फर्जी शिक्षकों की धर-पकड़ जारी: कई जिलों में तेज हुई छानबीन, जल्द अन्य पर कसेगा शिकंजा

फर्जी शिक्षकों की धर-पकड़ जारी: कई जिलों में तेज हुई छानबीन, जल्द अन्य पर कसेगा शिकंजा

लखनऊ : प्रदेश में फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। विभिन्न जिलों में जल्द 100 से अधिक और फर्जी शिक्षकों पर कानूनी शिकंजा कसेगा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कई जिलों में फर्जी शिक्षकों की छानबीन तेज की है। साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के लिपिक नरेंद्र कन्नौजिया की गिरफ्तारी के बाद कुछ अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी तेज की गई है। एटीएफ ने जून 2018 में सबसे पहले मथुरा में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला पकड़ा था। जिसके बाद से अब तक करीब एक हजार फर्जी शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। इस वर्ष भी अब तक 123 फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं।

फर्जी दस्तावेजों से लेकर अन्य जाली स्थानान्तरण आदेश के जरिए विभिन्न जिलों में धड़ल्ले से फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। एसटीएफ ने इस मामले की जांच में शुक्रवार को 100 से अधिक फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति करा चुके बड़े गिरोह को पकड़ा था। सरगना राम निवास, फर्जी शिक्षक र¨वद्र कुमार व दिल्ली स्थित डाटा साफ्ट कंप्यूटर सर्विसेज कंपनी के अधिकारी संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को इस धांधली में शामिल रहे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के लिपिक को दबोचा गया है।

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला के अनुसार आरोपितों से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर उनके कई अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। राम निवास से जिन 100 फर्जी शिक्षकों का ब्योरा मिला है, संबंधित जिलों में उनकी भी छानबीन शुरू कर दी गई है।

वहीं इस वर्ष अब तक 29 जिलों में 123 फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। इनमें 63 ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरे के शैक्षणिक दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल की थी। 56 ने जाली अंकपत्रों के जरिए नौकरी हासिल की थी। दो फर्जी स्थानान्तण आदेश के जरिए, एक जन्मतिथि में फेरबदल कर और एक बीएड की मार्कशीट में गड़बड़ी कर भर्ती हुआ था।

टीजीटी में साल्वर गैंग का भंडाफोड़, 14 दबोचे: बेच रहे थे नकली पेपर, तीन गिरफ्तार

लखनऊ : बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) में साल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। शनिवार सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रयागराज में सरगना समेत सात सदस्यों को दबोच लिया गया। आरोपितों के कब्जे से लैपटाप, ब्लूटूथ डिवाइस, नकदी, मोबाइल और कार बरामद हुई है। सरगना समेत इन गुर्गो का संपर्क शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपित डा केएल पटेल से भी था। सभी प्रयागराज निवासी हैं। उधर, अंबेडकरनगर में एसटीएफ ने छह और संतकबीरनगर में एक युवक को दबोचा।



एसटीएफ (सीओ) नवेंदु कुमार ने बताया कि टीजीटी की परीक्षा में भी नकल कराने वाले गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर टीम को सक्रिय कर दिया गया था। पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले पता चला कि गैंग के कुछ सदस्य शिवकुटी में मौजूद हैं। सभी पेपर आउट कराने, मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठाने, परीक्षा केंद्र के कक्ष निरीक्षक से मिलकर और ब्लूटूथ डिवाइस से नकल की तैयारी कर रहे हैं। एक अभ्यर्थी से पास कराने के एवज में 12 से 15 लाख रुपये की डील हुई थी। उधर, अंबेडकरनगर के जलालपुर, अकबरपुर और बसखारी से साल्वर और प्रश्नपत्र लीक करने वाले गैंग के छह सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। संतकबीरनगर में हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज में साल्वर को परीक्षा देते पकड़ा गया। उसकी पहचान बिहार के पटना के भदौर थाना निवासी गौरव सिंह के रूप में हुई है। उसने खलीलाबाद के गोरयाभार गांव के अभ्यर्थी फूलचंद से पांच लाख में सौदा तय किया था।

प्रयागराज में इनकी गिरफ्तारी

धर्मेद्र कुमार उर्फ डीके, (सरगना) निवासी ग्राम वादी का पुरा, कमलानगर, सोरांव। आशीष सिंह पटेल, निवासी ग्राम गदामार, शंकरगढ़। संजय कुमार पटेल, निवासी ग्राम सुलेमपुर उर्फ कमईपुर, होलागढ़। सुभाष सिंह पटेल, निवासी ग्राम नूरपुर छेदी का पुरा, सोरांव। मनीष पटेल निवासी, ग्राम ढेलहा फूलपुर। राहुल कनौजिया, निवासी ग्राम कुसेटा कतरौली, फूलपुर। दिनेश कुमार पटेल, निवासी ग्राम सराय सुल्तान, बहरिया।

लखनऊ एसटीएफ ने भी दबोचा

प्रवेश, निवासी कुटिया अमड़ी थाना कटका। मुकेश कुमार, निवासी कुटिया अमड़ी थाना कटका। प्रेमचंद, निवासी कुटिया अमड़ी थाना कटका। सचिन, निवासी चितई पट्टी। रवींद्र कुमार यादव, अटंगी गांव। सौरभ, चितई पट्टी गांव।

टीजीटी की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में रहा उत्साह

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : टीजीटी -2021 की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह रहा। पहले दिन शनिवार को प्रथम पाली में 84.14 व द्वितीय पाली में 83.03 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। 1,91,110 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 1,60,809 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं, दूसरी पाली में पंजीकृत 1,79,827 अभ्यर्थियों में से 1,50,216 की परीक्षा में उपस्थिति रही। प्रथम पाली में 460 केंद्रों पर विज्ञान, संस्कृत, गृहविज्ञान व कला विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में 432 केंद्रों पर अंग्रेजी, वाणिज्य, सिलाई व जीव विज्ञान की परीक्षा कराई गई।

अंबेडकरनगर : किसान इंटर कालेज पकड़ी भोजपुर, टांडा में शनिवार को पहली पाली में टीजीटी परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाकर जबर्दस्त हंगामा किया और बिना इम्तिहान दिए सभी घर लौट गए। कमिश्नर और आइजी सहित डीएम-एसपी ने कालेज का दौरा कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी है ’ जागरण

जासं, प्रयागराज :टीजीटी का नकली पेपर बेचने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। शनिवार सुबह प्रयाग रेलवे स्टेशन पर तीन युवक मोबाइल में टीजीटी का पेपर रखकर अभ्यर्थियों को बेच रहे थे। जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को हुई तो उन्होंने युवकों को पकड़ लिया। एसओजी ने तीनों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में पता चला कि अभियुक्तों में मोबाइल में मिला पेपर नकली था। मुख्य प्रश्नपत्र से काफी अलग है और हाथ से लिखा गया है। वह इसे दो-दो लाख रुपये में बेचने के लिए अभ्यर्थियों से सौदा कर चुके थे। आरोपित शिवम प्रतापगढ़ के कुंडा सरायगोपाल, रंजीत चंदौली जिले के गांव मरुई पोस्ट सैय्यद राजा और आलोक जौनपुर के गांव धनापुर बसरखी मीरगंज के निवासी हैं

स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ द्वारा संदिग्ध चिन्हित 76 शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन व कार्यवाही के संबंध में

स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ द्वारा संदिग्ध चिन्हित 76 शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन व कार्यवाही के संबंध में – STF will verified suspected teacher document

मानव संपदा पोर्टल का दुरुपयोग करने की कोशिश में पकड़े गए दो फर्जी शिक्षक, गिरफ्तार, आपभी रहे सतर्क

मानव संपदा पोर्टल का दुरुपयोग करने की कोशिश में पकड़े गए दो फर्जी शिक्षक, गिरफ्तार


राज्य मुख्यालय :  स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मानव संपदा पोर्टल का दुरुपयोग कर धांधली करने करने वाले दो फर्जी प्राथमिक शिक्षकों समेत तीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एक फर्जी शिक्षक बाराबंकी में तो दूसरा गोरखपुर में कार्यरत है। तीनों के विरुद्ध लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अलग-अलग फर्जी नाम से कर रहे थे नौकरी पकड़ा गया अभियुक्त यदुनंदन यादव पुत्र इन्द्रमणि यादव गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र स्थित हरदी गांव का रहने वाला है।

69000 भर्ती फर्जीवाड़ा : परीक्षा पास कराने के मामले में वांछित ने एसटीएफ को दिया चकमा, सरेंडर कर जमानत पर छूटा

69000 भर्ती फर्जीवाड़ा : परीक्षा पास कराने के मामले में वांछित ने एसटीएफ को दिया चकमा, सरेंडर कर जमानत पर छूटा

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने के मामले में वांछित मायापति ने एसटीएफ को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया और जमानत पर रिहा भी हो गया। उसके मायाजाल में एसटीएफ घनचक्कर बन गई। अभी इस केस में छह अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है, जिसमें धूमनगंज का स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव भी शामिल है। एसटीएफ

आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। गौरतलब है कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए राहुल सिंह नामक अभ्यर्थी ने सोरांव थाने में 5 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस प्रकरण में डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बाद में इस प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई। एसटीएफ ने भी फर्जीवाड़े में शामिल एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था जिसने सेटिंग से 120 से ज्यादा नंबर हासिल किए थे। अब इस मुकदमे में 6 अन्य लोगों की गिरफ्तारी बाकी की है। सभी के खिलाफ पुलिस ने वारंट जारी करा दिया है। फरार आरोपियों में भदोही का भरट्टा संचालक मायापति भी शामिल था जिसकी तलाश में एसटीएफ ने भदोही से लेकर लखनऊ तक छापेमारी की थी। इस बीच उसने 4 सप्ताह के लिए अग्रिम जमानत ले ली। एसटीएफ उसकी गिरफ्तारी करती, इससे पूर्व ही उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और अग्रिम जमानत आदेश दिखाते हुए कोर्ट से उसको राहत मिल गई। अब एसटीएफ उसे पकड़कर पूछताछ करेगी लेकिन गिरफ्तार नहीं कर सकेगी।

69000 शिक्षक भर्ती:- गैर जमानती वारंट तामील करा रही पुलिस

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में वांटेड स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरूकर दी है। प्रयागराज जिले के अलावा प्रतापगढ़ और भदोही के रहने वाले आरोपियों के घर एनबीडब्ल्यू तामील कराया जा रहा है। इसके बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुए तो भगोड़ा घोषित कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों में स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव, प्रतापगढ़ के दुर्गेश, भदोही के मायापति दुबे और डॉ. कृष्ण लाल पटेल के रिश्तेदार समेत सात आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। आरोपियों में भट्ठा संचालक मायापति दुबे ने कोर्ट से 4 हफ्ते का समय लिया है। मायापति ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो उसके खिलाफ एसटीएफ विधिक कार्रवाई करेगी। एसटीएफ प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है, उनके घर वारंट तामील कराया जा रहा है। प्रतापगढ़ जिले के अंतू और भदोही जिले के रहने वाले आरोपियों के अलावा प्रयागराज में धूमनगंज, फूलपुर, बहरिया और नवाबगंज थाने की पुलिस को एनबीडब्ल्यू दिया गया। स्थानीय पुलिस आरोपियों के घर जाकर तामीला करा रही है। पुलिस कोर्ट का आदेश लेकर आरोपियों के परिजनों को जानकारी दे रही है। उन्हें बता दिया गया है कि वारंट जारी है, इसके बाद भी हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

टीईटी फेल वालों को भी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा करा दिया पास, एसटीएफ की जांच में सामने आई बात

टीईटी फेल वालों को भी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा करा दिया पास, एसटीएफ की जांच में सामने आई बात

प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा धांधली मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैस-वैसे चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। पता चला है कि नकल माफिया गिरोह ने ऐसे अभ्यर्थियों को भी परीक्षा पास करा दी, जो टीईटी तक में उत्तीर्ण नहीं हो सके। गिरोह के कब्जे से मिली डायरी में लिखे नाम वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा धांधली मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए नकल मफिया गिरोह सरगना केएल पटेल समेत अन्य के कब्जे से डायरी बरामद हुई थी। इसमें कई अभ्यर्थियों के नाम थे जो न सिर्फ शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए थे बल्कि उन्होंने अच्छे खासे नंबर भी हासिल किए थे। विवेचना के दौरान एसटीएफ ने इन अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। पता चला कि इनमें ऐसे भी अभ्यर्थी शामिल थे, जिन्होंने शिक्षक भर्ती परीक्षा में तो पासिंग नंबर आसानी से हासिल कर लिए लेकिन वह टीईटी तक पास नहीं कर पाए।यह अभ्यर्थी नकल माफिया गिरोह के संपर्क में थे और गिरोह की मदद से ही उन्होंने परीक्षा पास की। हालांकि बेसिक जानकारी न होने के कारण वह टीईटी उत्तीर्ण नहीं कर सके। एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि डायरी में एक महिला अभ्यर्थी का भी नाम था जो परीक्षा में उत्तीर्ण थी। लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह टीईटी में पास नहीं हो सकी।

तीन अभ्यर्थी भेजे जा चुके हैं जेल

शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में अब तक कुल 14 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इनमें से तीन अभ्यर्थी भी हैं। दो अभ्यर्थी धर्मेंद्र पटेल व विनोद कुमार को सोरांव पुलिस ने जेल भेजा था जबकि बलवंत कुमार नाम के एक अभ्यर्थी को हाल ही में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सूत्रों की मानें तो गिरोह के संपर्क में रहने वाले कई अन्य अभ्यर्थी भी एसटीएफ के रडार पर हैं।

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से नियुक्त शिक्षकों के विरूद्ध एस0आई0टी0/एस0टी0एफ0/जिला स्तरीय समिति/अन्य द्वारा की जा रही जाँच कार्यवाही के संबंध में।

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से नियुक्त शिक्षकों के विरूद्ध एस0आई0टी0/एस0टी0एफ0/जिला स्तरीय समिति/अन्य द्वारा की जा रही जाँच कार्यवाही के संबंध में।

GORAKHPUR: बेसिक शिक्षा विभाग में STF खंगाल रही शिक्षकों की कुंडली, तलब कीं 8 शिक्षकों की पत्रावलियां

बेसिक शिक्षा विभाग में एसटीएफ खंगाल रही शिक्षकों की कुंडली, तलब कीं 8 शिक्षकों की पत्रावलियां