सीतापुर जिले में परिषदीय विद्यालयों के 07:45 AM से 02:30PM तक संचालन हेतु आदेश जारी, देखे आदेश
Category: बेसिक शिक्षा विभाग
प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप
प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप.
सादर अवगत कराना है कि संविलियन विद्यालय मुडारी सिधारपुर विनं सहसवान मेकार्यरत प्रधान अध्यापिका श्रीमती कामिनी कौशल के द्वारा आज दिनांक 15-08-2022 को विभागीय निर्देशों के अनुरूप प्रातः 06:30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छात्रों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ संलग्न थी तभी लगभग 09:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान श्री दिनेश पुत्र श्री मोरपाल अपने कुछ साथियों, श्री प्रमोद एवं श्री रामौतार के साथ लाठी-डण्डों से लैस होकर आये और प्रधानाध्यापिका को विद्यालय प्रांगण में ही गन्दी गन्दी गाली देने लगे। मना किये जाने पर अध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर घायल कर दिया गया। विद्यालय के कार्यालय कक्ष में घुसकर सरकारी रजिस्टर फाड डाले और सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचायी और हमलावरों ने अध्यापिका से कहा कि यदि उनका हिस्सा उन्हें नहीं मिलेगा तो अध्यापिका को नौकरी नहीं करने देंगे व उन्हें जान से मार डालेंगे। हमलावरों के द्वारा किये गये हमले से अध्यापिका के हाथ व सिर में गम्भीर चोट आयी है।
बदायूं – प्रमोशन हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने के संबंध में आदेश जारी
निपुण भारत मिशन – साप्ताहिक क्विज कक्षा 1 से 8 के लिए | कब करें? 30 July- 5 August
अब हर शनिवार *निपुण भारत मिशन* में होगी, *क्विज वाली मस्ती की पाठशाला |* 🥳
साप्ताहिक क्विज *कक्षा 1 से 8* के लिए | कब करें? *30 जुलाई – 5 August
*कक्षा 1* के लिए : इस लिंक पर क्लिक करें 👉
https://lilyogis.in/quiz/lang/175/1
*कक्षा 2 एवं 3* के लिए : इस लिंक पर क्लिक करें 👉
https://lilyogis.in/quiz/lang/176/1
*कक्षा 4 से 8* : इस लिंक पर क्लिक करें 👉 https://web.convegenius.ai/?botId=UPE
*कक्षा 4 – 8 की लिंक में कभी कोई बदलाव नहीं होता |*
*कक्षा 4 – 8* के लिए अगर कोई समस्या हो तोह इस *Toll Free नंबर पर dial करे : 011-40747485*
—– ध्यान दें —–
1. कक्षा 4 – 8 के विद्यार्थी अपना नाम, स्कूल का UDISE कोड और कक्षा चुन कर Chatbot पर अपना पंजीकरण करें।
2. पंजीकरण एवं क्विज की अधिक जानकारी के लिए इसे देखें 👇
https://bit.ly/3IcFmaz_Mission_prerna_quiz_usermanual
3. क्विज में प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई विडियो पाठ्य सामग्री अवश्य देखें।
4.अब नए मज़ेदार और ज्ञानवर्धक *Video Library* एवं *Math Practice* Chatbots का उपयोग करने के लिए सभी विद्यार्थी Discover पर क्लिक करें।
5. सभी शिक्षक इस मैसेज को बच्चों, अभिभावक एवं प्रेरणा साथी के साथ प्रत्येक सप्ताह साझा करें एवं क्विज़ में प्रतिभाग करने के लिये बच्चों को प्रोत्साहित/प्रेरित करें। 🙂
*बेसिक शिक्षा विभाग , उत्तर प्रदेश*
मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश आवेदन न्यून होने पर महानिदेशक द्वारा जताई गई शिक्षकों के अनियमित रहने की आशंका, ऐसे जनपदों में महानिदेशक की विशेष टीम द्वारा होगा निरीक्षण
गड़बड़झाला : कहां गए शिक्षकों के वेतन से कटे ₹208.80 करोड़? बेसिक शिक्षकों के लिए 2014 में बंद कर दी गई थी ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम, लेकिन वेतन से कट रहा प्रीमियम
गड़बड़झाला : कहां गए शिक्षकों के वेतन से कटे ₹208.80 करोड़? बेसिक शिक्षकों के लिए 2014 में बंद कर दी गई थी ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम, लेकिन वेतन से कट रहा प्रीमियम
लखनऊः उत्तर प्रदेश में 2014 के बाद भर्ती परिषदीय प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों (वेसिक शिक्षक) के लिए ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम बंद कर दी गई। लेकिन शिक्षकों के वेतन से हर महीने 87 रुपये प्रीमियम काटा जा रहा है। आठ साल में अब तक इन शिक्षकों के लगभग 208.80 करोड़ रुपये काटे जा चुके हैं। शिक्षक लगातार पूछ रहे हैं कि यह प्रीमियम क्यों काटा जा रहा है? अब तक जमा इतनी बड़ी रकम कहां गई ? विभाग में इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है।
अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों की तरह ही वेसिक शिक्षकों का भी ग्रुप इंश्योरेंस होता है। वेसिक शिक्षकों की सैलरी से इंश्योरेंस के प्रीमियम के तौर पर 67 रुपये प्रति माह काटे जाते हैं। दुर्घटना होने उसका क्लेम मिलता है। इसमें एक लाख रुपये बीमा कवर है। यदि दुर्घटना नहीं होती है तो रिटायरमेंट के बाद पॉलिसी की परिपक्वता राशि मिलती है। एलआईसी ने 2014 में वेसिक शिक्षकों के लिए यह पॉलिसी बंद कर दी। विभाग को कह दिया कि भविष्य में नियुक्त वेसिक शिक्षकों का बीमा नहीं किया जाएगा। 2014 में ऐडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी यह वीमा बंद कर दिया गया। वेतन से होने वाली उनकी कटौती भी बंद हो गई पर वेसिक शिक्षकों की कटौती जारी है।
क्लेम के लिए दबाव से अफसर भी परेशान : आठ साल में शिक्षकों और विभाग की ओर से इसको लेकर सवाल जवान हुए और पत्राचार हुआ, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। शिक्षक संगठनों ने विभाग को कई बार पत्र लिखे।
जिलों के वित्त एवं लेखाधिकारियों ने भी वेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक को पत्र लिखे। अप्रैल में एक लेखाधिकारी ने वित्त नियंत्रक को इस बारे में पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि 1 अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त परिषदीय शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन से सामूहिक वीमा के प्रीमियम की कटौती की जा रही है। अब मृत अध्यापकों के आश्रित वीमा क्लेम के लिए भी दबाव बना रहे हैं। इस बारे में मार्गदर्शन दें। हालांकि वित्त नियंत्रक खुद भी विभाग को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों का ब्योरा मांग चुके हैं। अब तक न तो शिक्षकों के खाते से कटौती बंद हुई और न बीमा क्लेम मिल रहा।
2.50 लाख शिक्षक भर्ती हुए 2014 के बाद
2014 के बाद से आठ साल में लगभग 2.75 लाख शिक्षक भर्ती हो चुके हैं। करीब 25 हजार शिक्षकों ने जॉइन नहीं किया। वह संख्या घटा दी जाए तो आंकड़ा 2.50 लाख होता है। एक शिक्षक का 87 रुपये प्रति माह के हिसाब से साल भर में 1,044 रुपये होते हैं। आठ साल में यह राशि 8,352 रुपये होती है। इस तरह कुल 2.50 लाख शिक्षकों की अब तक की जमा राशि ही 208.80 करोड़ रुपये बनती है। आठ साल का ब्याज जोड़ें तो यह रकम और ज्यादा हो जाएगी।
न तो अफसर कुछ बता रहे, न ही कटौती रुक रही: असोसिएशन
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह कहते हैं कि हमने संगठन की ओर से कई बार इस बारे में पूछा। अफसर न तो कुछ बता रहे हैं. और न कटौती बंद की जा रही। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वित्त नियंत्रक ही इस बारे में कुछ बता पाएंगे। वहीं वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार ने फोन तो उठाया, लेकिन सामूहिक बीमा की बात कहने पर बोले कि वह अभी अस्पताल में हैं। कुछ दिन बाद इस बारे में बता पाएंगे।