जनपद के अंदर पारस्परिक ट्रांसफर के संबंध में

जनपद के अंदर पारस्परिक ट्रांसफर के संबंध में

उक्त संबंध में ऑनलाइन प्राप्त रजिस्ट्रेशन पत्रांे को सबमिट (Accept) तथा निरस्त (Reject) किये जाने की कार्यवाही दिनांक 17.08.2023 की मध्यरात्रि तक पूर्ण किये जाने हेतु समयावधि बढा दी गयी है।

ऑनलाइन प्राप्त रजिस्ट्रेशन पत्रों के सत्यापनोपरान्त अग्रतर कार्यवाही हेतु पृथक से निर्देश दिये जायेेंगे।

फिलहाल अब पेयर बनने की तिथि अगले सप्ताह में संभावित,,,

Exclusive🚩

Google Read Along Partner code Basic Education Department / जाने अपने ब्लॉक जिले गूगल रीड अलोंग पार्टनर कोड बस एक क्लिक में।

Google Read Along Partner code/ गूगल रीड अलोंग पार्टनर कोड

जानने के लिए नीचे क्लिक करें👇

Read Along App Partner Code

अब अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को सौगात की तैयारी, योगी सरकार 2.38 लाख को देगी

अब अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को सौगात की तैयारी, योगी सरकार 2.38 लाख को देगी

यूपी की योगी सरकार अब अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को सौगात देने जा रही है। यह सौगात इस साल शिक्षक दिवस पर दिया जाएगा। सरकार शिक्षकों को 2.38 लाख टैबलेट देगी। इससे प्रदेश में बड़ी संख्या में स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू हो सकेंगे। इन नए स्मार्ट क्लासों में शिक्षक बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ा सकें इसके लिए निपुण भारत मिशन के तहत अपर प्राइमरी स्कूलों के इन सभी शिक्षकों को अगले सप्ताह से ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी।

स्मार्ट क्लास की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश को प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए इसके 2.38 लाख शिक्षकों को अगले माह शिक्षक दिवस के अवसर पर चरणबद्ध तरीके से टैबलेट देने का निर्णय किया है।

विभाग की ओर से इसके लिए प्रदेश के 22,260 अपर प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की तैयारियां भी शुरू करा दी गई है। साथ ही स्मार्ट क्लास निर्बाध रूप से संचालित हो इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण की तैयारियों को भी अन्तिम रूप दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए चयनित शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है।

दूसरी तरफ टैबलेट क्रय की निविदा प्रक्रिया भी पूरी कराकर आगे की तैयारियां शुरू करा दी गई है। साथ ही प्रदेश के 3176 अपर प्राइमरी स्कूलों व 880 विकासखंडों में इसी साल शासन की निधि से आईसीटी लैब तैयार कराए जा रहे हैं।

यूपी की योगी सरकार अब अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को सौगात देने जा रही है। यह सौगात इस साल शिक्षक दिवस पर दिया जाएगा। सरकार शिक्षकों को 2.38 लाख टैबलेट देगी। इससे प्रदेश में बड़ी संख्या में स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू हो सकेंगे। इन नए स्मार्ट क्लासों में शिक्षक बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ा सकें इसके लिए निपुण भारत मिशन के तहत अपर प्राइमरी स्कूलों के इन सभी शिक्षकों को अगले सप्ताह से ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी।_l

बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अपर प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट क्लास की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश को प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए इसके 2.38 लाख शिक्षकों को अगले माह शिक्षक दिवस के अवसर पर चरणबद्ध तरीके से टैबलेट देने का निर्णय किया है।

विभाग की ओर से इसके लिए प्रदेश के 22,260 अपर प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की तैयारियां भी शुरू करा दी गई है। साथ ही स्मार्ट क्लास निर्बाध रूप से संचालित हो इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण की तैयारियों को भी अन्तिम रूप दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए चयनित शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है।

दूसरी तरफ टैबलेट क्रय की निविदा प्रक्रिया भी पूरी कराकर आगे की तैयारियां शुरू करा दी गई है। साथ ही प्रदेश के 3176 अपर प्राइमरी स्कूलों व 880 विकासखंडों में इसी साल शासन की निधि से आईसीटी लैब तैयार कराए जा रहे हैं।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द की मानें तो निविदा प्रक्रियाओं को पूरा कराकर आगे की कार्रवाई जारी है। जल्द ही हमारे चयनित शिक्षकों के हाथों में टैबलेट होगा और अधिक से अधिक बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से स्मार्ट शिक्षा ग्रहण कर रहे होंगे।

विजय किरन कहते हैं कि प्रदेश के 2.38 लाख शिक्षकों के हाथों में टैबलेट पहुंचने के बाद प्रदेश की प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय शुरू होगा। यूपी इस क्षेत्र में अन्य अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा दिखेगा।_l

ऑपरेशन कायाकल्प 2.0 के तहत प्रदेश में पहले से संचालित 4000 प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में तीन साल में कम्प्यूटर, साइंस लैब, लाइब्रेरी स्टॉफ रूम आदि की सुविधा के लिए विभाग की ओर से शासन को पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहीं निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार के लिए चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट क्लास के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण जल्द शुरू करने की तैयारी है।

परिषदीय इंग्लिश मीडियम स्कूल होंगे हिंदी मीडियम

परिषदीय इंग्लिश मीडियम स्कूल होंगे हिंदी मीडियम

बीएड बीटीसी/ विवाद मामले की फाइनल जजमेंट कॉपी हुआ जारी

बीएड बीटीसी/ विवाद मामले की फाइनल जजमेंट कॉपी हुआ जारी

37. Consequently, the Appeals are dismissed and the judgement dated 25.11.2021 of the Rajasthan High Court is upheld. The notification dated 28.06.2018 is hereby quashed and set aside. The Writ Petitions and all pending applications stand disposed of in light of the above order.

NCTE का notification पूरा रद्द हुआ है।
69000 में बी एड वालो के लिए खतरे की घंटीPdf_translator_1691766063869

BEd प्राथमिक से बाहर अब केवल BTC प्राथमिक शिक्षक बनने योग्य ।।

BEd प्राथमिक से बाहर अब केवल BTC प्राथमिक शिक्षक बनने योग्य ।।
69000 की अवशेष नियुक्तियाँ ख़त्म केवल वो बचेगी जो राजस्थान जजमेंट के पहले हुई थी ।।

सुप्रीम कोर्ट ने NCTE के गजट नोटिफिकेशन 28 जून 2018 को खारिज कर दिया है।
Bstc/DELED जीत गई है।
भारत सरकार,Bed और NCTE की याचीका खारिज कर दी गई है।
राजस्थान हाइकोर्ट के फैसले को सही बताया।

मास्टर जी को बीवियों का विवरण देना होगा पोर्टल पर

10 अगस्त तक देना होगा ब्योरा

_शिक्षकों को 10 अगस्त तक ब्योरा देना होगा। शिकायतों की बात करें तो अंतरजनपदीय तबादले वाले शिक्षकों की शिकायतें अधिक हैं। सेवा पुस्तिका में पत्नियों का नाम कुछ और दावा किसी और का है। प्रेरणा पोर्टल पर अब शिक्षकों को पूरा विवरण देना है। हालांकि यह प्रक्रिया पहले से है। लेकिन शिकायत के बाद अब विवरण की जांच भी होगी। वैवाहिक जीवन का ब्योरा देना होगा।

विशेष सूचना- अगस्त माह में कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिए भाषा और गणित के उपचारात्मक शिक्षण एवं पुनरभ्यास कार्य के लिए क्लिक करें👇

विशेष सूचना

समस्त शिक्षक, मेंटर्स एवं अधिकारीगण कृपया ध्यान दें:

अवगत कराना है कि *अगस्त माह* में कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिए भाषा और गणित के उपचारात्मक शिक्षण एवं पुनरभ्यास पर कार्य किया जाना है । तक्रम में निम्नलिखित कक्षावार उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए अगस्त माह में शिक्षण कार्य किया जाना है : –

👉 उपचारात्मक शिक्षण एवम पुनरभ्यास के माध्यम से बच्चों की भाषा और गणित से सम्बंधित दक्षताओं के विकास एवं संवर्धन पर कार्य किया जाये ।
कक्षावार भाषा और गणित की दक्षताएँ :

*भाषा एवं गणित – कक्षा 1* :
विद्याप्रवेश में दर्शायी गयी योजना के अनुसार कार्य करें।

*भाषा : कक्षा 2*
• कविताओं /गीतों को हाव-भाव के साथ सुनाना।
• कहानियों / कविताओं / चित्र / घटना / वस्तु एवं उपलब्ध प्रिंट सामग्री के बारे में अपने घर की भाषा में 2-3 वाक्यों में बताना।
• कविता / कहानी से जुड़े 3-5 तथ्यात्मक एवं 2-3 उच्चस्तरीय चिंतन कौशल के प्रश्नों के उत्तर अपने घर की भाषा में देना।
• 3-5 वर्णों/ अक्षरों से बने शब्द पढ़ना और किसी शब्द के अक्षरों से नए शब्द बनाना।

*भाषा : कक्षा 3 -*
• 7-10 पंक्तियों की कविताओं को व्यक्तिगत और समूह में हाव-भाव एवं उतार-चढ़ाव के साथ सुनाना।
• घर / स्कूल में उपयुक्त शब्दावली का उपयोग करके अपने अनुभव और विचार स्पष्टता के साथ स्थानीय भाषा में 3-4 वाक्यों में रखना।
• कविता / कहानी से जुड़े 4-5 तथ्यात्मक एवं 2-3 उच्चस्तरीय चिंतन कौशलों के प्रश्नों के उत्तर स्थानीय भाषा में देना।
• आयु उपयुक्त अज्ञात पाठ / 8-12 वाक्यों के अनुच्छेद को पढ़ना।

*गणित : कक्षा 2 -*
• 1 से 20 तक की संख्याओं की गिनती करना ।
• शून्य की अवधारणा को समझना ।
• दैनिक जीवन में एक अंक की संख्या का जोड़ करना ।
• रंग, आकार, आकृति और संख्या के आधार पर बने पैटर्न की पहचान करना एवम आगे बढ़ाना ।

*गणित : कक्षा 3-*
• 1-99 तक की संख्याओं को इकाई और दहाई में समझना और लिखना ।
• 1-999 तक की संख्याओं की मात्रा और प्रतीकों को समझना और लिखना एवं संख्याओं और आकृतियों का उपयोग करके सरल पहेलियों को बनाना और हल करना ।
• 1-99 तक की संख्याओं की तुलना करना ।
• दैनिक जीवन में दो अंकों की संख्याओं का जोड़ और घटाव करना ।

नोट : जिन कक्षाओं की कार्यपुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं उनपर कार्य शिक्षक संदर्शिका की शिक्षण योजना में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कराया जाना है ।

आज्ञा से
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा

69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विशेष अपील संख्या-172 / 2023 महेन्द्र पाल सिंह व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन कार्यमुक्त करने का निर्णय

इस सम्बन्ध में उच्च स्तर पर विचारोपरान्त 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विशेष अपील संख्या-172 / 2023 महेन्द्र पाल सिंह व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर मृतक आश्रित नियुक्ति के संबंध मे।

मानव सम्पदा पोर्टल पर मृतक आश्रित नियुक्ति के संबंध मे।