ULLAS APP / NILP APP पर सर्वे का कार्य कैसे करें ? असाक्षर (Learner) volunteer Teacher Entry तथा Tag कैसे करें

 

NILP एप पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना

सभी प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दें 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करके उनको NILP एप / ULLAS APP पर रजिस्टर करना है। NILP एप पर निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करने के लिए सभी विद्यालयों में सर्वेयर रजिस्टर किए जा चुके हैं। एप पर सर्वेयर को सर्वे कैसे करना है उस प्रक्रिया को स्टेप वाइज ध्यान से देखें ।

1- सर्वप्रथम NILP ऐप / ULLAS APP को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेंगे तत्पश्चात ऐप को ओपन करेंगे आपको यहां चार ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें से आपको FOR SURVEY पर जाकर नेक्स्ट करना है फिर सर्वेयर का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर किया जायेगा और OTP प्राप्त करके इंटर कर देंगे ।

2- ओपन करने के पश्चात स्कूल नेम आएगा यहां से सारी डिटेल्स चेक कर लेंगे।

3-ओपन हुए होमपेज में नीचे Quick actions में survey वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

4-अब एक फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा इसमें फैमिली हेड डिटेल्स की जानकारी आपसे पूछेगा।अब आपके सामने तीन प्रकार की केस आएंगी ध्यान से देखें….

5-किसी परिवार में मुखिया साक्षर हो परिवार का अन्य सदस्य निरक्षर हो।

6- अगर कोई व्यक्ति घर का मुखिया हो और वह वालंटियर बनना चाहता है तो आप VT volunter को चुनेंगे।

7- अगर कोई व्यक्ति घर का मुखिया हो और वह निरक्षर भी हो तब आप नर learner को सेलेक्ट करेंगे।)

8- यहां आपको मुखिया की जानकारी इन तीनों के केसों में भरनी ही होगी।

ओपन हुए फॉर्म में सर्वप्रथम

मुखिया का नाम
पिता का नाम
माता का नाम
घर का पता
शैक्षिक स्थिति
उम्र
मोबाइल नंबर
लिंग
दिव्यांग है की नही
पहचान का प्रकार(राशन कार्ड ,वोटर कार्ड etc आधार कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।)
पहचान संख्या
कैटेगरी ( यहां obc का ऑप्शन नहीं मिलेगा उनको gen में ही सेलेक्ट करेंगे)
प्रोफेशन टाइप आदि बारी बारी से भर लेंगे ।

नोट –अगर किसी व्यक्ति के डाटा में कोई त्रुटि हो गई है तो उसको एडिट भी किया जा सकता है इसके लिए आपको सर्वे option के नीचे शो हो रहे हैं ऑप्शन मैनेज रिकॉर्ड पर जाकर चेंज कर सकते है। जिस व्यक्ति का डाटा आपको चेंज करना है उसके नाम को चूज कर लेंगे तथा नाम के सामने बने पेंसिल पर क्लिक करके आप अपडेट कर सकते हैं।

NILP App/ULLAS APP Download Link

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP) उद्देश्य, चुनौतियाँ एवं सरकार द्वारा उठाए गए कदम, NILP ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

NILP एप / ULLAS APP पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) के अन्तर्गत जनपदों को आवंटित धनराशि के व्यय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश के संबंध में।

समग्र शिक्षा- उपभोग प्रमाण पत्र (ACR) निर्माणकार्य/ कम्पोजिट ग्रांट कार्य एवं अन्य मदों का उपभोग कार्य का प्रमाण पत्र

समग्र शिक्षा- उपभोग प्रमाणपत्र (ACR) निर्माण कार्य

कम्पोजिट ग्रांट एवं अन्य मदों का उपभोग

UP Teachers Transfer: आज से शुरू होगी टीचर्स के तबादले की प्रक्रिया, 3 मई तक लिस्ट की जा सकेगी अपडेट

 

UP Teachers Transfer: आज से शुरू होगी टीचर्स के तबादले की प्रक्रिया, 3 मई तक लिस्ट की जा सकेगी अपडेट

UP Teachers Transfer: लंबे समय से अपने तबादले के इंतजार में बैठे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीचर्स के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही है.

 

 

UP Teachers Transfer News: लंबे समय से अपने तबादले के इंतजार में बैठे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं. शुक्रवार से टीचर्स के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, 3 मई तक शिक्षकों की सूचना अपडेट की जाएगी. हांलाकि बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से अध्यापकों में संदेह की स्थिती बनी हुई है.

शिक्षकों का कहना है जहां एक तरफ तो आज से जिले के अंदर तबादले से जुड़ी प्रक्रिया शुरू होनी है, वहीं दूसरी तरफ विभाग ने शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट करने के लिए 3 मई की तिथि तय कर दी है. बेसिक शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार, 1 से 8 मई तक शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड विवरण में कमी होने पर आपत्ति दर्ज कराएंगे और बीएसए 16 मई तक इन आपत्तियों का निस्तारण करेंगे. इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग 22 मई को उन विद्यालयों की सूची जारी करेगी, जहां अधिक और कम शिक्षक कार्यरत हैं. इसके बाद 23 मई से सभी शिक्षक अपने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

 

हाल में जारी आदेश में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि स्थानांतरण प्रक्रिया में मानव संपदा पोर्टल पर अंकित विवरण का प्रयोग किया जाना है. किंतु जिला स्तर पर विवरण में काफी कमियां देखी गई हैं, जिनमें शिक्षकों के पदनाम गलत हैं साथ ही उनके मोबाइल नंबर एक से अधिक बार अंकित है. इतना ही नहीं, शिक्षक का विषय वर्ग विवरण अंकित नहीं है. इसके अलावा शिक्षकों द्वारा या तो उनका जेंडर गलत लिखा गया है या फिर भरा ही नहीं गया है. ऐसे में सभी बीएसए इस डाटा का परीक्षण कर उसकी कमियां ठीक कर इसे तीन मई तक अपडेट करें.

वहीं शिक्षकों ने शिक्षा विभाग  के ऐसे रवैये पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि एक तरफ वरिष्ठता तय करने को लेकर कई बार आदेश संशोधित किया गया है. वहीं अब जिले के अंदर तबादला को लेकर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रक्रिया शुरू होनी है तो उससे पहले जानबूझ कर शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं. उनका कहना है कि विभाग जान बूझकर तबादले की प्रक्रिया को पूरा नहीं कराना चाहता है.

वर्ष 2023-24 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय/ कंपोजिट विद्यालय में स्कूल कंपोजिट ग्रांट हेतु पूर्व तैयारी के संबंध में।

वर्ष 2023-24 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय/ कंपोजिट विद्यालय में स्कूल कंपोजिट ग्रांट हेतु पूर्व तैयारी के संबंध में।

उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में।

उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में।

🛑 शिक्षण योजना विषयवार प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 डाउनलोड करें / Download Lesson Plan Subject Wise  Primary School 

🛑 पाठ योजना विषयवार प्राथमिक विद्यालय कक्षा1 से 5 डाउनलोड करें / Download Lesson Plan Subject Wise  Primary School 

🛑 पाठ योजना Download Lesson Plan Subject Wise  Primary School 👆👆👆

 

 

पाठ योजना विषयवार उच्च प्राथमिक विद्यालय डाउनलोड करें / Download Lesson Plan Subject Wise Upper Primary School

पाठ योजना विषयवार प्राथमिक विद्यालय डाउनलोड करें / Download Lesson Plan Subject Wise Upper Primary School

कक्षा-6 पाठ योजना डाउनलोड करें 👆👆

 

 

 

कक्षा-7 पाठ योजना डाउनलोड करें 👆👆👆

 

 

कक्षा-8 पाठ योजना डाउनलोड करें 👆👆👆

महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) की अध्यक्षता में वित्त अनुभाग के अधिकारियों की बैठक दिनांक 04 अप्रैल 2023 का कार्यवृत्त जारी, देखें.

महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) की अध्यक्षता में वित्त अनुभाग के अधिकारियों की बैठक दिनांक 04 अप्रैल 2023 का कार्यवृत्त जारी, देखें.

लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त अनुभाग की शिकायतों को देखते हुए मृतक आश्रित नियुक्ति की पत्रावलियों का ऑडिट कराया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने समीक्षा बैठक में कहा कि हर जिले में पिछले एक वर्ष का ऑडिट कराएंगे। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद शासनादेश का अनुपालन व प्रक्रिया की ऑडिट रिपोर्ट 15 दिन में देंगे।

 

 

बेसिक शिक्षकों को एरियर भुगतान हेतु आवेदन का निस्तारण पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर होगा

 

 

शिक्षा विभाग की ओर से मानव संपदा पोर्टल पर अलग से एरियर मॉड्यूल विकसित किया गया है। इसमें एरियर भुगतान के लिए आने वाले आवेदन का निस्तारण ‘पहले आएं पहले पाएं’ की तर्ज पर किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनन्द की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई वित्त अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया।

 

यह भी तय किया गया कि एरियर का सतत् रूप से मासिक भुगतान किया जाए। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव एवं वित्त नियंत्रक इस नई व्यवस्था की जानकारी संयुक्त रूप से सभी जिलों को भेज देंगे। बैठक में मृतक आश्रितों की नियुक्ति की पत्रावलियों का ऑडिट कराने का भी निर्णय किया गया जिसमें अर्हता के अभिलेख, शासनादेश का अनुपालन तथा अपनाई गई प्रक्रिया को परखा जाएगा। इस ऑडिट रिपोर्ट को 15 दिनों के भीतर स्कूल शिक्षा के महानिदेशक को भेजना होगा।

 

 

महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) की अध्यक्षता में वित्त अनुभाग के अधिकारियों की बैठक दिनांक 04 अप्रैल 2023 का कार्यवृत्त जारी, देखें

 

🔵 PFMS में PPA जमा करने की व्यवस्था होगी समाप्त।

 

🔵 ऑनलाइन / नेट बैंकिंग की सुविधा देने की तैयारी।

 

🔵 एरियर मॉड्यूल पर पहले आवेदन करने वालों को पहले होगा भुगतान।

 

🔵 लेखाधिकारी कार्यालय के कार्मिकों का IVRS द्वारा शिक्षकों से लिया जाएगा फीडबैक।

 

 

माह अप्रैल 2023 की शिक्षक संकुल बैठक माह के तीसरे मंगलवार को किए जाने हेतु निर्देश एवं बैठक एजेंडा जारी, देखें

माह अप्रैल 2023 की शिक्षक संकुल बैठक माह के तीसरे मंगलवार को किए जाने हेतु निर्देश एवं बैठक एजेंडा जारी, देखें

जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय-बहराइच के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी।

जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय-बहराइच के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी।

प्राथमिक विद्यालय तथा संविलियन विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग में अध्ययनरत कक्षावार बच्चों हेतु तैनात अध्यापकों के लिए विषयवार वर्गीकरण (Subject Mapping) नहीं किया जाता है। अतः पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के मध्य भाषा/विज्ञान/गणित की बाध्यता नहीं होगी।

पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए निम्नलिखित श्रेणियाँ ही अनुमन्य है-_👇

 

क- प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय।

 

 ख- प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय।

 

ग- सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय।

 

घ- सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय।

 

ड- प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों का प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय,

 

 च- उपरोक्त मानक संविलियन वाले विद्यालयों पर भी इन्ही श्रेणियों में अनुमन्य होगें,,,।।।