बेसिक शिक्षा विभाग:-अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र लिस्ट फाइनल, आवंटित जनपद देखने के लिए वेबसाइट करते रहें चेक

बेसिक शिक्षा विभाग:-अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र लिस्ट फाइनल ।
संभवतः कल होगी सार्वजनिक।

👉 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण लिस्ट आज रात तक या कल सुबह जारी हो जाएगी।
👉 Mutual भी साथ में आएगी।
👉 38k ट्रांसफर = General + Mutual
👉 पिछड़े जिलों से भी काफी मात्रा में ट्रांसफर
👉 केवल आवंटित जिला देखा जा सकेगा, ट्रांसफर लेटर BSA कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा।

http://upbasiceduparishad.gov.in पर दिखेगी स्थिति

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कर सकते हैं-

शुभारम्भ …

👉आवंटित जनपद देखने के लिए अभी क्लिक करें👈

ब्रेकिंग न्यूज : फिर बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तिथि, 139(1) में अब 10 जनवरी तक फाइल कर सकते रिटर्न, देखें प्रेस नोट

दिल्लीः आयकर रिटर्न भरने की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाई गई

सरकार ने ITR फाइल करने की तारीख बढ़ा दी है. कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 तक कर दी गई है।

सरकार ने ITR फाइल करने की तारीख 10 जनवरी तक बढ़ा दी है. बता दें कि व्यक्तिगत आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 तक थी. इसके बाद अब इसे 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

सरकार ने कहा कि कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 दिन बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 की गई है आयकर विभाग ने एकदम अंतिम समय का इंतजार किए बिना रिटर्न दाखिल करने के लिए कहा है, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके।

बिना विलंब शुल्क के वित्त वर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए अंतिम तिथि तक 5.65 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे. पिछले साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को 31 अगस्त, 2019 तक बढ़ाया गया था.
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 29 दिसंबर तक 4.54 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.’’

यूपी के बेसिक स्कूलों को मिलने वाले टैबलेट का यह होगा कॉन्फ़िगरेशन: इन सुविधाओं से युक्त होगा मिलने वाला टैबलेट

25 दिसंबर से 10 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय में अवकाश, आधा फसाना आधा सच, सच देखने के लिए अभी क्लिक करें

25 दिसंबर से 10 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय में अवकाश

https://basicshikshak.com/holiday-in-council-school-from-25-december-to-10-january/

उक्त भाग बेसिक शिक्षा विभाग के शैक्षिक कैलेंडर 2020-21/2021-2022 का है, जिसपे शीतकालीन अवकाश व ग्रीष्मकालीन अवकाश का विवरण है, देखने के पश्चात स्वयं विचार करें और हमें भी बताएं।।

वायरल खबर का सच:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने न्यूज़ पेपर की खबर को बताया फर्जी

बड़े स्तर पर ट्रांसफर की तैयारी 72000 शिक्षकों को मिल सकेगा फायदा, 30 दिसंबर को जारी होगी सूची, प्रेस नोट देखने के लिए तुरन्त क्लिक करें

69000 पदों के रिक्तियों के सापेक्ष 36590 पदों पर नियुक्ति हेतु “नियुक्ति आदेश” का प्रारूप जारी, ऐसा होगा नियुक्ति पत्र, देखें 

69000 पदों के रिक्तियों के सापेक्ष 36590 पदों पर नियुक्ति हेतु “नियुक्ति आदेश” का प्रारूप जारी, ऐसा होगा नियुक्ति पत्र, देखें

69000 शिक्षक भर्ती : आदेश जारी 36590 पदों पर भर्ती के लिए आदेश हुआ जारी, काउंसलिंग से संबंधित दिशा निर्देश जारी, नियुक्ति पत्र वितरण करने एवं विद्यालय आवंटन संबंधी दिशा निर्देश प्रथक से निर्गत किए जाएंगे !

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer जो आपके डॉक्यूमेंट को attest कर सकते है.

Group A Gazetted Officers:
1-पुलिस अधिकारी (सर्किल इंस्पेक्टर और ऊपर)
2-सरकारी कॉलेजों और उससे ऊपर के प्राचार्य
3-अतिरिक्त जिला सिविल सर्जन
4-अधिशासी अभियंता और उनके ऊपर के पद
5-जिला चिकित्सा अधिकारी और उनके ऊपर के पद
6-लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके ऊपर के पद
7-पेटेंट परीक्षक
8-सहायक आयुक्त और उससे ऊपर के राज्य कैडर के अधिकारी
Group B Gazetted Officers:
1-अनुभाग अधिकारी
2-बीडीओ (खंड विकास अधिकारी)
3-तहसीलदार
4-सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर
5-सहायक कार्यकारी अभियंता
6-सरकारी कॉलेजों में व्याख्याता
7-सरकारी हाई स्कूलों के हेडमास्टर
8-मेजर और लेफ्टिनेंट
9-मजिस्ट्रेट
Note
1-राजपत्रित अधिकारी में नोटरी या एसईओ या नगर सेवक शामिल नहीं है
2-दस्तावेजों को समूह ए या समूह बी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जा सकता है।
3-सत्यापन BLUE पेन में होना चाहिए (काले रंग में नहीं)।

4-उपस्थित अधिकारी और विभाग / संगठन की मोहर मौजूद होनी चाहिए।

शिक्षामित्रों की सभी अपीलें खारिज 60/65 पर जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर भर्ती करे सरकार,शिक्षा मित्रों को अगली भर्ती में मौका, खबर की सत्यता जानने के लिए क्लिक करें- सुप्रीमकोर्ट

#भर्ती69000- माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा SLP( c)-6841/2020 राम शरण मौर्य अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार , के साथ टैग #उत्तीर्ण_अंक मामले की सभी याचिकाओं को #ख़ारिज(डिसमिस) कर दिया गया है।
माननीय हाई कोर्ट इलहाबाद की खंडपीठ लखनऊ द्वारा स्पेशल अपील-156/2019 में पारित आदेश ही प्रभावी रहेगा।
#उत्तीर्ण_अंक (40-45)% की मांग करने वाले अभ्यर्थियों की हार हुई है ।
#उत्तीर्ण_अंक 90-97(60-65%) पक्ष के अभ्यर्थियों की जीत हुई है।
आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं 15से 20 दिन के अंदर आप सभी को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।।

Nishtha Module 7 Quiz Answers – निष्ठा ट्रेनिंग मॉड्यूल 7 क्विज का आंसर

Nishtha Module 7 Quiz Answers – निष्ठा ट्रेनिंग मॉड्यूल 7 क्विज का आंसर

Q. 1. गणित में सीखने की अक्षमता का आकलन निम्नलिखित परीक्षणों में से किसके द्वारा उचित रूप से किया जा सकता है?
A. अभिक्षमता परीक्षण (एप्टीट्यूड टेस्ट)
B. नैदानिक परीक्षण
C. छानबीन (स्क्रीनिंग) परीक्षण
D. उपलब्धि (अचीवमेंट) परीक्षण
Q. 2. एक शिक्षक कक्षा के कार्य को एकत्रित कर पढ़ती है, फिर छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले पाठ की योजना बनाते हुए समायोजित करती है। वह कर रही है:
A. सीखने का आकलन
B. सीखने के रूप में आकलन
C. सीखने के लिए आकलन
D. सीखने पर आकलन
Q. 3. सतत और व्यापक आकलन आवश्यक है:
A. शिक्षा बोर्ड की जवाबदेही को कम करने के लिए
B. यह समझने के लिए कि कैसे अधिगम को अवलोकन, रिकॉर्ड और बेहतर बनाया जा सकता है
C. अधिक-बारंबार त्रुटियों की तुलना में कम-बारंबार त्रुटियों को ठीक करने के लिए
D. शिक्षण के साथ परीक्षणों को सुधारने (फाइन ट्यूनिंग) के लिए
Q. 4. निम्नलिखित में से कौन सा एक उपयुक्त प्रारंभिक आकलन कार्य नहीं है?
A. खुले (ओपन-एंडेड) प्रश्न
B. परियोजना
C. अवलोकन
D. छात्रों की रैंकिंग
Q. 5. कक्षा में समूह गतिविधियों द्वारा छात्रों में निम्नलिखित में से किसे विकसित किया जाता है?
A. नेतृत्व की भावना
B. उत्साह की भावना
C. सहयोग
D. अनुशासन

Q. 6. छात्र अधिगम मानदण्ड (बेंचमार्किंग) हिस्सा है:
A. सीखने के रूप में आकलन
B. सीखने पर आकलन
C. सीखने के लिए आकलन
D. सीखने का आकलन
Q. 7. निम्न में से कौन सी विद्यालय आधारित आकलन (एसबीए) की मुख्य विशेषता है?
A. शिक्षक केंद्रित गतिविधि
B. प्रशिक्षण (ड्रिल) आधारित गतिविधि
C. सामग्री आधारित गतिविधि
D. योग्यता आधारित गतिविधि
Q. 8. आकलन का उद्देश्य है:
A. किसी एक विषय में छात्र का परीक्षण करना
B. किसी चीज की गुणवत्ता के बारे में निर्णय लेना
C. छात्रों की उपलब्धियों का आकलन करना
D. किसी छात्र को अंक प्रदान करना
Q. 9. निर्देश के अंत में उपलब्धि का आकलन करना:
A. नैदानिक आकलन है
B. सीखने के रूप में आकलन है
C. सीखने का आकलन है
D. सीखने के लिए आकलन है
Q. 10. अधिगम का अनुविक्षक आकलन हिस्सा है:
A. रचनात्मक आकलन का
B. नैदानिक आकलन का
C. सारांशित आकलन का
D. सीखने का आकलन का