69 हजार शिक्षक भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग से की जाने वाली 6000 पदों पर भर्ती के लिए अभी तक चयन सूची जारी नहीं हो पाई है।
कार्मिक विभाग की राय मिलने के बाद ही सूची जारी की जाएगी। इसकी चयन सूची 30 दिसम्बर 2021 को जारी की जानी थी और तीन से पांच जनवरी तक काउंसिलिंग होनी थी लेकिन पूरी प्रक्रिया को कार्मिक विभाग की अनुमति न मिलने के कारण तीन जनवरी को सूची जारी करने का ऐलान किया गया लेकिन सूची चार जनवरी तक जारी नहीं हो पाई है।
लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण विसंगति दूर करने के बाद आरक्षित वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों की सूची सोमवार को जारी की जाएगी। 4 और 5 जनवरी को जिलों में काउंसिलिंग होगी। 6 जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसमें करीब छह हजार अभ्यर्थियों का चयन होगा।
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति पाने के दावेदार लगभग छह हजार अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को सार्वजनिक होगी। संबंधित जिलों में अभिलेखों का परीक्षण तीन से पांच जनवरी तक होगा इसमें मिले अर्ह अभ्यर्थियों को छह जनवरी को नियुक्तिपत्र वितरित किए जाएंगे।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में अधिकारियों व कार्मिकों की अनदेखी से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का अपेक्षित चयन नहीं हो सका था। आंदोलन प्रदर्शन करने वालों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था। जिसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने विसंगति से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को चयनित करने की समय सारिणी जारी की थी, उसी के अनुसार गुरुवार को वेबसाइट पर सूची का प्रदर्शन होगा।
इसमें किस अभ्यर्थी को कौन जिला आवंटित हुआ है इसका भी उल्लेख रहेगा। इसी के आधार पर उनकी संबंधित जिलों में काउंसिलिंग कराकर नियुक्तिपत्र दिए जाएंगे।
सहायक अध्यापक भर्ती प्रकिया में रिक्त पदों पर तृतीय चरण में चयनित 6696 अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के सम्बंध में।
प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में हुई 69 शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए ऑनलाइन डॉटा वेरीफिकेशन मंगलवार को होगा। किसी भी समस्या के निराकरण के लिए परिषद कार्यालय के उपसचिव बेसिक शिक्षा परिषद राजेंद्र सिंह व संबंधित पटल के सहायक विक्रम सिंह से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 29 अक्तूबर को यह प्रक्रिया पूरी होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्रवाई रोक दी गई थी। बाद में उस दिन अंतरजनपदीय तबादले पर आए उच्च प्राथमिक के शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2018 की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में पूछे गए सवालों के सही उत्तर को लेकर दाखिल अपील पर अभ्यर्थियों को आंशिक राहत दी है। कोर्ट ने एक प्रश्न के उत्तर को गलत मानते हुए उसका एक अंक उन अभ्यर्थियों को देने का निर्देश दिया है, जिन्होंने हाईकोर्ट में अपील या याचिका दाखिल की है और जिनके एक ही अंक कम पड़ रहे हैं।
अभ्यर्थियों की ओर से छह सवालों के उत्तर को लेकर चुनौती दी गई थी। उनके मुताबिक भर्ती प्राधिकारी ने जिन उत्तरों को सही माना है, वह सही नहीं हैं। कोर्ट ने इनमें से सिर्फ एक प्रश्न संख्या 60 को लेकर की गई आपत्ति को ही सही पाया। इस एक प्रश्न का एक अंक उन अभ्यर्थियों को देने का निर्देश दिया है, जिन्होंने याचिका या अपील दाखिल की है और उनमें भी यह अंक उन्हीं अपीलार्थियों, याचिकाकर्ताओं को मिलेगा जिनके एक अंक ही कम पड़ रहे हैं। कोर्ट ने कहा है कि यदि यह एक अंक पाने के बाद अभ्यर्थी मेरिट में आ जाता है तो उसे नियुक्ति दी जाए। अभिषेक श्रीवास्तव व दर्जनों अन्य की ओर से दाखिल विशेष अपीलों पर कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति एमए भंडारी और न्यायमूर्ति अनिल कुमार ओझा की पीठ ने सुनवाई की।
विशेष अपील में एकल न्यायपीठ के फैसले को चुनौती दी गई थी। एकल पीठ ने अभ्यर्थियों का दावा खारिज कर दिया था। अपीलों में कहा गया कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई। इसकी उत्तर कुंजी पांच अगस्त 20 को जारी की गई। उत्तर कुंजी से मिलान करने पर अभ्यर्थियों ने छह प्रश्नों पर आपत्ति की। उनके मुताबिक परीक्षा प्राधिकारी ने जिन उत्तरों को सही माना है वह सही है जबकि अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए जवाब सही हैं। रणविजय सिंह केस के आलोक में परीक्षणहाईकोर्ट ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रणविजय सिंह केस में प्रतिपादित विधि सिद्धांत के आलोक में मामले का परीक्षण किया। इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नपरीक्षण या स्क्रूटनी के मामले में अदालतों के अधिकार सीमित हैं। यदि भर्ती के नियमों में पुर्नपरीक्षण व स्क्रूटनी के प्रावधान हैं तो अधिकारियों को यह अधिकार अभ्यर्थियों को देना चाहिए। यदि प्रावधान नहीं है तो अदालत तभी पुर्नपरीक्षण या स्क्रूटनी का आदेश दे सकती है जबकि ठोस साक्ष्यों के साथ यह प्रमाणित कर दिया जाए कि परीक्षा प्राधिकारी ने वास्तव में सही उत्तर चुनने में गलती की है। सर्वोच्च अदालत ने यह भी कहा है कि संदेह होने की दशा में संदेह का लाभ परीक्षा प्राधिकारी को मिलेगा न कि अभ्यर्थी को। अदालत ने सभी छह प्रश्नों का बारी बारी से परीक्षण किया। पांच प्रश्नों में अभ्यर्थी अपने दावे को साबित नहीं कर सके। जबकि प्रश्न संख्या में 60 में विकल्प के रूप में दिए गए लेखक का नाम गलत होने के कारण कोर्ट ने इस प्रश्न का एक अंक समिति अभ्यर्थियों को देने का निर्देश दिया है। चयनित हो चुके लोग नहीं होंगे प्रभावितहाईकोर्ट ने कहा है कि जो लोग पहले से चयनित हो चुके हैं और नियुक्ति पा चुके हैं उन पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। चयन व नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसलिए ज्यादा संख्या में या सभी अभ्यर्थियों को अंक देने से पूरी प्रक्रिया अस्त व्यस्त हो जाएगी। लिहाजा लाभ सिर्फ उनको मिलेगा जिन्होंने याचिका दाखिल की है और जिनके एक अंक ही कम पड़ रहे हैं। यदि किसी के दो अंक कम हो रहे हैं तो उसको इस आदेश का लाभ नहीं मिलेगा
प्रयागराज । प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में तीसरी सूची के चयनित शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। लखनऊ में लोक भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 बजे नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे ।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एमपी हॉल में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की ओर से अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि नियुक्ति पत्र के लिए चयनित शिक्षक 11 बजे तक हर हाल में उपस्थित हो जाएं।