23 जुलाई को होगा 69000 शिक्षक भर्ती के रिक्त पद हेतु नियुक्ति पत्र वितरण, आदेश देखें
Category: 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन/नियुक्ति
69000 शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं होंगे 23 हजार रिक्त पद, महानिदेशक बोले-भर्ती पूरी, पद जोड़ना संभव नहीं
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 69000 पदों की शिक्षक भर्ती में 68500 भर्ती के खाली पद शामिल नहीं किए जाएंगे। वजह, दोनों भर्तियों का विज्ञापन, परीक्षा का प्रारूप, कटआफ अंक व शैक्षिक अर्हताएं तक अलग हैं। इससे उन अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है, जो लिखित परीक्षा उत्तीर्ण हैं और 23 हजार रिक्त पदों पर चयन कराने की मांग कर रहे थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 शिक्षक भर्ती पूरा होने का दावा किया है, केवल तीसरे चरण के चयनितों को नियुक्तिपत्र वितरित किया जाना शेष है।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने के बाद खाली पदों के सापेक्ष दो भर्तियां निकाली गईं। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का शासनादेश नौ जनवरी 2018 को जारी हुआ। इसकी लिखित परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी सफल हुए थे, बाद में पुनमरूल्यांकन में भी चार हजार से अधिक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई। बेसिक शिक्षा के अफसर कहते हैं कि इस भर्ती में 45 हजार से अधिक को नियुक्ति मिल चुकी है, जबकि करीब 23 हजार पद खाली हैं। इसके बाद 69000 भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ। इसकी लिखित परीक्षा में तय पदों के सापेक्ष दोगुने से अधिक 1,46,060 अभ्यर्थी सफल हुए। उनमें से 67867 अभ्यर्थियों को चयन सूची में शामिल करके दो चरणों में काउंसिलिंग कराकर करीब 63 हजार से अधिक को नियुक्ति दी जा चुकी है। वहीं, तीसरे चरण में रिक्त पदों पर चयन हो चुका है। इस भर्ती में चयनितों से अधिक 77,060 अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं। वे 68500 भर्ती के रिक्त पदों पर चयन की मुहिम छेड़े थे।
महानिदेशक बोले-भर्ती पूरी, पद जोड़ना संभव नहीं : स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती तीन चरणों में पूरी की जा चुकी है। अब उसमें पद जोड़ना संभव नहीं है। वैसे भी दोनों भर्तियों में चयन अलग तरीके से हुआ है। इसलिए एक भर्ती परीक्षा में सफल होने वालों को दूसरी भर्ती में समाहित नहीं किया जा सकता। कहा कि सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापकों की भर्ती के लिए उप्र शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन कर रही है। सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर चयन व नियुक्ति आरटीई मानक के अनुरूप नया बोर्ड करेगा।
पद समाहित न करने की ये वजह
दोनों की भर्ती प्रक्रिया का अलग शासनादेश व पद भी अलग रखे गए।
68500 भर्ती की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को जवाब लिखकर देना था, जबकि 69000 में वैकल्पिक सवाल पूछे गए।
68500 में कटआफ अंक 40-45 व 69000 में 60-65 तय हुआ।
68500 भर्ती में बीटीसी व डीएलएड आदि मान्य था, जबकि 69000 में बीएड को भी शामिल किया गया।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती के 6696 चयनित अभ्यर्थियों को 23 जुलाई को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
69000 सहायक अध्यापक भर्ती के 6696 चयनित अभ्यर्थियों को 23 जुलाई को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में से रिक्त रहे 6696 पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले कार्यक्रम में कुछ अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1133 पद रिक्त रहे। इनके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों में भी विभिन्न कारणों से पद रिक्त रहे हैं। सरकार ने रिक्त रहे 6696 रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को वरीयता से नियुक्ति देने का निर्णय किया था।
28-29 जून को सभी जिलों में प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी आयोजित की गई थी। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
शिक्षक भर्ती में 31 हजार ओबीसी अभ्यर्थी चयनित: द्विवेदी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में 31 हजार अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जबकि सामान्य वर्ग के महज 20301 अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण नहीं देने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। द्विदी ने सोमवार को निशातगंज स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में मीडिया से कहा कि 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में सामान्य वर्ग की 34,589 सीटें थीं। जबकि सामान्य वर्ग के महज 20301 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। शेष 14,288 पदों पर ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह गलत है कि विभाग राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पत्र का जवाब नहीं दे रहा है। दरअसल आयोग ने कोई रिपोर्ट ही नहीं मांगी है।
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को 30 जून को नहीं जारी होगा नियुक्ति पत्र, काउन्सलिंग रहेगी जारी
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 6696 पदों पर 28 एवं 29 जून की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से प्रदेेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि 28 एवं 29 जून को काउंसलिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया है। 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरण नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण जाने की तिथि एवं समय की जानकारी अलग से दी जाएगी।
इससे पहले 26 जून को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना में कहा गया था कि 6696 भर्ती में अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। दो काउंसलिंग के बाद खाली 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के खाली 2833 पदों के सापेक्ष 2257 पदों को सामान्य अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग के 1571 पद के सापेक्ष 2147 पद पर पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी चुने गए हैं।
इसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में शामिल हैं।अनुसूचित जाति के खाली 1128 एवं अनुसचित जनजाति 1164 खाली पद कुल मिलाकर 2292 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को चुना गया है। सचिव की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिला आवंटन सूची में 6696 पदों में 2425 पद महिला, 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी चुने गए हैं।
महत्वपूर्ण सूचना :(69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा) किसी परीक्षार्थी का आवेदन प्रिंट, रजिस्ट्रेशन प्रिंट,एडमिट कार्ड का लिंक जानने के लिए क्लिक करें👇
महत्वपूर्ण सूचना
(69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा) किसी परीक्षार्थी का
#आवेदन प्रिंट
#रजिस्ट्रेशन प्रिंट
#एडमिट कार्ड
69000 Exam रिजल्ट
खो गया है तो निम्न वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन प्रिंट-
http://atrexam.upsdc.gov.in/registered_app.aspx
रजिस्ट्रेशन प्रिंट-
http://atrexam.upsdc.gov.in/registered_reg.aspx
एडमिट कार्ड-
http://atrexam.upsdc.gov.in/exam_admitcard/registered.aspx
69000 exam result
http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx
PRESS NOTE : बेसिक शिक्षा विभाग- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया
प्रेस नोट:- बेसिक शिक्षा विभाग- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया
69000 शिक्षक भर्ती की तीसरी सूची जारी, क्लिक कर देखें
मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा दिनाँक 30 जून को नव नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण सम्बन्धी आदेश जारी
मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा दिनाँक 30 जून को नव नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण सम्बन्धी आदेश जारी
शिक्षक भर्ती : 28 व 29 को काउंसिलिंग 30 जून को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती में से रिक्त रहे करीब छह हजार पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग 28- 29 जून को होगी। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर के इस्तेमाल का सख्ती से पालन किया जाए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए काउंसिलिंग के दौरान एक बार में सिर्फ 5 अभ्यर्थियों को ही कक्ष में बुलाया जाए। नियुक्ति के लिए एनआईसी के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए 26 जून को चयन व जिला आवंटन सूची जारी की जाएगी जबकि 28 व 29 जून को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 30 जून को अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।