यूपी बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति: सात महीने से अटका है मामला, शिक्षकों ने डाला लखनऊ में डेरा

यूपी बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति: सात महीने से अटका है मामला, शिक्षकों ने डाला लखनऊ में डेरा

तबादला पाए शिक्षकों का स्कूल आवंटन ही नहीं हुआ। इससे अन्य प्रक्रिया भी बाधित है। उन्होंने दस साल में शुरू हुई प्रमोशन प्रक्रिया अधर में लटकने से शिक्षक अवसादग्रस्त हैं।

बेसिक के विद्यालयों के शिक्षकों से जुड़ी एक भी प्रक्रिया नए सत्र में पूरी नहीं होती दिख रही है। विभाग की ओर से फरवरी 2023 से शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लगभग सात माह होने को हैं और अभी तक यह पूरी नहीं हो सकी। इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिलकर अपनी बात रखी।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मिले शिक्षकों ने बताया कि किस तरह से एक के बाद उनकी तबादला, परस्पर तबादला व पदोन्नति प्रक्रिया फंसी हुई है। उप मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से इस संबंध में बातकर जल्द एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादला प्रक्रिया व पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराने का आश्वासन दिया।

इसके बाद शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिले शिक्षकों ने कहा की एक से दूसरे जिले के तबादले के बाद परस्पर तबादला पूरा होना था। किंतु आज तक तबादला पाए शिक्षकों का स्कूल आवंटन ही नहीं हुआ। इससे अन्य प्रक्रिया भी बाधित है। उन्होंने दस साल में शुरू हुई प्रमोशन प्रक्रिया अधर में लटकने से शिक्षक अवसादग्रस्त हैं।

महानिदेशक ने शिक्षकों के विद्यालय आवंटन के बाद पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया।

उपमुख्यमंत्री व महानिदेशक से मिलने वालों में शिक्षक निर्भय सिंह, प्रमोद पांडेय, भूपेंद्र राय, अमिताभ मिश्रा, सदानंद मिश्रा, प्रभाकर त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, गणेश दीक्षित, जितेंद्र पाल, ऋतेश मिश्रा, विवेक मिश्रा आदि शिक्षक शामिल थे।

https://www.amarujala.com/lucknow/promotion-of-up-basic-teachers-the-matter-is-stuck-for-seven-months-2023-08-28

यूपी बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति: सात महीने से अटका है मामला, शिक्षकों ने डाला लखनऊ में डेरा

यूपी बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति: सात महीने से अटका है मामला, शिक्षकों ने डाला लखनऊ में डेरा

तबादला पाए शिक्षकों का स्कूल आवंटन ही नहीं हुआ। इससे अन्य प्रक्रिया भी बाधित है। उन्होंने दस साल में शुरू हुई प्रमोशन प्रक्रिया अधर में लटकने से शिक्षक अवसादग्रस्त हैं।

बेसिक के विद्यालयों के शिक्षकों से जुड़ी एक भी प्रक्रिया नए सत्र में पूरी नहीं होती दिख रही है। विभाग की ओर से फरवरी 2023 से शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लगभग सात माह होने को हैं और अभी तक यह पूरी नहीं हो सकी। इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिलकर अपनी बात रखी।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मिले शिक्षकों ने बताया कि किस तरह से एक के बाद उनकी तबादला, परस्पर तबादला व पदोन्नति प्रक्रिया फंसी हुई है। उप मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से इस संबंध में बातकर जल्द एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादला प्रक्रिया व पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराने का आश्वासन दिया।

इसके बाद शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिले शिक्षकों ने कहा की एक से दूसरे जिले के तबादले के बाद परस्पर तबादला पूरा होना था। किंतु आज तक तबादला पाए शिक्षकों का स्कूल आवंटन ही नहीं हुआ। इससे अन्य प्रक्रिया भी बाधित है। उन्होंने दस साल में शुरू हुई प्रमोशन प्रक्रिया अधर में लटकने से शिक्षक अवसादग्रस्त हैं।

महानिदेशक ने शिक्षकों के विद्यालय आवंटन के बाद पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया।

उपमुख्यमंत्री व महानिदेशक से मिलने वालों में शिक्षक निर्भय सिंह, प्रमोद पांडेय, भूपेंद्र राय, अमिताभ मिश्रा, सदानंद मिश्रा, प्रभाकर त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, गणेश दीक्षित, जितेंद्र पाल, ऋतेश मिश्रा, विवेक मिश्रा आदि शिक्षक शामिल थे।

https://www.amarujala.com/lucknow/promotion-of-up-basic-teachers-the-matter-is-stuck-for-seven-months-2023-08-28

NCF : स्कूलों में अब माता-पिता की भी लगेगी क्लास, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क में माता-पिता और समाज की भी तय की गई भूमिका

NCF : स्कूलों में अब माता-पिता की भी लगेगी क्लास, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क में माता-पिता और समाज की भी तय की गई भूमिका

घर, परिवार और मोहल्ले के माहौल को पढ़ाई-लिखाई के अनुकूल बनाने पर दिया गया जोर

नई दिल्ली : बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने भर से माता-पिता और अभिभावकों की जिम्मेदारी अब पूरी नहीं होगी, बल्कि उन्हें उसके समग्र विकास के लिए स्कूलों के साथ जुड़कर काम करना होगा। स्कूलों के लिए तैयार किए गए नए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) ने बच्चों के पढ़ने- पढ़ाने को लेकर एक रोडमैप तैयार किया है, जिसमें बच्चों के स्कूल में दाखिला देते समय माता-पिता और अभिभावकों की ओरिएंटेशन क्लास आयोजित की जाएगी। उन्हें घरों में बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल देने सहित स्कूलों के साथ जुड़कर बच्चों के विकास पर कैसे नजर रखना है, आदि से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी।

एनसीएफ में पहली बार पाठ्यक्रम के साथ बच्चों से जुड़े उन पहलुओं पर भी ध्यान दिया गया है, जो बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी होते हैं। इनमें स्कूल के साथ घर-परिवार और आस-पास के माहौल को भी पढ़ने-पढ़ाने लायक बनाने की जरूरत बताई गई है।

एनसीएफ के तहत यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि बच्चे स्कूल के बाद यदि कहीं सबसे ज्यादा समय रहते हैं, तो उनका घर, परिवार व मोहल्ला होता है। ऐसे में यदि वहां का माहौल ठीक नहीं तो स्कूल चाहकर भी उसके प्रदर्शन को बेहतर नहीं बना पाएगा। फिलहाल इसे लेकर जिन अहम कदमों की सिफारिश की गई है, उनमें ओरिएंटेशन क्लास, पैरेंट-टीचर मीटिंग, माता-पिता के संवाद स्कूल मैनेजमेंट कमेटी गठित करने, बाल मेला, प्रदर्शनी, स्वच्छता और स्वास्थ्य कैंप जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। स्कूलों में आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों में अभिभावकों के साथ ही समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

एनसीएफ के मुताबिक अभी स्कूलों में माता-पिता या अभिभावक सिर्फ दाखिला दिलाने या बच्चों का रिजल्ट लेने के लिए ही आते हैं। बाकी दिनों में वह बच्चों की कोई सुध नहीं लेते हैं। ऐसे में स्कूलों से कहा गया है कि वह माता- पिता और अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित करें। यह सुनिश्चित करें कि अभिभावक नियमित रूप से स्कूल आएं। बच्चों की पढ़ाई का आकलन करें और जरूरी सुझाव भी दें।

समाज के प्रबुद्ध लोगों की भी होगी भागीदारी

इसके साथ ही स्कूलों में आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों में भी माता-पिता व समाज के प्रबुद्ध लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। बताते चलें, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क जारी किया है। इसके तहत स्कूलों के लिए कक्षा तीन से बारहवीं तक की पाठ्यपुस्तकें तैयार की जाएंगी। माना जा रहा है। कि यह पाठ्यपुस्तकें अगले शैक्षणिक सत्र तक तैयार हो जाएगी। इसके साथ ही फ्रेमवर्क के तहत प्रस्तावित की गई सभी सिफारिशें भी स्कूलों में लागू की जाएंगी।

1 से 15 सितंबर के मध्य अवकाश में संसोधन का नवीन आदेश जारी, देखें क्या है बदलाव।

सूच्य है कि भारत सरकार द्वारा उक्तानुसार निर्धारित तिथियों के मध्य यदि पूर्व से कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित है, तो उस दिन की निर्धारित गतिविधि उसके आगामी कार्यदिवस हेतु कार्यक्रम / गतिविधि के साथ-साथ पूर्ण की जायेगी।

बेसिक शिक्षा से संबंधित समस्त प्रकार के टीचिंग लर्निंग मटेरियल जैसे की निपुण लक्ष्य ,निपुण सूची, निपुण तालिका, स्कूल रेडिनेस टीचर मैनुअल, स्कूल रीडीनेस एक्टिविटी कैलेंडर, स्कूल रेडिनेस तालिका ,संदर्शिकाएं, ट्रैक्टर, निर्देशिका यूजर मैन्युअल, बिग बुक ,सहज पुस्तक व प्रिंटेड सामग्री इत्यादि पीडीएफ में डाउनलोड करें व देखें👇

राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉड्यूल, संदर्शिकाएं व प्रिंट रिच सामग्री विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई है, जिसका उपयोग विद्यालयों में शिक्षण के दौरान किया जाना है। शिक्षकों के उपयोग व सुविधा हेतु कुछ महत्वपूर्ण सामग्रियों की सॉफ्ट कॉपी, लिंक के माध्यम से प्रेषित है जिसे शिक्षक कभी भी उपयोग एवं डाउनलोड कर सकते हैं।

1 निपुण लक्ष्य (बालवाटिक से कक्षा-3)-
https://drive.google.com/file/d/1VV54zY6DEWplvLYQGYyIMkoYkmMFY-0l/view?usp=sharing

2 सूची (कक्षा 1-3)-
https://drive.google.com/file/d/1uiLvA45o0YyaKJU0TRuZnZvOkgP2_F_B/view?usp=sharing

3 तालिका (कक्षा 1-8 )-
https://drive.google.com/file/d/1e7Vn0v2bIECVtTZybpbAC0eU5FUSwI-v/view?usp=sharing

4 स्कूल रेडिनेस टीचर मैनुअल-
https://drive.google.com/file/d/1Wr5V_VqefVA5x0DDP_2uC7xUmVAPmy-X/view?usp=sharing

5 स्कूल रेडिनेस ऐक्टिविटी Calender-
https://drive.google.com/file/d/1hcJIVVHQiyDVDSBgaiP0SUuCDgxgnSnF/view?usp=sharing

6 स्कूल रेडिनेस तालिका-
https://drive.google.com/file/d/1Nizo1N5gNVReQQm5lWydYDhtjcLy0x8G/view?usp=sharing

7 संदर्शिका हिन्दी कक्षा-1-
https://drive.google.com/file/d/1ZKHCLVFQM_uDN_2WZjrXxECDijTZN5ei/view?usp=sharing

8 संदर्शिका गणित कक्षा-1-
https://drive.google.com/file/d/1Kxvhso75Cu034LABjIJeEcKVE_W_A-wo/view?usp=sharing

9 ट्रैकर कक्षा-1-

https://drive.google.com/file/d/1ZqDez7wE4k3y1f1YSAi17Vprel4LAdVM/view?usp=drivesdk

10 संदर्शिका हिन्दी कक्षा-2-
https://drive.google.com/file/d/1QjDwVBYqU21V6hifUt_po1HxDbbK6-E8/view?usp=sharing

11 संदर्शिका गणित कक्षा-2-
https://drive.google.com/file/d/1DcPIv5AO5bNG6dmSzuodTsqfp1PeC6Qp/view?usp=sharing

12 ट्रैकर कक्षा-2-
https://drive.google.com/file/d/1ZukXYUe119lUoKEvQvrcPDzl4jpxZ8dF/view?usp=drivesdk

13 संदर्शिका हिन्दी कक्षा-3-
https://drive.google.com/file/d/19YskUtGS0bmBe2Uu-dbnGFA7Gv0c7x1x/view?usp=sharing

14 संदर्शिका गणित कक्षा-3-
https://drive.google.com/file/d/11U4OvivfQZ-SnRfKDpjan51S6zH8nJjr/view?usp=sharing

15 ट्रैकर कक्षा-3-
https://drive.google.com/file/d/1ZxkPLJ-FWAvqCbFaesiUYm6Qnvs2QsFN/view?usp=drivesdk

16 निर्देशिका कक्षा 4-5 हिन्दी-
https://drive.google.com/file/d/1mn8lJPRdZNfdlv-sWJxOSjP795aNMs4B/view?usp=sharing

17 निर्देशिका कक्षा 4-5 गणित-
https://drive.google.com/file/d/1cLo7WNF9IzYgX1Ajaj2RI_X-nEgTDA7F/view?usp=sharing

18 सप्ताह 9-16 बेसिक स्तर कहानी-
https://drive.google.com/file/d/1xZGk0ry4wK5cwgLr52pEHwoUqMxDuu6H/view?usp=sharing

19 सप्ताह 9-16 एडवांस स्तर कहानी-
https://drive.google.com/file/d/1BPprC6QMMS9NDtHiQ43RQ4HM-BnA2FY6/view?usp=sharing

20 गणित किट यूजर मैनुअल कक्षा 1-5-
https://drive.google.com/file/d/1bbitaNYJPaIJflX5-cLqcuylRaLhLNom/view?usp=sharing

21 गणित किट यूजर मैनुअल कक्षा 6 -8-
https://drive.google.com/file/d/1EdUjJS2_wXkr_Rfv65rWTCABUodz3yo1/view?usp=sharing

22 विज्ञान किट यूजर मैनुअल कक्षा 6-8-
https://drive.google.com/file/d/1oRVY6csv7GFyD6v-djfLpOh2Gd3pvWWq/view?usp=sharing

23 बिग बुक-

शेर की गुफा-
https://drive.google.com/file/d/1ZzIz0Wot_a1RYh-1JjeXUP6dZXY_gNYf/view?usp=drivesdk

मुर्गी के तीन चूजे-
https://drive.google.com/file/d/1_8ZzPnWc2gY9AySaOkAdNIDnczqZNmpM/view?usp=drivesdk

माँ और बच्चे-
https://drive.google.com/file/d/1___J6WRI4HstyX8oHWdfH0dTKellvbOf/view?usp=drivesdk

हाथी और बकरी-
https://drive.google.com/file/d/1_37FzBcrLCqX1Rbx1QJ3QZhzMfnYQ-kC/view?usp=drivesdk

चिड़िया-
https://drive.google.com/file/d/1_V4oYrq8wZeRjuADMV9yMVAuzOs9pulb/view?usp=drivesdk

24 सहज-1 (कक्षा- 1)-
https://drive.google.com/file/d/1_U7R1v1S0e1x7B8sJ_r6M82aP6uLhlNf/view?usp=sharing

25 सहज-2 (कक्षा- 2)-
https://drive.google.com/file/d/1e59TmfzqQbQgV0tlIvCu-CnPtS5mZV-Q/view?usp=sharing

26 सहज-3 (कक्षा- 3)-
https://drive.google.com/file/d/1yOMsLT5zscNTpR0Ld8CpXW4_bhtFEgMp/view?usp=sharing

27 प्रिंट रिच सामग्री- 37 प्रकार के 102 चार्ट का विवरण-
https://drive.google.com/file/d/1mucBeyjnljIiJmCRtWhx_3ylVztdyp-o/view?usp=drivesdk

28 प्रिंट रिच सामग्री गणित (सैम्पल)-
https://drive.google.com/file/d/1Ze9S8XzFzTENbzYBy3HkkTWKscOUS3-2/view?usp=drivesdk

69000 शिक्षक भर्ती रिजर्वेशन अपडेट

69000 अपडेट

आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में RESERVATION का मुद्दा लगा हुआ था जिस पर जस्टिस विवेक चौधरी ने DAY by DAY सुनवाई करने के लिए कहते हुए तारीख़ SEP/11/2023 तय कर दी उसी वक़्त शिक्षा मित्रों के अधिवक्ता अमित भदौरिया ने PENDING याचिका SERVICE BENCH 14548 of 2019 को mention किया और माननीय सर्वोच्च न्यायालय से हाल ही में BEd वालों के ख़िलाफ़ हुए DECISION का हवाला देते हुए matter को इसी के साथ सुनने के लिए कहा जिस पर अधिवक्ता Upendra Nath Mishra ने matter different बताते हुए oppose किया जिस पर जस्टिस चौधरी ने कहा कि अब 69000 को finally decide करना है तो सभी मुद्दे लेकर आएँ और सभी पक्ष तैयार रखें, वरिष्ठ अधिवक्ता जो कि याचिका 14548 of 2019 में मुख्य हैं आज present नही थे, कुल मिलाकर कोर्ट ने अब सभी मुद्दे decide करने का मन बना लिया है |

SERVICE BENCH 14548 of 2019 में की गई प्रेयर में क्या डिमांड रखी गई है :-

# NCTE नोटिफ़िकेशन June/28/2018 को QUASH किया जाए
# सरकार द्वारा 2019 में किये गए 23rd amendment को अवैध और असंवैधानिक किया जाए
# CIVIL APPEAL 5929/2017 Anand Kumar Yadav Vs State of UP में जो DECISION हुआ था (यानी शिक्षा मित्रों को दो मौक़े) को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा किया गया 23rd amendment illegal क़रार दिया जाए
# Rule 1(2) of UP Basic Ed service rules 2019, 23rd amendment,
Rule 8(2)d यानी बिना BTC ट्रेनिंग के BEd वालों की नियुक्ति
# Rule 14(1)c यानी एक ही मेरिट लिस्ट बनाया जाना BEd BTC की जबकि BEd के पास BTC ट्रेनिंग नही है
# Rule 16d यानी विज्ञापन निकालने के बाद पूर्व में निकले विज्ञापन में ग़लत तरीक़े से BEd को entry देना

सब असंवैधानिक और अवैध क़रार दिये जाएँ

हिमांशु राणा

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की प्रक्रिया

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की प्रक्रिया:

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है, उस शिक्षक एवं शिक्षिका का मानव सम्पदा नम्बर MSID डालने के उपरान्त..

👉 शिक्षक/शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर One Time Password (OTP)
👉SENDER ID: BBPRYJ,
👉 TEMPLATE: Your OTP to access Online inter/intra district mutual transfer portal is [****). It will be valid for 5 minutes. प्राप्त होगा।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा सम्बन्धित शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ One Time Password (OTP) साझा (Share) किया जायेगा।

👉 जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरान्त* एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय *पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य होगा।

Exclusive🚩

अन्तः जनपदीय स्थानांतरण को साइट हुई एक्टिव लिंक👇

अन्तः जनपदीय स्थानांतरण को साइट हुई ओपन
http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intraMutual.aspx