बदायूं – प्रमोशन हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने के संबंध में आदेश जारी

बदायूं – प्रमोशन हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने के संबंध में आदेश जारी

स्कूल जा रही शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म, मुंह दबाकर खींचकर खेत ले गए, फिर की दरिंदगी

पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह प्राथमिक विद्यालय जा रही शिक्षिका को रास्ते में चार लोग खींचकर खेत ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी सरकारी शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की सुबह स्कूटी से विद्यालय जा रही थी। रास्ते में दो बाइकों से आए भोगनीपुर निवासी संजय पाल, अनीस पाल, देवेंद्र व दीपक ने उसको रोक लिया। इसके बाद सभी उसका मुंह दबाकर पास के खेत में खींच ले गए और दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

शिक्षिका की तहरीर पर कोतवाली में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिक्षिका को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।


चार पर रिपोर्ट

शिक्षिका की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों में विवाद की बात सामने आई है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– घनश्याम चौरसिया, एएसपी

फतेहपुर – Online Varification के लिए पीएनपी का फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश

Online Varification के लिए पीएनपी का फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश

बेसिक शिक्षा: बालवाटिका, चहक रजिस्टर डाउनलोड करें/ Balvatika-Chahak Register download link 👆

बेसिक शिक्षा: बालवाटिका, चहक रजिस्टर डाउनलोड करें/ Balvatika-Chahak Register download link

 

 

UDISE+ को फीड करते समय कुछ प्रमुख बिन्दु 👇

UDISE+ को फीड करते समय कुछ प्रमुख बिन्दु –

1- DCF में सत्र 2021-22 का डाटा भरना है ।

2- SSA कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रपत्र में स्कूल संचालित हुए 232 दिन दिखाना है।

3-विद्यालय में समय 6 घंटे बच्चों के लिए 6.30 घंटे शिक्षकों के लिए होगा।

4-नामांकन 2021-22 (जातिवार ,कक्षावार के साथ उम्र वार भी ) भी प्रदर्शित करना है ।

5- DCF भरते समय जहाँ भी पिछले सत्र(Previous Year शब्द लिखा हो वहां) का डाटा मांग रहा हो वहाँ पर 2020-21 सत्र का डाटा भरना होगा ।

6- Teacher detail में यदि नए टीचर आये है तो टीचर संख्या मे उनको जोड़ेंगे उसके बाद add टीचर option पर जाकर नए शिक्षक का डाटा फील होगा ।

7- टीचर detail मैं एक opetion है टीचर ID का उसमे उनका मानव सम्पदा कोड को फील करना है । (यदि न भरा हो तो भर दें।)

8-परीक्षा विवरण पिछले सत्र 2020-21 कक्षा 5 व 8 का फील होगा ।

9-यूनिफ़ॉर्म, पुस्तक, साईकल, 2020-21 का भरना होगा।

10- कंपोजिट ग्रान्ट सत्र 2020-21 का फील करना है ।

11- Repeaters शून्य रहेंगे।

12- SMC खाता संख्या जिनका नया खाता संख्या है वह अपना नया एकाउंट फील करेंगे !

Udise+ DCF भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसका अवश्य ध्यान रखे।

जिले में कुछ ARP को उनके मूल विद्यालय पर लौटने का आदेश

जनपद महराजगंज में कुछ ए आर पी को उनके मूल विद्यालय पर लौटने का आदेश

नामांकन लक्ष्य पूर्ण न करने पर इन 03 जिलों के समस्त BEO,ARP,एसआरजी, बीआरसी स्टाफ,सभी स्कूलों के समस्त प्रधान/इंचार्ज अध्यापक/सहायक अध्यापक,शिक्षामित्र,अनुदेशक का वेतन/मानदेय रोका

नामांकन लक्ष्य पूर्ण न करने पर इन 03 जिलों के समस्त BEO,ARP,एसआरजी, बीआरसी स्टाफ,सभी स्कूलों के समस्त प्रधान/इंचार्ज अध्यापक/सहायक अध्यापक,शिक्षामित्र,अनुदेशक का वेतन/मानदेय रोका

Fatehpur :- फतेहपुर में आयोजित विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पीठासीन / मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों का दिनांक 27/01/2022 का वेतन रोकने के लिए आदेश जारी,देखें शिक्षकों/ मतदान कर्मियों की सूची

फतेहपुर में आयोजित विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पीठासीन / मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थितकर्मियों का दिनांक 27/01/2022 का वेतन रोकने के लिए आदेश जारी देखें शिक्षकों/ मतदान कर्मियों की सूची

TRANSFER :- शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तैनात वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायकों के स्थानांतरण आदेश जारी, देखें

शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तैनात वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायकों के स्थानांतरण आदेश जारी, देखें

Winter Holiday Live Update 2021 :- भीषण शीतलहर के चलते अभी तक इन जिलों में जारी हुए छुट्टियों के आदेश, देखें, लेटेस्ट अपडेट के लिए पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें

पीलीभीत :- बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के दृष्टिगत 2 जनवरी तक जिले के आठवीं तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित, आदेश देखें | Winter Holiday till 2 Jan in Pilibhit

सुल्तानपुर

चित्रकूट :- अत्यधिक ठंड व कोहरे के चलते 29 दिसम्बर तक बन्द रहेंगे जिले के आठवीं तक के स्कूल, आदेश देखें | Chitrakoot Winter Holiday till 29 Dec

उरई

महोबा

मिर्जापुर

प्रतापगढ़