फतेहपुर : खजुहा विकास खंड के बीइओ (खंड शिक्षा अधिकारी ) और शिक्षकों के बीच उपजा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए रणनीति बना रहे हैं। बीइओ संगठन ने मामले को महानिदेशक के संज्ञान में डालकर न्याय की गुहार लगाई है तो बीइओ के पक्ष में शिक्षक कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके आरोपों को निराधार बताया है। रविवार को शिक्षकों ने बैठक कर बीइओ के खिलाफ रणनीति बनाई है।
बीइओ खजुहा राजीव गंगवार और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बलराम सिंह के बीच तलवारे खिंची हुई हैं। ब्लाक में इसके चलते शैक्षिक माहौल पर बुरा असर भी पड़ा है। खजुहा ब्लाक अध्यक्ष बलराम सिंह कहते हैं कि शिक्षकों की मांग है कि बीइओ के खिलाफ जांच हो। जब तक बीइओ को हटाया नहीं जाएगा तब तक न्याय नहीं मिलेगा । सोमवार को विद्यालय अवधि के बाद कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षकों के मान-सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं बीइओ संघ मामले में पत्ते खोलने से खुद को मना किए हुए है।
बीएलओ द्वारा किये गए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी करेंगे निरीक्षण, फतेहपुर जिले के ब्लॉकवार नोडल अधिकारियों की सूची देखें – Fatehpur Nodal officer list 2021
खजुहा ब्लाक इकाई के घटनाक्रम को सिलसिलेवार एक नजर डालें औऱ स्वयं निर्णय लें कि वास्तव में क्या हुआ और किस क्रम में आयोजित किया गया?
यह एक नियोजित प्लान का परिणाम था।एक दिन पूर्व ही बिंदकी में खजुहा संघ के कुछ चुनिंदा साथियों की मीटिंग रखी गई थी।कल की मीटिंग और उसमें बनी प्लानिंग के अनुसार ही आज दुपहर 12 बजे दो महिलाएं एक साथ खजुहा बीआरसी पहुंची और पूर्व नियोजित षड्यंत्र को अमली जामा पहनाने की शुरुआत कर दी गई।
पहले कुछ देर बाहर ही तेज़ आवाज़ में बात शुरू हो गई लेकिन तुरंत ही खंडशिक्षा अधिकारी महोदय ने सीसीटीवी सुविधा युक्त अपने ऑफिस में पहुंचना ही बेहतर समझा और जाकर अपनी कुर्सी में बैठ गए।सीसीटीवी का फुटेज भी आवश्यक रूप से एक अहम सबूत के रूप में सुरक्षित होगा।
बातचीत को विवाद के स्तर तक पहुंचाने के बाद उक्त दोनों महिलाओं ने ब्लॉक अध्यक्ष को बुलाये जाने की धमकी दी और सामने ही फोन लगाने का ड्रामा शुरू हो गया।
कुछ ही देर में अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए और कुछ ही देर बाद 10-12 कथित पत्रकार भी उनके पीछे आ गए।खजुहा बीआरसी दूरस्थ स्थिति वाली बीआरसी है जिसकी दूरी अध्यक्ष महोदय के विद्यालय से लगभग 25 से 30 किमी या उससे ज्यादा भी हो सकती है।
उक्त दोनों महिलाएं विद्यालय समयावधि में बिना किसी पूर्व सूचना के उपस्थित हुई थीं और इस घटना के दौरान अध्यक्ष महोदय भी विद्यालय अवधि में ही बीआरसी में उपस्थित हो चुके थे।ब्लॉक के ही एक अन्य शिक्षक भी उस वक़्त, जब महिलाएं अधिकारी महोदय से बात कर रही थीं,वहीं पर मौजूद थे जो खुरूवाखेड़ा के शिक्षक हैं और इस पूरे समय के साक्षी भी हैं,मौजूद थे।
अब प्रश्न ये उठता है कि प्रताड़ित होने वाली महिला/महिलाएं क्या इतनी भविष्य दर्शी थीं कि मीडिया को मौक़े पर पहले से ही बुला लिया था , वह भी 10 से 12 मीडियाकर्मी?
शाम तक ख़बर मीडिया के हवाले से जिस रूप में निकली उसने एक बेहतरीन इंसान के सम्मान और इज्ज़त की धज्जियाँ उड़ा दी थी।खबरों में चलाया जा रहा था कि अधिकारी ने चाइल्ड केयर लीव को अग्रसारित करने के लिए महिला को अकेले मिलने और गर्मी निकाल देने की बात कही।
ध्यातव्य हो कि उक्त घटना में उपस्थित दोनों ही महिलाओं ने इससे पूर्व भी ऐसे ही अनर्गल आरोप सहकर्मी या अधिकारी पर लगाये हैं।इनमें से एक महिला ने तो ऐसा ही आरोप लगभग 3 वर्ष पूर्व भी इन्ही अधिकारी महोदय पर लगाया था।
यद्यपि संपूर्ण ब्लॉक के शिक्षक आरोपित किये जाने की इस घिनौनी प्रणाली को धिक्कार रहे हैं ,किंतु मुखर होकर कुछ बोलने की स्थिति में नही हैं।
🔴 विभाग प्रधानाध्यापक को देगा टेबलेट, नए सत्र से शुरू होगी व्यवस्था
विभाग के चहेते नहीं जाते स्कूल विभाग के करीब 5% चाहते शिक्षक कभी कबार ही स्कूल जाते हैं इनमें शिक्षक नेता और उनके करीबी शिक्षक हैं इनके अलावा कई शिक्षकों को वेतन फील्डिंग के साथ विभाग ने अन्य कार्यों के लिए कार्यालयों में संबंध कर रखा है ऐसे शिक्षकों को भी नियुक्त स्कूलों की फोटो के साथ हाजरी भेजना होगा क्योंकि कोई भी संबंध शिक्षक को नियुक्त विद्यालय से ही वेतन जारी होता है।
फतेहपुर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अब स्कूल जाने से बच नहीं पाएंगे नए शैक्षिक सत्र में अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत परिषदीय स्कूलों में प्रेरणा एप प्रभावी होगा। शिक्षकों को विद्यालय में खड़े होकर दो बार सेल्फी के साथ अपनी हाजिरी इस ऐप पर लगानी होगी व्यवस्था लागू करने के लिए विभाग ने बाधा भी दूर कर ली है ,जल्द ही सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट देने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है मेरी स्ट बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछले सत्र में प्रेरणा एप लागू किया था लेकिन प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने मोबाइल में ऐप लोड करने से साफ मना कर दिया था इस ऐप के माध्यम से सभी शिक्षकों को स्कूल पहुंचने और बंद कर दे समय स्कूल भवन और बच्चों के साथ अपनी फोटो भेजना था।
इसके साथ ही एमडीएम पकाते और खाते समय का फोटो भी भेजना है प्रेरणा एप व्यवस्था लागू होने से शिक्षकों को समय से स्कूल पहुंच कर पूरे समय स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य थी इसलिए शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया था शिक्षकों ने विभाग से मोबाइल उपलब्ध कराने पर ऐप के माध्यम से काम करने को कहा था ऐसे में विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बीमारी के बजाया टेबलेट उपलब्ध कराने को हरी झंडी दे दी है इसके लिए शासन पहले चरण में फतेहपुर समेत 18 बीएसए को पत्र भेजा है जिसमें जल्द ही प्रशिक्षण कराने को भी कहा गया है ।
ऐप लागू होने के पहले जिलों को 2123 टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे इनमें 480 कमपोजिट विद्यालय 266 उच्च प्राथमिक स्कूल और 1384 प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल है बी एस एस शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नए शैक्षिक सत्र में शत-प्रतिशत स्कूलों को टेबलेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे शिक्षकों को दिन में दो बार शिक्षकों को उपस्थित दर्ज कराना अनिवार्य होगा हाजिरी ना देने दे पाने वाले शिक्षकों को अनुपस्थित मांग मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।
फतेहपुर : रिक्त 19 पदों के लिए 23 नवम्बर को होगी ARP चयन परीक्षा
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के रिक्त 19 पदों को भरने के लिए 23 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया है। राजकीय इंटर कालेज में सुबह 11.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चयन परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 22 आवेदक शामिल होंगे।
जिले के परिषदीय स्कूलों की पठन पाठन व्यवस्था में सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में 70 एआरपी के पद सृजित हैं इनमें 51 कार्यरत हैं। पहले हुई चयन परीक्षा में कुल 54 आवेदकों का चयन किया गया था, लेकिन चयन के बावजूद तीन ने ज्वाइन नहीं किया था। इस तरह से रिक्त 19 पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने दोबारा प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए कुल 22 शिक्षकों ने आवेदन किया है। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने प्रश्नपत्र तैयार कर लिया है। प्रश्नपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डबल लॉक में सुरक्षित हैं। परीक्षा के आधा घंटे पहले प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र भेजे जाएंगे।
फतेहपुर : शहर के पास वाले स्कूलों में पढ़ा सकेंगे पुरुष शिक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग में अगड़े-पिछड़े ब्लॉकों का मानक किया गया खत्म
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में अगड़े-पिछड़े ब्लॉकों का मानक खत्म हो गया है। इस बार शहर के करीब रहने वाले अगड़े ब्लाकों में महिला व विकलांगों के अलावा पुरुष शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी। हालांकि रोस्टर के हिसाब से पुरुष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिले के कुल तेरह ब्लॉकों में 1903 परिषद के प्राथमिक स्कूल हैं। इनको बेसिक शिक्षा विभाग ने अगड़े और पिछड़े दो श्रेणियों में बांट रखा है। नगर के करीब वाले अगड़े ब्लाकों में अभी तक निःशक्त और महिला शिक्षकों को ही पहली नियुक्ति मिलती थी। पुरुष शिक्षकों का सिर्फ नगर से दूर पिछड़े ब्लाकों में नियुक्ति दी जाती थी। ऐसे में पिछड़े आठ ब्लाकों के अधिकांश प्राथमिक स्कूल सहायक अध्यापकों से संतृप्त हो चुके हैं। अगड़े ब्लाकों के स्कूलों में अभी तक बड़ी संख्या में सहायक अध्यापकों के पद रिक्त हैं।
ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने नई नियुक्ति के मानक में परिवर्तन कर दिया है। अब पुरुष शिक्षकों की नियुक्ति का मानक किसी भी ब्लॉक के रिक्त स्कूल में कर दिया गया है। बीएसए ने रिक्तियों वाले 565 प्राथमिक स्कूलों की सूची आनलाइन अपलोड कर शासन को भेज दी है, जिसमें छात्र और शिक्षक संख्या अंकित है। छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की रिक्तियां तैयार कर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। डायट में होने वाली दो दिनी काउंसलिंग में पहले दिन 29 अक्तूबर को निःशक्त महिला और फिर निःशक्त पुरुष अभ्यर्थियों को आनलाइन सूची में स्कूल चयन करने का मौका मिलेगा। इसके बाद मैरिट की वरिष्ठता क्रम से महिला शिक्षक स्कूल का चयन करेंगी। यह प्रक्रिया 30 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक चलेगी इसके बाद 350 पुरुष शिक्षकों को तय रोस्टर से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। अगले दिन 31 अक्तूबर को सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
▪️👉🏻 यह हैं पिछड़े ब्लाक:- धाता, ऐरायां, हथगाम, विजयीपुर, हसवा, असोथर, देवमई, अमौली।
👉🏻 यह हैं अगड़े ब्लाकः- खजुहा, मलवां, बहुआ, तेलियानी, भिटौरा।
इनकम टैक्स विवाद निवारण कैम्प आयोजन डीएम ने किया रद्द, अब ऑनलाइन ही निस्तारित होंगे मामले, बेसिक शिक्षा के 650 शिक्षकों पर 1 करोड़ टैक्स चोरी का था आरोप, income tax matters
जिलाधिकारी महोदय फतेहपुर,द्वारा दिए गए विशेष निर्देश ,कोविड -19 महामारी एवं शिक्षक संगठनों के विशेष अनुरोध को दृष्टिगत करते हुए आगामी आयकर कैम्प (जो विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित किया जाना था ) को अग्रिम सूचना तक स्थगित किया जाता है । शिक्षक अपने अभिलेख अथवा स्पष्टीकरण मेल आईडी [email protected] अथवा व्हाट्सएप्प 9452377253 पर भेज सकते हैं ।शार्ट टैक्स की धनराशि चालान संख्या ITNS281 के माध्यम से लेखा कार्यालय के टैन पर दिनांक 20 अगस्त तक जमा करवा कर मेल [email protected] अथवा व्हाट्सएप्प से सूचित किया जा सकता है । चालान जमा करवाने से पूर्व विभागीय कर सलाहकार से कन्फर्म कर लें । जिससे कि किसी भी धारा या कर निर्धारण वर्ष अथवा कोड की गलती होने पर धनराशि दोबारा जमा करने से बचा जा सके । आयकर जमा करने में या चालान संबंधी किसी समस्या के लिए श्री विवेक तिवारी 9311412372 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
×
Hello!
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp