पुरानी पेंशन :- शिक्षक व कर्मचारियों के व्यापक हित के दृष्टिगत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्रा.सं.) का पुरानी पेंशन के आंदोलन का किया समर्थन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्रा.सं.) का पुरानी पेंशन के आंदोलन का समर्थन। *शिक्षक व कर्मचारियों के व्यापक हित* के दृष्टिगत यदि एक मात्र विषय *पुरानी पेंशन बहाली* के संबंध में किसी भी संगठन द्वारा *ईमानदारी पूर्वक कार्यक्रम / आंदोलन* आयोजित किया जाता है, तो *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के सदस्य अपने जनपद की परिस्थिति के अनुसार उक्त पेंशन बहाली कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शिक्षकों/कर्मचारियों की आवाज को और शक्तिशाली बनाएं*, जिससे पुरानी पेंशन की बहाली का लक्ष्य शीघ्रातिशीघ्र हासिल किया जा सके।

       सुजीत शुक्ला

जिला सोशल/सह मीडिया प्रभारी
     राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
               फतेहपुर

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की दिल्ली बैठक हुई संपन्न, श्री भगवती सिंह जी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष (प्राथमिक), सरकार से शिक्षक हित में की निम्न मांग, बैठक की विज्ञप्ति हुई जारी

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की दिल्ली बैठक हुई संपन्न, श्री भगवती सिंह जी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष (प्राथमिक), सरकार से शिक्षक हित में की निम्न मांग, बैठक की विज्ञप्ति जारी

प्रतापगढ़ :- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारी द्वारा की गई पोस्ट पर बीआरसी कार्यरत कनिष्ठ सहायक द्वारा गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी किए जाने पर कनिष्ठ सहायक का हुआ स्थानांतरण

प्रतापगढ़ :- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारी द्वारा की गई पोस्ट पर बीआरसी कार्यरत कनिष्ठ सहायक द्वारा गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी किए जाने पर कनिष्ठ सहायक का हुआ स्थानांतरण

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात कर DBT द्वारा शिक्षकों को आ रही समस्याओं से किया अवगत, कंप्यूटर ऑपरेटरों का काम उन्हीं से कराएं

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह जी के नेतृत्व में सन्गठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात की तथा डीबीटी,एवं अन्य लंबित शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु मांगपत्र सौंपा।सन्गठन के महामंत्री भगवती सिंह जी तथा सन्गठन मंत्री शिव शंकर सिंह ने केंद्र सरकार के समान 2004 बैच के साथियों को ओपीएस का विकल्प दिए जाने,
पुराने आवेदन के आधार पर आकांक्षी जनपदों से शिक्षकों का स्थानांतरण किए जाने,
सामूहिक बीमा 20 लाख तथा दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर 40 लाख का दुर्घटना बीमा कवर दिए जाने,
कैशलेश चिकित्सा दिए जाने,
केंद्र के समान पदोन्नति के बाद 17140/18150 का लाभ दिए जाने,
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद पदावनति के कारण उतपन्न वेतन विसंगति दूर किए जाने,
आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त करते हुए चुनाव के दौरान मृत समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेश/अनुचरों को 30 लाख अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की
मंत्री महोदय ने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया।
अंकित अग्रहरि
जिला महामंत्री
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद-फतेहपुर

डीबीटी डाटा फीडिंग का कार्य प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर से कराए जाने के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिर्जापुर मंडल ने दिया ज्ञापन

निःशुल्क यूनीफार्म,स्वेटर,स्कूल बैग,जूता-मोजा क्रय से सम्बन्धित #DBT डाटा फीडिंग के कार्य से परिषदीय शिक्षकों को मुक्त करने तथा उक्त कार्य को बीआरसी पर तैनात प्रशिक्षित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स से कराया जाए..
@myogiadityanath @drdwivedisatish @basicshiksha_up @rsmup_tweet @ChiefSecyUP https://t.co/ztrsFpwVCa

DBT Data फीडिंग:- डाटा फिटिंग का कार्य बीआरसी लेवल पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की जगह शिक्षकों से कराए जाने पर आ रही समस्याओं के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ(RSM) मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन

DBT Data फीडिंग:- डाटा फिटिंग का कार्य बीआरसी लेवल पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की जगह शिक्षकों से कराए जाने पर आ रही समस्याओं के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ(RSM) मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन

मिर्जापुर मंडल:- प्राथमिक संवर्ग में मिर्जापुर मंडल के समस्त नीतिगत मामलों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्र जी को सम्मिलित एवं सूचित करने हेतु मंडली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक का आदेश

मिर्जापुर मंडल:- प्राथमिक संवर्ग में मिर्जापुर मंडल के समस्त नीतिगत मामलों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्र जी को सम्मिलित एवं सूचित करने हेतु मंडली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक का आदेश

प्रतापगढ़:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का सख्त निर्देश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षक प्रतिनिधियों की नीतिगत मामलों में सुनिश्चित की जाए भागीदारी

प्रतापगढ़:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का सख्त निर्देश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षक प्रतिनिधियों की नीतिगत मामलों में सुनिश्चित की जाए भागीदारी

हाथरस:- बेसिक शिक्षा कार्यालय हाथरस द्वारा आदेश हुआ पारित प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में तीन संगठन ही वैधानिक, अन्य संगठन की सदस्यता कार्मिक प्रशासन के नियमों के विरुद्ध, हो सकती है कार्यवाही

हाथरस BSA ने आदेश द्वारा यह साफ किया कि तीन संघ के अलावा कोई भी संघठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघठन नहीं है ; इन तीन संघठन के अलावा किसी औऱ संघठन की रशीद कटाने पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ( आचरण एवम अपील ) नियमावली 1999 के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा

🛑 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

🛑 उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ

🛑 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

इन तीन संघ के अलावा कोई भी संघठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघठन नहीं है ; इन तीन संघठन के अलावा किसी औऱ संघठन की रशीद कटाने पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ( आचरण एवम अपील ) नियमावली 1999 के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा औऱ कार्यवाही होगी ॥ कुछ चन्दा चोर संघठनौ के स्वामी जो बेसिक के शिक्षक क़ो ठगने बैठे हुए है ; उनको इस आदेश से पेट मे दर्द जरूर हुआ होगा ; क्यो कि दुकान सजाकर बैठे ही थे कि तभी तुरन्त रेड पड गयी ;; इन तीन संघठनौ के अलावा सभी बेसिक के शिक्षकों क़ो दलालों औऱ नक्कालों से सावधान रहना चाहिए ; क्यो कि चिट फण्ड मे 3500 रुपए मे रजिस्ट्रेशन कराकर हर घर मे एक प्रदेश अध्यक्ष औऱ राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठा हुआ है दुकान सजाकर ; सभी बेसिक के शिक्षकों क़ो ऐसे फर्जी प्रदेश संयोजकों से बचने की आवश्यकता है ;; इतने फर्जी संघठन भरे पड़े हुए है शिक्षक क़ो इस चीज से भी निजात मिलेगी ; हर गली मे एक राष्ट्रीय अध्यक्ष घूम रहा है

सुजीत शुक्ला

जिला मीडिया प्रभारी फतेहपुर

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

UP BOARD:- मूल्यांकन स्थगन हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ.प्र. द्वारा किया गया अनुरोध

मूल्यांकन स्थगन हेतु अनुरोध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ.प्र. द्वारा किया गया