ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को झटका, फिलहाल आसार नहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री ने अंतर जिला तबादले से किया इनकार

ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को झटका, फिलहाल आसार नहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री ने अंतर जिला तबादले से किया इनकार

UP Board Result 2020: Class 10th & 12th Results. upresults.nic.in

UP Board 10th Result 2020 (High School) Tomorrow – Get Details Here

UP Board Result 2020 Class 10 – Click Here

http://upresults.nic.in/PAHS19SS/HighGetRoll.htm

UP Board 12th Result 2020 (Intermediate)

यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट 2020 27 जून तक: नवीनतम अपडेट के अनुसार, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों छात्रों के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 27 जून 2020 तक घोषित किया जा सकता है। इस खबर की पुष्टि यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की है , जिन्होंने कहा कि छात्र जून महीने के अंत तक यूपी 10 वीं रिजल्ट 2020 और यूपी 12 वीं रिजल्ट 2020 की उम्मीद कर सकते हैं। इससे पहले, सप्ताह में यूपीएमएसपी ने भी पुष्टि की थी कि बोर्ड ने लगभग 56 लाख छात्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की ऑनलाइन जाँच सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, जो फरवरी 2020 में आयोजित बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। हाल ही में, यूपी बोर्ड ने यह भी घोषणा की कि लंबित व्यावहारिक परीक्षा 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 9 और 10 जून 2020 को राज्य भर में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद यूपी बोर्ड 12 वीं के परिणाम घोषित होने के लिए परिणाम डेटा की अंतिम प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आगामी 5 जुलाई को सम्पूर्ण भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) अग्रिम आदेशों तक स्थगित

👉आगामी 5 जुलाई को सम्पूर्ण भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) अग्रिम आदेशों तक स्थगित

दीक्षा ऐप कर रजिस्टर कैसे करें – HOW TO REGISTER IN DIKSHA MOBILE APP FULL TUTORIAL

जिन शिक्षकों साथियों को दीक्षा एप डाउनलोड करने में अथवा ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है, कृपया उनके साथ यह मैसेज शेयर करें।

1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके गूगल प्ले स्टोर से दीक्षा एप डाउनलोड करें।https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app

2. यदि दीक्षा एप पूर्व में डाउनलोड किया हुआ है और वह सही कार्य नहीं कर रहा है तो ऐप को अनइनस्टॉल करके पुनः लिंक का उपयोग करते हुए ऐप इंस्टॉल करें।


3. ऐप में अपनी पसंद की भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी का चयन करें। उपयोगकर्ता कैटेगरी में शिक्षक का चयन करें। तत्पश्चात रजिस्टर करें लिंक पर जाएं।


4. अपना पूरा नाम लिखें, रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी का प्रयोग करें।रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी आपको दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा, जो आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अगली स्क्रीन पर दर्ज करना होगा।


5. पासवर्ड का चयन करें। पासवर्ड हेतु capital letter, small letter, special character and number आवश्यक है। पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का आवश्यक है।


6. उदाहरण के लिए यदि शिक्षक का नाम रमेश और जन्म का वर्ष 1982 है तो आदर्श पासवर्ड Ramesh@1982 होना चाहिए।


7. पुनः कनफर्म पासवर्ड में पासवर्ड टाइप करें। दोनों जगह पासवर्ड एक जैसा होना आवश्यक है। Term and condition के कॉलम में टिक करें और रजिस्टर का बटन दबाएं।


8. सभी सूचनाएं सही होने पर अगला पेज प्रदर्शित होगा जहां ओटीपी दर्ज करना होगा, यह ओटीपी आपको दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। यदि कोई सूचना गलत है तो ओटीपी का पेज नहीं आएगा और रजिस्ट्रेशन के पेज पर गलत हिस्सा लाल रंग से प्रदर्शित होगा।


9. सही ओटीपी दर्ज करके सबमिट करने पर सफलतापूर्वक रजिस्टर किया गया का मैसेज प्राप्त होगा। अब आप ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में अपने से संबंधित अन्य सूचना दर्ज कर सकेंगे। रजिस्टर करने के उपरांत आपको प्रशिक्षण से संबंधित सभी लिंक एप पर प्रदर्शित होंगे।


10. इसके अतिरिक्त भी कोई परेशानी होने पर ब्लॉक के ए आर पी से तकनीकी सहायता हेतु संपर्क किया जा सकता है।

ITR दाखिल करने की तारीख फिर बढ़ाई गई, टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, जानें फाइल करने का तरीका

Income tax return (ITR) filing deadlines extended: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान जारी कर यह सूचना साझा की है। सरकार के इस फैसले से लाखों टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी।

income tax refund

Income tax return (ITR) filing deadlines extended: केंद्र सरकार ने ने बुधवार (24 जून 2020) को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया। इसके अलावा वित्त वर्ष 2019-2020 (एवाई 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन को 30 नवंबर 2020 तक पहले ही बढ़ाया जा चुका है

यही नहीं छोटे और मध्यम वर्ग के करदाताओं को कोरोना संकट की इस घड़ी में राहत मिल सके इसके लिए सरकार ने टैक्सपेयर्स के मामले में स्व-मूल्यांकन टैक्स के भुगतान की डेडलाइन भी बढ़ा दी है। वहीं टैक्सपेयर्स (1 लाख से ज्यादा कर देयता) के लिए स्व-मूल्यांकन टैक्स भुगतान की डेडलाइन विस्तार नहीं होगा।संबंधित खबरें

महामारी के प्रसार को देखते हुए टैक्सेशन और अन्य कानून अध्यादेश 2020 के तहत सरकार ने मार्च में इनकम टैक्स कानून के विभिन्न अनुपालनों की समयसीमा को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया था। इसी को आगे बढ़ाने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें नई डेडलाइन 31 जुलाई घोषित की गई है।

टैक्स ऑनलाइन भरना बेहद आसान है और इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं। आप घर बैठे ही इस काम को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट https://www.tin-nsdl.com/ पर विजीट करना होगा। इसके बाद ‘Services’ सेक्शन पर जाना होगा।

ड्रॉप डाउन मेन्यू से ई-पेमेंट के लिए ‘Pay Taxes Online’ विकल्प को चुनें। पनी जरूरत के हिसाब से चालान का ऑप्शन सलेक्ट करें मसलन ये TNS 280, ITNS 281, ITNS 282, ITNS 283, ITNS 284 या फॉर्म 26 डिमांड पेमेंट आदि।इतन करते ही आपको PAN और TAN आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही चालान डिटेल्स भी। बैंक, नाम और एड्रेस आदि की जानकारी भी दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको कन्फर्मेश मैसेज मिलेगा जिसके बाद आप बैंक के नेट-बैंकिंग पोर्ट पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे। यहां नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन करें।

जैसे ही आप लॉग इन करेंगे आपको पेमेंट डीटेल्स भरने के लिए कहा जाएगा। इस भरें और पेमेंट कर दें। इसके बाद वेबसाइट पर CIN के साथ अन्य जानकारियां आ जाएंगी। इन जानकारियों को आप कहीं पर नोट कर लें या फिर प्रिंट निकाल लें। बता दें कि हाल ही में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए देरी से रिवाइज्ड इनकम रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया है।

उत्तर कुंजी केस सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज।

सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली

69000 शिक्षक भर्ती उत्तर माला मामले में आज slp(अमिता त्रिपाठी) में जज साब ने डबल बेंच के आदेश में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया

69000 शिक्षक भर्ती:सुप्रीम कोर्ट में मोडिफिकेशन अपील के साथ सभी मामलों की सुनवाई 14 जुलाई को

69000 शिक्षक भर्ती:सुप्रीम कोर्ट में मोडिफिकेशन अपील के साथ सभी मामलों की सुनवाई 14 जुलाई को

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA CLASS 6 ENTRANCE RESULT – 2020 Click Here

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA CLASS 6 ENTRANCE RESULT – 2020

रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक में क्लिक करें।http://cbseit.in/cbse/web/nvsresult/Result.aspx

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज दो slp की सुनवाई हुई जिसको 14 जुलाई 2020 को स्टेट द्वारा दाखिल मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन के साथ पहले के सभी मामलों के साथ सुनवाई के लिए लगा दिया गया है

सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज दो slp की सुनवाई हुई जिसको 14 जुलाई 2020 को स्टेट द्वारा दाखिल मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन के साथ पहले के सभी मामलों के साथ सुनवाई के लिए लगा दिया गया है

शुक्रिया
धन्यवाद