ़ लें एवं प्रारूप भर के रख लें एवं आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गए विवरण / सूचनाएं तैयार रखें ।
पहचान पत्र का प्रकार ( VOTER ID CARD/PAN CARD/DRIVING LICENSE/BANK PASSBOOK WITH PHOTO ) पहचान पत्र संख्या एवं स्कैन कापी JPEG/JPG format में अधिकतम 20 KB का ।
फोटो स्कैन कापी JPEG/JPG format में अधिकतम 20 KB का ।
हस्ताक्षर स्कैन कापी JPEG/JPG format में अधिकतम 20 KB का ।
ऑनलाइन आवेदन में प्रयुक्त मोबाइल नंबर को प्रक्रिया पूर्ण होने तक अनिवार्य रूप से संचालित रखें ।
Teacher Class Mapping हेतु यूजर मैन्युअल देखें व डाउनलोड करें👆
New update for DBT 1.0.0.38 – डी बी टी का वर्जन एक क्लिक में करें अपडेट।
UP Basic Shiksha News: प्रत्येक परिषदीय स्कूल काे दिए जाएंगे दो-दो टैबलेट, उपस्थिति के साथ योजनाओं की होगी बेहतर निगरानी
UP News: प्रत्येक परिषदीय स्कूल काे दिए जाएंगे दो-दो टैबलेट, उपस्थिति के साथ योजनाओं की होगी बेहतर निगरानी
अब प्रत्येक परिषदीय स्कूल को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे। इस टैबलेट की मदद से विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ-साथ योजनाओं की बेहतर ढंग से निगरानी हो सकेगी। अभी इन स्कूलों में उपस्थिति मिड डे मील पाठ्य-पुस्तक वितरण पत्र व्यवहार व रखरखाव सहित 14 रजिस्टर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे। विभिन्न योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला इसका रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो सकेगा।
अब प्रत्येक परिषदीय स्कूल को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे। इस टैबलेट की मदद से विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ-साथ योजनाओं की बेहतर ढंग से निगरानी हो सकेगी। अभी इन स्कूलों में उपस्थिति, मिड डे मील, पाठ्य-पुस्तक वितरण, पत्र व्यवहार व रखरखाव सहित 14 रजिस्टर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे। विभिन्न योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला, इसका रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो सकेगा।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि 1.36 लाख परिषदीय स्कूलों को पहले चरण में 2.09 लाख टेबलेट भेजे जा रहे हैं। बाकी टैबलेट दूसरे चरण में स्कूलों में भेजे जाएंगे। स्कूलों के रजिस्टर तो डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे ही बल्कि शिक्षकों को इसके माध्यम से ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सरल एप सहित कई जरूरी एप इस पर मौजूद रहेंगे।
निपुण लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिषदीय स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों की ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने के बाद उसे स्कैन कर आसानी से अपलोड किया जा सकेगा। स्कूलों में एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और दूसरा टैबलेट वरिष्ठ शिक्षक के पास रहेगा। टैबलेट पर बायोमेट्रिक उपस्थिति की भी व्यवस्था है। यानी किस-किस विद्यार्थी को पाठ्य पुस्तक सहित विभिन्न लाभ मिल रहे हैं, उसका पारदर्शी सत्यापन हो सकेगा।
विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसे इससे लिंक किया जाएगा। फिलहाल, शिक्षकों की उपस्थिति के लिए अभी कोई व्यवस्था इस टैबलेट के माध्यम से दर्ज करने की नहीं है। आगे जरूरत के अनुसार फेशियल रिकाग्निशन सिस्टम यानी चेहरे को पहचानकर उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था होगी। फिर विद्यार्थियों के लिए भी बायोमेट्रिक की जगह प्रतिदिन स्कूल में उपस्थिति दर्ज करने के लिए यही व्यवस्था होगी।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के पश्चात विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया अध्यापको की सूची निम्नवत तैयार की जायेगी..
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के पश्चात विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया
अध्यापको की सूची निम्नवत तैयार की जायेगी..
1. अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर’ दिव्यांग महिला की अवरोही में सूची तैयार की जायेगी।
2 अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर दिव्यांग पुरुष की अवरोही में सूची तैयार की जायेगी।
3.अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर महिला अध्यापिकाओं की अवरोही क्रम में सूची तैयार की जायेगी।
4. अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर पुरुष अध्यापकों की अवरोही कम में सूची तैयार की जायेगी।
5.अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में प्रथम नियुक्ति तिथि समान होने की दशा में –
क- _अधिक जन्मतिथि के अध्यापक/अध्यापिकाओं को अवरोही क्रम में तैयार सूची में ऊपर रखा जायेगा।
ख-जन्मतिथि समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर के क्रम में अध्यापक/अध्यापिकाओं को सूची में ऊपर रखा जायेगा
विद्यालयों का चिन्हांकन
1- मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध विभाग द्वारा *निर्धारित तिथि* (30 अप्रैल या सितंबर) पर अध्यापक एवं छात्र संख्या जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित है के अनुसार विद्यालयवार वैकेन्सी मैट्रिक्स तैयार की जायेगी।
2. विद्यालय में रिक्त पदों की गणना में कार्यरत शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को नहीं जोड़ा जायेगा।
3. सर्वप्रथम शिक्षक विहिन विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जायेगी।
4. एकल शिक्षक वाले विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर अवरोही कम में तैयार की जायेगी।
5. दो शिक्षक वाले विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के अवरोही कम में तैयार की जायेगी।
6. छात्र अध्यापक अनुपात समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णमाला के अवरोही कम में सूची तैयार की जायेगी।
7. शिक्षक विहिन विद्यालयों में कम से कम दो शिक्षक को तैनात किया जायेगा।
8.एकल शिक्षक विद्यालय में कम से कम एक और शिक्षक तैनात किया जायेगा।
*9.* दो शिक्षक वाले विद्यालयों में यदि रिक्तियों की आवश्यकता होगी तो जिनका अवरोही क्रम में छात्र अध्यापक अनुपात सर्वाधिक है में एक शिक्षक तैनात किये जाएंगे।
*10-* प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की तैनाती हेतु आर०टी०ई० मानकानुसार सर्वप्रथम शिक्षक विहिन, एकल शिक्षक, दो शिक्षक वाले विद्यालय चिन्हित किये जायेंगे
प्रमोशन अपडेट- शिक्षकों की वरिष्ठता सूची देखने हेतु वेबसाइट लिंक
प्रमोशन अपडेट- शिक्षकों की वरिष्ठता सूची देखने हेतु वेबसाइट लिंक
🔴 प्रमोशन लेटेस्ट अपडेट
👉 अपने जिले की वरिष्ठता सूची देखने के हेतु लिंक 👇
basicparishad.upsdc.gov.in/SeniortyList.a…
वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाने हेतु यहाँ क्लिक करें👉👇