जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय-बहराइच के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी।

जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय-बहराइच के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी।

प्राथमिक विद्यालय तथा संविलियन विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग में अध्ययनरत कक्षावार बच्चों हेतु तैनात अध्यापकों के लिए विषयवार वर्गीकरण (Subject Mapping) नहीं किया जाता है। अतः पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के मध्य भाषा/विज्ञान/गणित की बाध्यता नहीं होगी।

पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए निम्नलिखित श्रेणियाँ ही अनुमन्य है-_👇

 

क- प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय।

 

 ख- प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय।

 

ग- सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय।

 

घ- सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय।

 

ड- प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों का प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय,

 

 च- उपरोक्त मानक संविलियन वाले विद्यालयों पर भी इन्ही श्रेणियों में अनुमन्य होगें,,,।।।

प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप

प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप.

सादर अवगत कराना है कि संविलियन विद्यालय मुडारी सिधारपुर विनं सहसवान मेकार्यरत प्रधान अध्यापिका श्रीमती कामिनी कौशल के द्वारा आज दिनांक 15-08-2022 को विभागीय निर्देशों के अनुरूप प्रातः 06:30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छात्रों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ संलग्न थी तभी लगभग 09:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान श्री दिनेश पुत्र श्री मोरपाल अपने कुछ साथियों, श्री प्रमोद एवं श्री रामौतार के साथ लाठी-डण्डों से लैस होकर आये और प्रधानाध्यापिका को विद्यालय प्रांगण में ही गन्दी गन्दी गाली देने लगे। मना किये जाने पर अध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर घायल कर दिया गया। विद्यालय के कार्यालय कक्ष में घुसकर सरकारी रजिस्टर फाड डाले और सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचायी और हमलावरों ने अध्यापिका से कहा कि यदि उनका हिस्सा उन्हें नहीं मिलेगा तो अध्यापिका को नौकरी नहीं करने देंगे व उन्हें जान से मार डालेंगे। हमलावरों के द्वारा किये गये हमले से अध्यापिका के हाथ व सिर में गम्भीर चोट आयी है।

बदायूं – प्रमोशन हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने के संबंध में आदेश जारी

बदायूं – प्रमोशन हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने के संबंध में आदेश जारी

स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला, गंभीर


(बहराइच ) । स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में शिक्षक को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिसिया थाना क्षेत्र के सुकर्दपुरवा गांव निवासी ओम पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालुद्दीन जोत में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रोजाना की तरह वह बृहस्पतिवार को भी वह स्कूल गए थे। दोपहर के बाद वह स्कूल से लौट रहे थे । आरोप है कि रास्ते में किशुनपुर गांव को जाने वाले मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने उनको रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से शिक्षक को नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

69000 अवशेष चयन काउंसलिंग हेतु जनपदवार विज्ञप्तियां जारी

69000 अवशेष चयन काउंसलिंग हेतु जनपदवार विज्ञप्तियां जारी

एआरपी पद के चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, क्लिक करके देखें अर्हता एवं शर्तें👇

एआरपी पद के चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, क्लिक करके देखें अर्हता एवं शर्तें

बदायूं : बाबू ने मांगा शिक्षिका से गर्भवती होने का प्रमाणपत्र, परेशान शिक्षिका ने सीडीओ से की शिकायत, लिपिक निलंबि

बदायूं : वरिष्ठ बाबू ने मांगा शिक्षिका से गर्भवती होने का प्रमाणपत्र, परेशान शिक्षिका ने सीडीओ से की शिकायत, लिपिक निलंबि

शिक्षण कार्य में लापरवाह तीन प्रधान शिक्षक निलंबित

बहराइच : शिक्षण कार्य में रुचि न लेने व अक्सर हस्ताक्षर बनाकर गायब रहने वाले तीन प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

बलहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरवा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष सिर्फ 16 बच्चे ही मौजूद मिले। मिड-डे- मील पंजिका के अवलोकन में गड़बड़ी की पुष्टि हुई। किताब व स्वेटर वितरण में भी पारदर्शिता नहीं मिली। इस पर प्रधान शिक्षक जय प्रकाश ¨सह को निलंबित किया गया है। मिहींपुरवा ब्लॉक के बीईओ ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय राजेंद्र ¨सह पुरवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका पर प्रधान शिक्षक पेशकार वर्मा के हस्ताक्षर बने मिले ,लेकिन वे स्कूल से नदारद रहे। शिक्षण व्यवस्था भी दयनीय मिली। बीईओ की रिपोर्ट पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह तेजवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय आगापुर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रधान शिक्षिका प्रीति व शिक्षामित्र शहाना परवीन अनुपस्थिति पाई गई। इन पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था व प्रधान शिक्षकों के गैर जिम्मेदाराना रवैए को देखते हुए बीएसए ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी संस्तुति कर दी है।

इन शिक्षकों के विद्यालयों की शैक्षिक स्तर दायनीय मिली है। ड्यूटी से नदारद रहते हैं,लेकिन हस्ताक्षर बनाकर वेतन ले रहे थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।

एसके तिवारी, बीएसए, बहराइच