CTET 2021: परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल पेपर हुए जारी, इस बार होगी ऑनलाइन परीक्षा, एक क्लिक में करें डाउनलोड

CTET 2021 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की तैयारी के लिए सीबीएसई ने सीटीईटी के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इस साल से पेपर के पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। स्टूडेंट्स आसानी से सैंपल के जरिए तैयारी कर सकते हैं।


पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के सैंपल पेपर जारी किए गए हैं। सैंपल पेपर में पीले रंग के एमसीक्यू के सवाल हैं। इनके जरिए आप आसानी से पेपर की तैयारी कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

★👉 डाउनलोड करें CBSE CTET Sample paper

आपको बता दें कि सीटीईटी के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, यदि परीक्षा हुई तो सीटीईटी का रिजल्ट 15 फरवरी तक घोषित कर दिया जाएगा।
इसी बीच सीबीएसई ने सीटीईटी आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए आवेदन किया है और वे और आवेदन फॉर्म में जैसे परीक्षा का शहर आदि में बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। 03-11-2021 के बाद बाद अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के करेक्शन की अनुमति नहीं होगी।

CBSE CTET 2021 Final Answer Key: बोर्ड ने जारी की फाइनल आंसर की, ऐसे मिलेगी कैलकुलेशन शीट और OMR

CBSE CTET 2021 Final Answer Key: जो उम्‍मीदवार अपनी कैलकुलेशन शीट और अपनी OMR पाना चाहते हैं, वे 500/- रुपये के शुल्‍क पर ऐसा कर सकते हैं. शीट पाने के लिए एप्लिकेशन करने का मौका 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक है.

 परीक्षा इस वर्ष 31 जनवरी को आयोजित की गई थी
प्रोविजन आंसर की 19 फरवरी को जारी की गई थी

CBSE CTET 2021 Final Answer Key: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने अब CTET 2021 जनवरी परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. परीक्षा इस वर्ष 31 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसकी प्रोविजन आंसर की 19 फरवरी को जारी की गई थी. बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया था. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल रिजल्‍ट तैयार किया गया. परीक्षा के रिजल्‍ट पिछले सप्‍ताह जारी किए जा चुके हैं.

बोर्ड ने अब फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेपर 1 और पेपर 2 की फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की pdf फॉर्मेट में जारी की गई है जिसे उम्‍मीदवार अपने पास सेव भी कर सकते हैं. उम्‍मीदवार फाइनल आंसर की के आधार पर अपना स्‍कोर जांच सकते हैं.

बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को अपनी कैलकुलेशन शीट और OMR पाने का भी मौका दिया है. जो उम्‍मीदवार अपनी कैलकुलेशन शीट और अपनी OMR पाना चाहते हैं, वे 500/- रुपये के शुल्‍क पर ऐसा कर सकते हैं. शीट पाने के लिए एप्लिकेशन करने का मौका 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक है. उम्‍मीदवारों को 500 रुपये के ड्रॉफ्ट के साथ अपना रोल नंबर, नाम और एड्रेस लिखकर यूनिट, प्रयागराज को स्‍पीड पोस्‍ट करना होगा. इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिस में दी गई है.

आधिकारिक वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करें

CBSE CTET 2021 Result Date: कब जारी होगा रिजल्‍ट, फाइनल आंसर की? ये है अपडेट

CBSE CTET 2021 Result Date: सभी आपत्तियों पर पुर्नविचार के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी जिसमें जरूरी संशोधन होंगे. यदि किसी उम्‍मीदवार द्वारा दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है तो फाइनल आंसर की में सुधार किया जाएगा और उम्‍मीदवार का आपत्ति दर्ज करने का शुल्‍क भी ऑनलाइन लौटा दिया जाएगा.

CBSE CTET 2021 Result Date: जनवरी 2021 में आयोजित CTET 2021 परीक्षा की आंसर की जारी की जा चुकी है तथा आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का विंडो भी बंद हो चुकी है. अब बोर्ड की तरफ से फाइनल आंसर की और रिजल्‍ट जारी किया जाना है.

बता दें कि प्रोविजनल आंसर की 19 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज करने की लास्‍ट डेट 21 फरवरी निर्धारित थी. रविवार शाम 5 बजे तक उम्‍मीदवारों से आंसर की पर आपत्तियां मांगी गई थीं जिसके बाद अब फाइनल आंसर की जारी की जानी है.

बता दें कि अब सभी आपत्तियों पर पुर्नविचार के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी जिसमें जरूरी संशोधन होंगे. यदि किसी उम्‍मीदवार द्वारा दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है तो फाइनल आंसर की में सुधार किया जाएगा और उम्‍मीदवार का आपत्ति दर्ज करने का शुल्‍क भी ऑनलाइन लौटा दिया जाएगा.

उम्‍मीदवारों की रिस्‍पांस शीट भी जारी की गई थी जिसकी मदद से कैंडिडेट अपने अनुमानित स्‍कोर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अब अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह यानी मार्च के पहले हफ्ते में जारी होने की पूरी उम्‍मीद है.

अभी बोर्ड की तरफ से रिजल्‍ट जारी करने की डेट की घोषणा नहीं की गई है मगर बीते वर्षों के पैटर्न के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि 10 दिनों के भीतर ही रिजल्‍ट जारी कर दिया जाता है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए कट-ऑफ 60 प्रतिशत यानी 150 में से 90 अंक निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए कट-ऑफ अलग अलग है. ज्यादा जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

BEO Result : खण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा का परिणाम घोषित।

BEO Result : खण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा का परिणाम घोषित।

खण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा- 2019 की मुख्य परीक्षा दिनांक- 06–12-2020 को आयोग द्वारा आयोजित की गयी थी, जिसमें कुल 4182 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। प्रश्नगत् परीक्षा की 309 रिक्तियों के सापेक्ष 309 अभ्यर्थियों को औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है। उक्त परीक्षा परिणाम सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आयोग कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है तथा आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है।

2-प्रश्नगत परीक्षा का परिणाम पूर्णतया औपबन्धिक है। सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रादि के सत्यापन के उपरान्त सही पाये जाने पर संस्तुति पत्र प्रेषित किये जायेंगे मूल प्रमाण- पत्रादि के. सत्यापन हेतु पृथक से विज्ञप्ति जारी की जायेगी।

3- प्रश्नगत् परिणाम में सम्मिलित उ0प्र0 के बाहर के महिला अभ्यर्थियों का परिणाम मा० उच्च न्यायालय में योजित अपील संख्या- 475/ 2019 में पारित अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा। 4- प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कट ऑफ अंक की सूचनायें संस्तुति प्रेषित करने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेंगी इस सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्र प्रेषित न किये जायं ।

CTET JULY 2020:- परीक्षा सेंटर में बदलाव के लिए साईट को खोल दिया गया हैं, एग्जाम सेंटर की सूची देखने व आवेदन में सेंटर करेक्शन करने के लिए यहां क्लिक करें

परीक्षा सेंटर में बदलाव के लिए साईट को खोल दिया गया हैं, एग्जाम सेंटर की सूची देखने व आवेदन में सेंटर करेक्शन करने के लिए यहां क्लिक करें
👆

COMMON ELIGIBILITY TEST : संयुक्त योग्यता परीक्षा को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर होगी भर्ती

Common Eligibility Test : संयुक्त योग्यता परीक्षा को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली : Common Eligibility Test (CET): केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए एक ही संयुक्त योग्यता परीक्षा (Common Eligibility Test – CET) को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के सचिव सी चंद्रमौली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान की लगभग 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं और इन सभी की परीक्षाओं को हम धीरे-धीरे समय के साथ भविष्य में सामान्य पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) कराएंगे। हालांकि, आरम्भ में केवल तीन एजेंसियों के परीक्षाओं को सामान्य बनाया जा रहा है।

मंजूरी मिलने के बाद संयुक्त योग्यता परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष यानि 2021 से किया जाना है, इसके तहत सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को केंद्रीय विभागों एवं संगठनों में भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे।

क्या है संयुक्त योग्यता परीक्षा?

सरकार ने संयुक्त योग्यता परीक्षा का प्रस्ताव सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा बेरोजगारों को सहुलियत देने के उद्देश्य किया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह ने 13 मार्च 2020 को जानकारी दी थी कि सरकारी एजेंसियों और हर वर्ष आवेदन करने वाले 2.5 करोड़ उम्मीदवारों हेतु भर्ती प्रक्रिया को दुरूस्त करने के लिए केंद्र सरकार एक ऑटोनॉमस बॉडी ‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency – NRA)’ का गठन करेगी जो कि कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का ऑनलाइन आयोजन करेगी।

National Recruitment Agency (NRA) 2020 : केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में सीईटी के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी स्थापित करने की दी अनुमति।

NRA 2020 अब सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी बल्कि एक ऑनलाइन सीईटी होगी।

NRA 2020 : केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सभी अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करने के लिए एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एनआरए की मंजूरी के साथ, भारत में नौकरी तलाशने वाले उम्मीदवार, जो विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों के लिए कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें अब एक ही ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा, सीईटी के लिए उपस्थित होना होगा। इसके स्कोर तीन साल तक मान्य होंगे।

सरकार के सचिव, सी चंद्रमौली ने कहा कि केंद्र सरकार में लगभग 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं। हालांकि, हम अब तक केवल तीन एजेंसियों की परीक्षाएं ही सामान्य कर रहे हैं, लेकिन हम सभी भर्ती एजेंसियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कर सकेंगे। बता दें कि सीईटी आयोजित करने के लिए एनआरए स्थापित करने का प्रस्ताव इस वर्ष 1 फरवरी को अपने केंद्रीय बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं का हिस्सा था।

नई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के तहत ये बड़े बदलाव होंगे : अब सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी, बल्कि एक ऑनलाइन सीईटी होगी। परिणाम की घोषणा की तारीख से CET के स्कोर तीन साल तक मान्य होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दो अतिरिक्त मौके मिलेंगे। तीनों स्कोर में से सबसे अच्छा माना जाएगा। NRA द्वारा CET मेरिट लिस्ट राज्य सरकार की नौकरियों में भर्ती के लिए लागत-साझाकरण के आधार पर भी लागू होगी। एनआरए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के समान होगा, जो पूरे भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।