मानव संपदा पोर्टल पर फीडेड डाटा को त्रुटि रहित करने हेतु कल सायं 5:00 बजे “यूट्यूब कार्यशाला” का सार व महत्वपूर्ण बिंदु

मानव संपदा पोर्टल पर फीडेड डाटा को त्रुटि रहित करने हेतु कल सायं 5:00 बजे “यूट्यूब कार्यशाला” का सार व महत्वपूर्ण बिंदु

1. मानव संपदा पोर्टल पर अध्यापक अपना डाटा सावधानीपूर्वक देख ले , चेक कर लें । कहीं भी किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो । अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उसे अभी प्राथमिकता देते हुए सुधार कराने की कृपा करें । क्योंकि भविष्य के सभी लाभ जैसे वेतन , चयन वेतनमान , सत्र लाभ , स्थानांतरण , प्रमोशन , इंक्रीमेंट , रिटायरमेंट तिथि ( सत्र लाभ हेतु ) , पेंशन , स्वास्थ्य बीमा अथवा भविष्य में मिलने वाली किसी भी प्रकार की नौकरी से सम्बंधित सुविधाए मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा से ही प्राप्त हो सकेगी ।

2. कुछ बिंदुओं पर सुधार अभी बीआरसी स्तर से किए जा रहे है जैसे नियुक्ति तिथि , कार्यभार ग्रहण तिथि , नियुक्ति ऑर्डर , एक से अधिक विद्यालयों में कार्यरत रह चुके होने की दशा में प्रमोशन तिथि , रिलीविंग तिथि , सब्जेक्ट मैपिंग , सर्विस काडर , डॉक्युमेंट्स अपलोडिंग आदि ।

3. अन्य सभी प्रकार के बदलाव राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ स्तर पर होंगे । जिसमें अध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर पत्र लिखकर अप्रूवल लेकर सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के साथ बीएसए कार्यालय से एक अप्रूव्ड पत्र बनवाकर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ ई – मेल कराना पड़ेगा । तब जाकर विवरण में बदलाव हो सकेगा ।

4. सभी प्रकार के विवरण त्रुटि रहित कराना अध्यापक की जिम्मेदारी है । अगर को सुधार नहीं करा पाता है , तो भविष्य में अध्यापक स्वयं जिम्मेदार होगा और इसके लिए उसकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी ।

5. अभी तक म्यूचुअल समान काडर होने पर एक अध्यापक का दूसरे अध्यापक के साथ हुआ करता था । भविष्य में समान काडर + समान सब्जेक्ट होना अनिवार्य हो सकता हैं ।

विवाहित अध्यापक / अध्यापिकाएं अपनी विवाह की तारीख भी मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करवाए । और अगर दोनो बेसिक विभाग के अन्तर्गत है तो एक दूसरे का ई एच आर एम एस कोड की भी एंट्री कराना सुनिश्चित करें ।

नोट: सब्जेक्ट मैंपिंग केवल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक , जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के लिए अनिवार्य है । अभी यह प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के लिए नही है ।

मानव संपदा:- मानव संपदा पोर्टल में लीव मॉड्यूल में किए गए परिवर्तन के संबंध में, सभी अध्यापक एक बार जरूर देखें

मानव संपदा:- मानव संपदा पोर्टल में लीव मॉड्यूल में किए गए परिवर्तन के संबंध में, सभी अध्यापक किसी एक बार जरूर देखें

Manav Sampada:- पोर्टल पर ऑनलाइन छुट्टी के दो बड़े बदलाव देखें और ऐसे तेरे खुद को अपडेट

Manav Sampada पोर्टल पर ऑनलाइन छुट्टी के दो बड़े बदलाव देखें और एैसा करे

मानव सम्पदा पोर्टल पर दो बदलाव किया गया है,
एक–आकस्मिक अवकाश(CL) को/ छुट्टी को अप्रूव् करने के लिए हेड को रीपोर्टिंग ऑफिसर बनानां है
और
दूसरा👇ये…
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेते समय इन दो प्वाइंट को भी दर्ज करना है:

Prefixed Holidays– इस कॉलम में जिस दिन आप छुट्टी ले रहे है अगर उस दिन से पहले यानी बैक डेट में, एक, दो या तीन या जितने भी दिन की छुट्टी थी उसे दर्ज करेगे।

जैसे-मैं सोमवार को छुट्टी ले रहा हूँ और रविवार छुट्टी है, शनिवार को भी छुट्टी है तो इस कॉलम में 2 दिन दर्ज करेगे,
कुल मिलाकर छुट्टी जिस डेट में ले रहे है उसके पहले जो छुट्टी है उसे दर्ज करनी पड़ेगी।

Suffixed Holidays— इस तरह इस कॉलम में जिस डेट से आप छुट्टी ले रहे है अगर उसके आगे कोई विभागीय छुट्टी या सन्डे पड़ रहा है तो उस छुट्टी के दिन की संख्या को दर्ज करेंगे
जैसे– अगर शनिवार को छुट्टी ले रहे है तो नेक्स्ट डे सन्डे है यानी 1 दिन की छुट्टी पड़ रही है तो इस कॉलम में 1 दिन दर्ज करेगे मान लोजिये सोमवार को भी कोई विभागीय छुट्टी पड़ रही है तो इस कॉलम में 2 दिन दर्ज करेगे
कुल मिलाकर जिस डेट में छुट्टी ले रहे है अगर उसके नेक्स्ट डे सेकेंड डे या जितने भी दिन की छुट्टी पड़ रही है उसे दर्ज करेगे।

नवनियुक्त शिक्षकों की सर्विस बुक एक हफ्ते में मानव सम्पदा पोर्टल में होगी दर्ज़ Manav Sampda Service Book Data Collection form Download

Manav Sampda Service Book Data Collection form pdf

🛑 मानव संपदा : मानव संपदा में अवकाश आवेदन कैसे किया जाता है, एम्पलाई कोड की स्थिति तथा ई सर्विस बुक कैसे डाउनलोड की जाती है, जानने के लिए देखें

👉How to Apply casual leave maternity leave child care leave service book verification details Please Click Here👈

Manav Sampda portal – मानव सम्पदा पोर्टल पर 17 अगस्त 2020 तक Document Uploading व E Service Book Updation की Date बढ़ी देखें आदेश👇

बिग ब्रेकिंग : मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने और संशोधन की तिथि में की गई बढ़ोत्तरी, अब 17 अगस्त तक हो सकेंगे दस्तावेज अपलोड

बिग ब्रेकिंग : मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने और संशोधन की तिथि में की गई बढ़ोत्तरी, अब 17 अगस्त तक हो सकेंगे दस्तावेज अपलोड