मानव संपदा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट से अवकाश लेने का नया तरीका, यहां देखें

वैसे तो यह नया ही कहेंगे क्योंकि अब इसमें prefixed और Suffixed जोड़ दिया गया है। जिसे आप लगातार छुट्टियों लेने में प्रयुक्त कर सकते हैं। यदि बीच मे कोई अवकाश पड़ रहा हो।


Leave Prefixed Day(s)
(Prefixed – अवकाश लेने के दिन के 1 दिन पहले क्या अवकाश था यदि था तो एक वह चाहे ऑफिशियल छुट्टी हो या फिर आप ने अवकाश लिया हो और यदि नहीं था तो

Leave Suffixed Day(s)
(Suffixed :- जिस दिन आप अवकाश ले रहे हैं उसके 1 दिन बाद क्या कोई ऑफिशियल अवकाश है या आप अवकाश ले रहे हैं तो दिन के हिसाब से नंबर संख्या लिखें और यदि कोई अवकाश नहीं है तो जीरो रहने दे

बेसिक शिक्षकों के मेडिकल अवकाश(ML) स्वीकृति एवं मातृत्व/सीसीएल (MATERNITY LEAVE/CCL) पश्चात जॉइनिंग सम्बन्धी नवीन निर्देश

बेसिक शिक्षकों के मेडिकल अवकाश(ML) स्वीकृति एवं मातृत्व/सीसीएल (MATERNITY LEAVE/CCL) पश्चात जॉइनिंग सम्बन्धी नवीन निर्देश बीएसए हाथरस ने किया जारी

मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षणिक अभिलेख अपलोड करने की तारीख बढ़ी, अब 17 अगस्त तक कर सकेंगे अपलोड

मानव सम्पदा : 17 तक विवरण अपलोड न हुआ तो वेतन नहीं

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग को परिषदीय शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवा विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने की समयसीमा को पांचवीं बार बढ़ाना पड़ा है। अब इसके लिए 17 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वर विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी करने के साथ समय से सेवा विवरण पोर्टल पर अपलोड न करने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा है कि 17 अगस्त के बाद पोर्टल लॉक हो जाएगा। 17 अगस्त तक सेवा विवरण पोर्टल पर अपलोड न होने पर शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनका वेतन आहरित नहीं किया जा सकेगा।

eHRMS Manavsampada Portal:मानव सम्पदा डॉक्युमेंट्स अपलोड हेतु आवश्यक सूचना, Services are Back

मानव सम्पदा डॉक्युमेंट्स अपलोड हेतु आवश्यक सूचना


सभी शिक्षक साथी अपना मानव सम्पदा पोर्टल एक बार पुनः खोल कर अवश्य चेक कर ले क्यूंकि उसमे कुछ बदलाव किए गए हैं

मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स आज पुनः अपलोड होने प्रारम्भ हो गए हैं।आप सभी अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।साथ ही यह भी अवगत कराना है कि जो डाक्यूमेंट्स आपके वेरीफाई हो गए हैं उसके सामने ARCHIEVED लिख कर आ रहा है और जिस डाक्यूमेंट्स में कोई गलती है उसके सामने एडिट का ऑप्शन आ रहा है यथा रोल नम्बर,इशू डेट गलत हो तब

डॉक्युमेंट्स अपलोड की तारीख बढ़कर 17 अगस्त हुई