UPTET EXAM:- इन आरोपियों को इन जनपदों से किया गया गिरफ्तार, आगे और भी होगी कार्यवाही
Category: Basic shiksha parishad,
अपर मुख्य सचिव उ.प्र महोदय ने 3% DA बढ़ोतरी का शासनादेश जारी कर दिया है नवंबर माह की सैलरी से मिलेगा 31%DA
महंगाई भत्ता Index :- जनवरी में महंगाई भत्ते (DA) में 3% की होगी बढ़ोतरी, देखें क्या कहता है कैलकुलेशन
महंगाई भत्ता Index :- जनवरी में महंगाई भत्ते (DA) में 3% की होगी बढ़ोतरी, देखें क्या कहता है कैलकुलेशन
नई दिल्ली: 7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में खुशखबरी मिल सकती है. जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ेगा.
डीए बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee’s salary) में फिर से बढ़ोतरी होगी. हालांकि, जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितना इजाफा होगा, यह तय नहीं हुआ है. लेकिन, AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, 3% डीए बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
नए साल में कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी!
दिसंबर 2021 के अंत तक केंद्र के कुछ विभागों में प्रमोशन (Promotions) होंगे. इसके अलावा Budget 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को लेकर भी चर्चा हो रही है जिस पर फैसला आ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो न्यूनतम सैलरी (Minimum basic salary) में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन, फिलहाल महंगाई भत्ते को लेकर AICPI इंडेक्स का आंकड़ा क्या कहता है, आइए जानते हैं
.
AICPI आंकड़ों से तय होगा DA
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3% बढ़ोतरी की जा सकती है. यानी 3% इजाफा होने पर कुल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. AICPI आंकड़ों के अनुसार, अभी सितंबर 2021 तक के आंकड़े सामने हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ता (DA) 32.81 फीसदी है. जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता 31 फीसदी बढ़ाया जा चुका है. यानी अब इसके आगे के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़ोतरी मिल सकती है.
DA Calculator from July 2021
महीना अंक DA प्रतिशत
जुलाई 2021 353 31.81%
अगस्त 2021 354 32.33%
सितंबर 2021 355 32.81%
अक्टूबर 2021 – –
नवंबर 2021 – –
दिसंबर 2021 – –
DA अंक की गणना
जुलाई के लिए कैलकुलेशन- 122.8* 2.88 = 353.664
अगस्त के लिए कुलकुलेशन- 123* 2.88 = 354.24
सितंबर के लिए कैलकुलेशन- 123.3* 2.88 = 355.104
DA में होगा 3 फीसदी का इजाफा
AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखें तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 33 फीसदी हो चुका है. यानी इस हिसाब से इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है. हालांकि, अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें नहीं आए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा हो सकता है. अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा निश्चित है. यानी कुल डीए 3% बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. इसका भुगतान जनवरी 2022 से होगा और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा.
DBT ट्रांसफर राशि:- जाने दूसरे चरण में अभिभावकों के खाते में कब ट्रांसफर किए जाएंगे राशि, दूसरे चरण में 6000000 बच्चों के अभिभावकों को ट्रांसफर होंगे पैसे
गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, शामली में समस्त विद्यालय अग्रिम आदेशो तक बन्द
Breaking News:- हाई कोर्ट ने यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी को किया निरस्त, पुन: परीक्षण कर 4 महीने में पंजीकरण के दिए निर्देश, प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी को किया निरस्त, कमेंट के माध्यम से आप अपनी दें राय….
Breaking News:- हाई कोर्ट ने यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी को किया निरस्त, पुन: परीक्षण कर 4 महीने में पंजीकरण के दिए निर्देश, प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी को किया निरस्त…….
वायरल खबर दैनिक जागरण की है……. आपको क्या लगता है कितनी सच्चाई है इस खबर में आप ही बताएं…..
आपको बता दें अभी 30 नवंबर को दिनेश चंद्र शर्मा जी की अगुवाई वाली प्राथमिक शिक्षक संघ का लखनऊ में धरना प्रदर्शन भी है यदि यह खबर सच हुई तो क्या उस धरने को निरस्त करना पड़ेगा या वायरल खबर पूरी तरह से झूठी है
अगर हम शिक्षक हित की बात करें तो प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों का संगठन इस तरह निरस्त किया जाना प्राथमिक शिक्षकों के लिए दुखद है…… जिसका असर दूरगामी होने वाला है