दिसंबर में 51 हजार शिक्षकों के पद भरेंगे, अगले हफ्ते नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का ऐलान संभव

विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया दिसम्बर में शुरू कर सकती है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 28 नवम्बर को अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि अभी तक रिक्त पदों की संख्या तय नहीं है। राज्य सरकार ने 51 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है जबकि समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना के मुताबिक 73 हजार रिक्त पद हैं।
राजस्व परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही रिक्त पदों की अंतिम संख्या तय हो सकेगी। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51,112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया था और सरकार ने ट्वीट कर भर्ती का भी ऐलान किया था। वहीं परिषदीय स्कूलों में 73711 पद रिक्त होने की जानकारी दी गई थी।
2018 में भी तेजी से कराई गई थी भर्ती: लोकसभा चुनाव से पहले वर्ष 2018 में 68500 शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र सितम्बर में बांटे गए थे। उसी मंच से मुख्यमंत्री ने रिकार्ड समय में 69 हजार शिक्षक भर्ती कराने की घोषणा कर दी थी। इसके लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर के पहले हफ्ते में करवाई गई।


अगले हफ्ते ऐलान संभव
कमेटी अगले हफ्ते रिपोर्ट सौंप सकती है और इसके बाद ही रिक्त पदों की संख्या तय करके नई शिक्षक भर्ती का ऐलान होगा। इसकी प्रक्रिया सरकार दिसम्बर में शुरू कर सकती है। भले ही शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन या फिर इसका रिजल्ट नई सरकार आने के बाद घोषित हो क्योंकि इस बीच चुनावी अधिसूचना जारी होने की संभावना है।

51000 अध्यापको के लिए भर्ती, जल्द शुरू होगी एक और शिक्षक भर्ती

आज हर मध्यमवर्ग के माँ बाप और बच्चो की खाइश होती है के उनके बच्चे या वो खुद किसी सरकारी मंत्रलाय में नौकरी लग जाये। सरकारी नौकरी चुनने का मुख्य कारण यही होता है के सरकारी नौकरी प्राइवेट नौकरी से सेफ मानी जाती है। सरकारी नौकरी में से किसी को नहीं निकाला जाता सिवाय वह कोई अपराध करे। ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते है पर सरकारी नौकरी में भी अगर टीचर की नौकरी लग जाये तो भाई सोने पे सुहागा माना जाता है।

अध्यापक की नौकरी का सामाजिक भी मूल्य ज्यादा है। समाज में भी इज्जत दोगुनी हो जाती है। इसके साथ थी नौकरी का एक फिक्स टाइम और दीपावली वेकेशन और समर में भी करीब दो महीने जितना वेकेशन मिलत्ता है। आपको बतादे के समर वेकेशन और दिवाली वेकेशन बाकि किसी दूसरी सरकारी नौकरी में नहीं मिलता इसीलिये अध्यापक की नौकरी की चाह कर कोई रखता है।

जो लोग अध्यापक की नौकरी की तैयारी कर रहे थे या फिर अध्यापक की भर्ती की रह देख रहे थे उनके लिए राज्य सर्कार बहोत बड़ी खुश खबरी लेकर आई है। आपको बतादे के खबरों के अनुसार अभी हाल ही में ही कमिटी गठन की जो बैठक हुई थी उसमे साफ हो गया है कि जल्द ही एक और शिक्षक भर्ती होने वाली है। बेसिक शिक्षा 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती कर चुका है। इन दोनों भर्तियों की शुरुआत 2018 में हुई थी।

आपको बतादे के 68500 शिक्षक भर्ती में योग्य उमेदवार न मिलने के कारण लगभग 22 हजार जितने पद खाली के खाली ही रह गए है जो अभी आने वाले कुछ समय में सरकार भरने की तैयारी करने वाली है। 69000 भर्ती के तीसरे चरण में उमेदवारो की पोस्टिंग की प्रक्रिया अभी चल रही है। बीते 2 सालों से 51 हजार पद रिक्त हैं जिन पर भर्तियां होनी हैं। कमेटी के गठन के बाद रिक्त पदों का आकलन फिर से किया जाएगा।

इसके अलावा शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नए पदें का सृजन किया जाएगा। इस प्रकर से देखा जाए तो यूपी में सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए बंपर वैकेंसियां निकल सकती हैं।

यूपी शिक्षक भर्ती : यूपीटीईटी का रिजल्ट आते ही होगी घोषणा, भरे जाएंगे 51 हजार खाली पद, शिक्षामित्रों को भी मिलेगा मौका

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 कराने का ऐलान बेसिक शिक्षा विभाग ने कर दिया है। इसे बेसिक शिक्षा के प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती की आहट माना जा रहा है। प्राथमिक स्कूलों में 51,112 पद खाली हैं। उत्तर प्रदेश सरकार यह दावा सुप्रीम कोर्ट में पहले ही कर चुकी है। ऐसे में पात्रता परीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती होना लगभग तय है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 25 जुलाई को होना प्रस्तावित है। पहले तैयारी थी कि यूपी टीईटी के बाद ही एडेड जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक स्कूलों की भर्ती कराई जाएगी लेकिन, जूनियर स्कूलों में इधर लंबे समय से सीधी भर्ती नहीं हुई थी, वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की अधिक तादाद को देखते हुए यह भर्ती बिना टीईटी के ही कराने का निर्णय हुआ।


विधानसभा चुनाव के पहले दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र : प्राथमिक स्कूलों की भर्ती इधर तय अंतराल में हो रही हैं, इसके लिए पात्रता परीक्षा कराना जरूरी है। इसलिए जुलाई या फिर अगस्त में शिक्षक भर्ती की घोषणा हो सकती है, ताकि कुछ ही दिनों में लिखित परीक्षा कराकर परिणाम घोषित हो और विधानसभा चुनाव के पहले नियुक्ति पत्र वितरित हो सकते हैं।


डीएलएड प्रशिक्षु नौकरी की आस में बैठे : प्रतियोगी नई शिक्षक भर्ती की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। बेरोजगारों का कहना है कि सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती पूरी होने के बाद अगली भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया था। सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 51,112 पद रिक्त होने की बात स्वीकार की है। इधर, करीब दो लाख से अधिक डीएलएड प्रशिक्षु नौकरी की आस लगाए बैठे हैं।



शिक्षामित्रों को भी भर्ती का इंतजार : शिक्षामित्रों को भी अगली भर्ती का इंतजार है। वजह, सुप्रीम कोर्ट ने 18 नवंबर को शिक्षामित्रों को एक और भर्ती में अवसर देने के आदेश दिए हैं। 68,500 व 69,000 भर्ती में बामुश्किल 15 हजार शिक्षामित्रों को नौकरी मिल सकी है। जुलाई 2017 में 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त हुआ था। उसके बाद से शिक्षामित्र नई भर्ती से उम्मीद लगाए बैठे हैं।


यूपी टीईटी 25 जुलाई को : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा इस साल 25 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होने वाली पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। दोपहर 2.30 से शाम पांच बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त को घोषित होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपीटीईटी-2020 के आयोजन की समय सारिणी तय करते हुए इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। यूपीटीईटी के आयोजन के लिए 11 मई को विज्ञापन प्रकाशित होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 मई दोपहर से शुरू होगा।

Online All Document,UP Board CBSE Board Highschool Intermediate Graduation BTC BED TET CTET Super Tet Verification Links : ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिंक्स

Online Document Verification Links : ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिंक्स

Highschool & Intermediate

UP Board : 2003-2020
https://results.upmsp.edu.in/

CBSE Board : 2004-2020
http://cbseresults.nic.in/

BTC 2013 Batch in PDF
BTC 2014 Batch in PDF
http://www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx

BTC 2015 Batch
http://btcexam.in

UPTET 2013 to 2018 in PDF
http://www.examregulatoryauthorityup.in/HOME.aspx

ATR 2019 (SuperTET)
http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx

Graduation

AKTU / GBTU / UPTU : B.Tech
https://erp.aktu.ac.in/webpages/oneview/oneview.aspx

VBSPU Jaunpur
http://exam.vbspu.ac.in/result/index.html

Dr. B.R. AMBEDKAR UNIVERSITY AGRA.
https://dbrauaaems.in/OnlineStu_Verify_Login.aspx

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में 15508 एलटी ग्रेड शिक्षकों समेत 90 हजार पदों पर होगी भर्ती, विज्ञापन इसी माह

चुनावी समर का आगाज हो चुका है। अन्य राजनीतिक दल जहां अपने वोट बैंक के साथ नई जमीन बनाने में लगे हैं तो राज्य सरकार भी अपने वादों को पूरा करने में तेजी से जुट गई है। युवाओं की निगाहें भर्तियों पर हैं। नए साल में सिर्फ बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में ही लगभग 90 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं। इनमें से कुछ तो अगले छह महीने में पूरी हो जाएंगी।

इस वर्ष की सबसे पहले भर्ती माध्यमिक शिक्षा के सहायता प्राप्त स्कूलों में 15508 एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के पदों पर होगी। इसके लिए विज्ञापन इसी महीने जारी होगा। हालांकि विज्ञापन बीते वर्ष भी जारी किया गया था लेकिन हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद इसे रद्द कर दिया गया। अब इसे नए सिरे से जारी किया जाएगा। वहीं एडेड स्कूलों में लिपिकों के लगभग 2971 पदों पर भर्ती आधीनस्थ सेवा चयन आयोग से करवाई जा रही है।

वहीं विभाग में भी लिपिकों के लगभग 2000 पद खाली हैं। पहली बार राज्य सरकार एडेड स्कूलों के लिपिकों की भर्ती करने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा के राजकीय इंटर कॉलेजों में भी एलटी ग्रेड के 8166 पदों पर भर्ती की घोषणा राज्य सरकार कर चुकी है। वर्ष 2018 में हुई 10768 एलटी ग्रेड भर्ती में 3 हजार से ज्यादा पद खाली रह गए हैं यानी लगभग 11 हजार पदों से भी ज्यादा पदों पर भर्ती भी जल्द ही होगी। लोक सेवा आयोग ये भर्तियां करेगा।

इसके अलावा प्रवक्ता के भी 1400 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग अधियाचन भेजा जा चुका है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी होने वाली है। इसके बाद 51 हजार शिक्षक भर्ती भी करवाई जानी है। हालांकि इससे पहले राज्य सरकार को टीईटी भी करवानी है और फिर शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी भी लिहाजा, ये भर्ती अप्रैल-मई के बाद ही शुरू होने की उम्मीद है।

बेसिक शिक्षा परिषद से सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भी शिक्षकों के पदों पर सरकार पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती करवाने जा रही है। प्रदेश के लगभग तीन हजार जूनियर हाईस्कूलों में पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं।

किन पदों पर कितनी भर्तियां:
-सरकारी प्राइमरी स्कूलों में लगभग 51 हजार सहायक अध्यापक

-राजकीय इंटर कॉलेजों में लगभग 11 हजार एलटी ग्रेड
-राजकीय इंटर कॉलेजों में लगभग 1400 प्रवक्ता

-सहायताप्राप्त इंटर कॉलेजों में 15508 सहायक अध्यापक व प्रवक्ता
-माध्यमिक शिक्षा व एडेड स्कूलों में लगभग 5000 लिपिकों के पद

-एडेड जूनियर हाईस्कूलों में लगभग 5000 शिक्षकों के पद