लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश सरकार के बजट को छलावा बताया है। परिषद की ओर से कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए 2021-22 के बजट में कर्मचारियों के लिए कोई प्रावधान है ही नहीं।
Category: यूपी सरकार( UP GOVERNMENT)
यू०पी० बजट:- उत्तर प्रदेश का बजट हुआ जारी, जानिए किसे मिला क्या, बजट के मुख्य बिंदु
यू०पी० बजट:- उत्तर प्रदेश का बजट हुआ जारी, जानिए किसे मिला क्या, बजट के मुख्य बिंदु
क्लर्क, लेखपाल समेत ग्रुप सी पदों की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पाठ्यक्रम, जानिए किस विषय से क्या पूछा जाएगा: देखें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी होगा। पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना को आयोग की वेबसाट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।
आप यहां भी UPSSSC ग्रुप सी पीईटी का पाठ्यक्रम देख सकते हैं-
भारतीय इतिहास अंक – पांचसिंधु घाटी की सभ्यता, वैदिक संस्कृति, बौद्ध धर्म गौतम बुद्ध की जीवनी व शिक्षाएं, जैन धर्म- महावीर की जीवनी व शिक्षाएं, मौर्य वंश सम्राट अशोक, गुप्त वंश समुद्र गुप्त व चंद्र गुप्त द्वितीय, हर्षवर्द्धन, राजपूत काल, सल्तनत काल, मुगल साम्राज्य, मरठा, ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, ब्रिटिश राज का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन अंक- पांचस्वाधीनता आंदोलन के प्रारंभिक वर्ष, स्वदेशी तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन: महात्मा गांधी तथा अन्य नेताओं की भूमिका, क्रांतिकारी आंदोनल और उग्र राष्ट्रवाद का उदय, विधायी संशोधन और ब्रिटिश इंडिया एक्ट 1935, भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिंद फौज व नेता जी सुभाष चंद्र बोस
UPSSSC : योगी सरकार से समूह ग के 50000 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, अभ्यर्थियों को अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी
भूगोल अंक – पांचभारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल, नदियां तथा नदियों की घाटी, भूजल संसाधन, पर्वत, पहाड़ियां तथा हिमनद, मरूस्थल और शुष्ट क्षेत्र, वन, खनिज संसाधन, भारत एवं विश्व राजनैतिक भूगोल, जलवायु और मौसम, टाइम जोन, जनसंख्याकीय परिवर्तन तथा प्रवास
भारतीय अर्थव्यवस्था अंक- पांचभारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक), योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनाएं, मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र, हरित क्रांति, दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड, बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार, वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था, वर्ष 2014 के बाद आर्थिक सुधार, कृषि सुधार, ढांचागत सुधार, श्रम सुधार, आर्थिक सुधार व जीएसटी
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन अंक-पांचभारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संसदीय प्रणाली, संघीय प्रणाली, संघ एवं केंद्रशासित प्रदेश, केंद्र-राज्य संबंध, न्यायिक ढांचा सर्वोच्च न्यायलय, उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन, स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाएं
सामान्य विज्ञान अंक- पांचप्रारंभिक भौतिक विज्ञान, प्रारंभिक रसायन विज्ञान व प्रारंभिक जीव विज्ञान
प्रारंभिक अंकगणित अंक- पांचपूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव, प्रतिशतता, साधारण अंकगणितीय समीकरण, वर्ग एवं वर्गमूल, घातांक एवं घात औसत
सामान्य हिंदी अंक-पांचसंधि, विलोम शब्द, पर्यावाची शब्द, वाक्यांशो के लिए एक शब्द, लिंग, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, मुहावरे-लोकोक्तियां, सामान्य अशुद्धियां, लेखक और रचनाएं (गद्य एवं पद्य)
सामान्य अंग्रेजी अंक-पांचअंग्रेजी व्याकरण व अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न
तर्क एवं तर्कशक्ति अंक-पांचवृहत एवं लघु, क्रम एवं रैंकिंग, संबंध, समूह से भिन्न को अलग करना, कैलेंडर एवं घड़ी, कारण और प्रभाव, कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर), निगमनात्मक तर्क, कथन विश्लेषण एवं निर्णय
सामयिकी अंक-10
भारतीय एवं वैश्विक
सामान्य जागरूकता अंक-10
भारत के पड़ोसी देश, देश, राजधानी एवं मुद्रा, भारत के राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश, भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा, विधान परिषद, राष्ट्रीय एवं अंर्राष्ट्रीय दिवस, विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय, भारर्तीय पर्यटन स्थल, भारत की कला एवं संस्कृति, भारत एवं विश्व के खेल, भारतीय अनुसंधान संगठन, प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक, पुरस्कार एवं विजेता, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचना एवं विश्लेषण-दो गद्यांश अंक 10प्रत्येक पर पांच प्रश्न
ग्राफ की संख्या एवं विश्लेषण दो ग्राफ अंक 10प्रत्येक पर पांच प्रश्न
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण दो तालिकाएं अंक-10प्रत्येक पर पांच प्रश्न
पंचायत चुनाव : चुनाव को ब्लाकों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है, पंचायत चुनाव का बोझ ब्लाकों पर उठाया जायेगा। मतगणना से लेकर पोलिंग पार्टियों तक की तैयारी ब्लाकों से होने लगी है। निर्वाचन विभाग ने भी साफ कर दिया है कि ब्लाकों मतपेटिकायें जायेंगी और मरम्मत की पर ही जायेंगी। गांवों में हर बूथ पर तीन से पांच मिलेंगी मतपेटियां दी जायेंगी।
जिले में 1,037 ग्राम पंचायतों पर पंचायत चुनाव किया जायेगा। इसके लिये जिले के 15 ब्लाकों पर पंचायत चुनाव की तैयारी होंगी और पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की सभी व्यवस्था ब्लाक पर ही होंगी। इधर डीएम कुमार प्रशांत के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने सभी बीडीओ और एडीओ को आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा कि ब्लाक ही निर्वाचन कार्यालय से मतपेटिकायें ले जायेंगे और चुनाव से पहले मरम्मत करा लें। इसके बाद ब्लाक से ही मत पेटियां रवाना होंगी और हाल में ग्राम पंचायत बार रखी जायेंगी। गोपनीय तरीके से बन रहा आरक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये बीडीओ और एडीओ सहित अफसरों को कमेटी में आरक्षण बनाने लगे हैं। आरक्षण बनाने के लिये एडीओ और बीडीओ लगे हुये हैं वह गोपनीय तरीके से एकांत जगह में आरक्षण बना रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लाकों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी इसलिये ब्लाकों पर ही मतपेटिकाओं की मरम्मत कराई जायेगी। ब्लाकों पर ही बीडीओ व एडीओ को जिम्मेदारी दी। डॉ.प्रमेंद्र सिंह पटेल, सहायक चुनाव अधिकारी
पंचायत चुनाव : चुनाव को ब्लाकों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है, पंचायत चुनाव का बोझ ब्लाकों पर उठाया जायेगा। मतगणना से लेकर पोलिंग पार्टियों तक की तैयारी ब्लाकों से होने लगी है। निर्वाचन विभाग ने भी साफ कर दिया है कि ब्लाकों मतपेटिकायें जायेंगी और मरम्मत की पर ही जायेंगी। गांवों में हर बूथ पर तीन से पांच मिलेंगी मतपेटियां दी जायेंगी।
जिले में 1,037 ग्राम पंचायतों पर पंचायत चुनाव किया जायेगा। इसके लिये जिले के 15 ब्लाकों पर पंचायत चुनाव की तैयारी होंगी और पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की सभी व्यवस्था ब्लाक पर ही होंगी। इधर डीएम कुमार प्रशांत के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने सभी बीडीओ और एडीओ को आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा कि ब्लाक ही निर्वाचन कार्यालय से मतपेटिकायें ले जायेंगे और चुनाव से पहले मरम्मत करा लें। इसके बाद ब्लाक से ही मत पेटियां रवाना होंगी और हाल में ग्राम पंचायत बार रखी जायेंगी। गोपनीय तरीके से बन रहा आरक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये बीडीओ और एडीओ सहित अफसरों को कमेटी में आरक्षण बनाने लगे हैं। आरक्षण बनाने के लिये एडीओ और बीडीओ लगे हुये हैं वह गोपनीय तरीके से एकांत जगह में आरक्षण बना रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लाकों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी इसलिये ब्लाकों पर ही मतपेटिकाओं की मरम्मत कराई जायेगी। ब्लाकों पर ही बीडीओ व एडीओ को जिम्मेदारी दी। डॉ.प्रमेंद्र सिंह पटेल, सहायक चुनाव अधिकारी
स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ द्वारा संदिग्ध चिन्हित 76 शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन व कार्यवाही के संबंध में
स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ द्वारा संदिग्ध चिन्हित 76 शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन व कार्यवाही के संबंध में – STF will verified suspected teacher document
यूपी : कोरोना के चलते 8वीं तक के स्कूल खोलने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तलब
हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कोरोना के दरम्यान प्रदेश में आठवीं तक के प्राथमिक स्कूल खोलने के मामले में सख्त रुख अख्तियार कर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने प्राथमिक स्कूल खोलने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सरकारी वकील से पूछा है कि स्कूलों में कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को सरकार ने क्या किया। कहा कि सरकार 10 दिन में यह भी बताए कि अगर किसी स्कूल में दिशा-निर्देशों का पालन न किया गया तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी।
न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी और न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने शुक्त्रस्वार को यह आदेश स्थानीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव की याचिका पर दिया। याची के वकील ज्योतिरेश पांडेय का कहना था कि बगैर समुचित इंतजाम प्राइमरी स्कूल खोलने से कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में बच्चों व शिक्षकों की जान का खतरा हो सकता है। क्योंकि खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इस संबंध में याची ने देश – प्रदेश की कई घटनाओं के उदाहरण भी दिए।
याचिका में स्कूलों को खोलने संबंधी यूपी सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग के 5 व 6 फरवरी के आदेशों पर रोक लगाकर रद्द करने की गुजारिश की गई है। उधर सरकारी वकील ने याचिका का विरोध किया। कोर्ट ने मामले में सरकारी वकील को सरकार से 10 दिन में निर्देश लेकर पक्ष पेश करने को कहा। याचिका में राज्य सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिवों समेत बेसिक शिक्षा निदेशक को पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 दिन बाद नियत की है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणधीन/मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पठन-पाठन हेतु समय सारिणी (Time-Table) जारी, अब इस टाइम टेबल के आधार पर संचालित होंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणधीन/मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पठन-पाठन हेतु समय सारिणी (Time-Table) जारी, अब इस टाइम टेबल के आधार पर संचालित होंगे स्कूल
‘गुरुकुल पद्धति’ से पनपेगी बेसिक की नर्सरी:- छठवीं से आठवीं के बच्चों को रोजाना 15 से 20 मिनट करनी होगी साफ-सफाई
गोरखपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अब वर्षों पुरानी ‘गुरुकुल पद्धति’ को फिर से अमल में लाए जाने की कवायद शुरू की गई है।
नई शिक्षा नीति में भी इस पद्धति को अपनाने का प्रावधान किया गया है। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों, नागरिकता कौशल, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आदि के बारे में जानकारी देने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत अब साफ सफाई की कमान छात्र-छात्राएं संभालेंगे। नए सत्र से कक्षा छह से आठ तक हर सरकारी स्कूल में ये व्यवस्था लागू होगी। जिसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में
हर विद्यार्थी को 15 से 20 मिनट तक रोजाना सफाई करनी होगी।
कक्षा एक से पांच तक के बच्चे इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए ये अनिवार्य होगा। नई शिक्षा नीति में बच्चों को उनके मौलिक अधिकार,स्वच्छता आदि के बारे में परिपक्व करने का प्रावधान किया गया है। उसी के तहत शासनस्तर से ये फैसला किया गया है। स्कूलों में मेरा विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम चलाया जाएगा। बच्चों के अलावा शिक्षक भी इस काम में जुटेंगे। वे न केवल विद्यार्थियों को साफ-सफाई का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करेंगे बल्कि उनका मार्गदर्शन कर खुद भी सफाई करेंगे इसके लिए शिक्षकों की ओर से छात्र- छात्राओं का समूह भी तैयार किया जाएगा स्कूल की समय सारिणी में भी ये शामिल किया जाएगा।
जिले में 2504 स्कूल
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट स्कूलों की कुल संख्या 2504 है। जिसमें करीब 3 लाख 68 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
आप सभी अपनी रिलीविंग मानव सम्पदा पोर्टल पर देख लें👇
इस नीचे दिए गए लिंक पर स्थानांतरित शिक्षक अपनी कार्यमुक्ति का स्टेटस देख सकते हैं.
सबसे पहले आपको अपना मानव संपदा आईडी कोड डालकर व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप की फैक्ट शीट {Fact Sheet(P2)} ओपन हो जाएगी और आप अपनी रिलीविंग की स्थिति Posting Details में जाकर देख सकते हैं कि आपको उस जिले से ट्रांसफर कर आपका डाटा पोर्टल पर फीड हो गया है या नहीं
■ क्लिक करके देखें👇
👉http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet