यूपी के समस्त विभागों में 30 सितंबर 2022 तक पदोन्नति करने का शासनादेश हुआ जारी
Category: Government job (सरकारी नौकरी)
अग्निपथ योजना:- अग्नि वीर वायु के 3000 पदों के लिए महज 3 दिन में हुए लगभग 60000 आवेदन, जाने कब तक है आखिरी तारीख
अग्निपथ योजना:- भारी हंगामे के बीच अग्निवीर के लिए आवेदन हुआ जारी, यदि आप भी अग्निवीर बन देश की सेवा करना चाहते हैं तो तत्काल करें आवेदन
यूपी के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों का अनुपात का आकलन आया सामने,देखें विस्तृत में👇
UP TGT PGT Recruitment 2022: यूपीएसईएसएसबी 4700 पदों पर कराएगा टीजीटी-पीजीटी भर्ती
UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 यूपीएसईएसएसबी ने तीन दिसंबर 2021 से 20 दिसंबर 2021 तक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से अधियाचन मांगा। निर्धारित समय सीमा में टीजीटी के लिए 4500 और पीजीटी के 850 पदों के लिए अधियाचन प्राप्त हुआ।
लखनऊ,। UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रिक्त पदों पर तेजी से भर्ती कराने को लेकर गंभीर है। इसके लिए विभिन्न भर्ती बोर्डों के अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक भी कर चुके हैं। सरकार की मंशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के अधियाचित करीब 4700 पदों पर शासन की अनुमति मिलते ही भर्ती विज्ञापन निकालने की तैयारी तेज कर दी है।
वर्ष 2011 व 2013 की प्रधानाचार्य भर्ती को पूरा करने जा रही योगी सरकार, जानें- कब शुरू होंगे इंटरव्यू
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में वर्तमान में कोई सदस्य कार्यरत नहीं हैं, लेकिन नियुक्ति के लिए 14 मई तक शासन में आवेदन लिए जाने से चयन बोर्ड मानकर चल रहा है कि जल्द ही सदस्य मिल जाएंगे।
चयन बोर्ड ने तीन दिसंबर 2021 से 20 दिसंबर 2021 तक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से अधियाचन मांगा। निर्धारित समय सीमा में टीजीटी के लिए 4500 और पीजीटी के 850 पदों के लिए अधियाचन प्राप्त हुआ। इस तरह कुल 5350 पदों के लिए अधियाचन चयन बोर्ड को मिला। अब इन पदों पर शासन की अनुमति जैसे मिलती है भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
UPSESSB TGT Result 2021: प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा का परिणाम घोषित, 12610 अभ्यर्थियों का चयन
उसी बीच वर्ष 2016 और 2021 के टीजीटी-पीजीटी चयनितों ने समायोजन की मांग लेकर चयन बोर्ड के बाहर धरना शुरू कर दिया। इसके लिए चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से मिले समायोजन प्रस्ताव पर करीब साढ़े छह सौ चयनितों का समायोजन दो बार में जारी कर दिया।
अब शेष अधियाचित 4700 पदों पर विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया चयन बोर्ड ने तेज कर दी है। मुख्यमंत्री ने भी 100 दिन की कार्ययोजना में रिक्त पदों पर भर्ती को भी शामिल करने को कहा है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन लिए जाने के बीच पीजीटी व टीजीटी के रिक्त पदों पर भर्ती कराने की तेजी से तैयारी कर रहा है।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रेषित धनराशि को प्रबंध पोर्टल पर अंकित करने के संबंध में।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रेषित धनराशि को प्रबंध पोर्टल पर अंकित करने के संबंध में।
सभी BSA
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु धनराशि जिला परियोजना कार्यालय को भेजी गयी है, जिसके व्यय का अंकन प्रबंध पोर्टल में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। किंतु दिनांक 28.03.2022 को प्रबंध पोर्टल में प्री-प्राइमरी मद में अंकित व्यय का विश्लेषण करने पर पाया गया है कि कतिपय जनपदों द्वारा अद्यतन व्यय प्रबंध पोर्टल पर पूर्ण रूप से अंकित नहीं किया गया है, जो कि अत्यंत खेद का विषय है (सूची संलग्न)
तद्कम में निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31 मार्च 2022 तक प्री-प्राइमरी से संबंधित व्यय प्रबंध पोर्टल पर अंकित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में व्यय अंकित न होने पर जनपद स्तर पर उत्तदायित्व का निर्धारण जायेगा। अतः प्रकरण को प्रथम वरीयता देते हुए प्रबंध पोर्टल पर व्यय विवरण अंकित कराना सुनिश्चित करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ :- UPSSSC लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, देखें योग्यता एवं शर्तें और कब से करना है ऑनलाइन आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ :- UPSSSC लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, देखें योग्यता एवं शर्तें और कब से करना है ऑनलाइन आवेदन
विस्तृत नोटिफिकेशन यहां से करें डाउनलोड
Air Force Day: वायु सेना दिवस पर जानें कैसे महिलाएं 12वीं के बाद बन सकती हैं फ्लाईंग ऑफिसर
Air Force Day 2021 Special: विश्व की 5 सबसे सशक्त वायु सेनाओं में से एक भारतीय वायु सेना आज, 8 अक्टूबर 2021 को अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। वायु सेना समेत तीनों रक्षा सेनाओं में सरकारी नौकरी न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ कैरियर और सुरक्षित भविष्य प्रदान करती है, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा और देश सेवा का गौरव भी प्रदान करती है। ऐसे समय में जबकि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष उम्मीदवारों के बराबर आ चुकी हैं, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना – तीनों ही रक्षा सेनाओं में ऑफिसर के तौर पर भर्ती का एक और विकल्प उच्चतम न्यायालय के हाल ही में केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को दिये गये आदेश के चलते खुल गया है। इस आदेश के अनुपालन में यूपीएससी ने भारतीय वायु सेना समेत तीनों ही सेनाओं में 12वीं के बाद इंट्री के विकल्प देने वाली एनडीए परीक्षा में महिलाओं से आवेदन 24 सितंबर 2021 से आमंत्रित किये है। इन भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख आज, 8 अक्टूबर 2021 को है। आवेदन की इच्छुक महिला उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर दिये गये फॉर्म से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी इस लिंक से देखें।
वायु सेना में फ्लाईंग ऑफिसर बनने के लिए योग्यता
यूपीएससी द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा में आवेदन के इच्छुक महिला उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। हालांकि, भारतीय वायु सेना में इंट्री के लिए महिला उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, वर्ष 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
यूपीएससी द्वारा एनडीए (2) परीक्षा 2021 का आयोजन 14 नवंबर 2021 को किया जाना है। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों को रक्षा मंत्रालय के सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू राउंड और मेडिकल परीक्षण चरणों के लिए आमंत्रित किया जाता है। एसएसबी के चरणों में प्रदर्शन के आधार पर सफल महिला उम्मीदवारों को उनकी मेरिट और उनके भारतीय वायु सेना के चयन के अनुसार तीन वर्षों की अकादमिक और शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें उत्तीर्ण अर्थात पास आउट होने वाले वायु सेना कैडेटों को उम्मीदवारों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा बीटेक डिग्री / बीएससी / बीएससी (कंप्यूटर) की डिग्री दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – IAF Airmen Recruitment: जानें वायु सैनिक की नौकरी के लिए योग्यता मानंदड, ग्रुप एक्स एवं ग्रुप वाई
इसके बाद उड़ान या नॉन-टेक्निकल ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए कैडेटों को वायु सेना अकादमी, हैदराबाद भेजा जाएगा और वायु सेना कैडेट ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल ब्रांच) को वायु सेना तकनीकी कॉलेज, बैंगलूरू भेजा जाएगा। वायु सेना कैडेटों को सम्बन्धित एकेडेमी एक या डेढ़ वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद कैडेटों को भारतीय वायु सेना में फ्लाईंग ऑफिसर के तौर पर स्थायी कमीशन (नियुक्ति) दी जाएगी।
UP GOVERNMENT JOBS: सरकारी नौकरी का यूपी में बढ़िया चांस, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जरूर पढ़ें यह न्यूज
सरकारी नौकरी का यूपी में बढ़िया चांस, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जरूर पढ़ें यह न्यूज
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का गिफ्ट देने जा रही है।
मिशन रोजगार को और विस्तार देते हुए उत्तर प्रदेश के कई सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां शुरू होने वाली हैं। साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का दावा करने वाली योगी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 50 हजार और नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। यानी सरकार पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने का आपना वादा पूरा कर लेना चाहती है। यूपी के सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए पिछले माह उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट घोषित करने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 9212, राजस्व लेखपालों के 7882 रिक्त पदों समेत, क्लर्क और टेक्नीशियन के लगभग 23 हजार पदों पर भर्तियों के लिए मुख्य परीक्षाएं आयोजित करेगा। पीईटी के रिजल्ट के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा।उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का स्कोर एक वर्ष के लिए मान्य है। इसलिए आयोग की कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा भर्तियां करे। इस उद्देश्य से आयोग दिसंबर से पहले प्रत्येक माह दो मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की योजना पर काम कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भर्तियों के लिए अधिसूचना इसी महीने जारी की जाएगी। विभिन्न विभागों में खाली पड़े समूह ‘ग’ के 50 हजार से अधिक रिक्तियों में से 23 हजार रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों के चयन के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिसूचना जारी करेगा।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए नवंबर में विज्ञापन निकाल कर दिसंबर में मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। आयोग राजस्व लेखपालों के तकरीबन 8000 रिक्त पदों पर भी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी भी कर रहा है। अधिसूचना यूपीएसएसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
राजस्व लेखपालों की भर्ती में पेच :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की राजस्व लेखपालों की भर्ती में अभी पेच है। राजस्व लेखपालों के 7882 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्व परिषद ने आयोग को पहले से जो प्रस्ताव भेज रखा है, उसमें चयन के लिए ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को भी अनिवार्य किया गया है। वहीं लेखपालों की सेवा नियमावली में अभी तक ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को अनिवार्य शैक्षिक योग्यता में शामिल नहीं किया गया है। यदि ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को भर्ती के लिए अनिवार्य करना है तो आयोग की ओर से विज्ञापन जारी होने से पहले लेखपाल सेवा नियमावली में इस संबंध में संशोधन करना होगा। दूसरा मुद्दा यह है कि राजस्व परिषद ने अब सभी मंडलायुक्तों से मंडलवार रिक्तियों का ब्योरा तलब किया है। सूत्रों के अनुसार राजस्व परिषद की मंशा है कि आयोग लेखपाल भर्ती के लिए मंडलवार विज्ञापन निकाले और उनका परीक्षा परिणाम भी जारी करे। इसमें कई व्यावहारिक कठिनाइयां हैं।
इन पदों पर होनी हैं भर्तियां
स्वास्थ्य कार्यकर्ता : 9212
लेखपाल : 7882
कृषि प्राविधिक गन्ना पर्यवेक्षक : 2500
कनिष्ठ सहायक/आशुलिपिक : 2000
प्राविधिक सहायक/टेक्नीशियन : 1200
UP Government Jobs: दीवाली बाद उत्तर प्रदेश में 22794 सरकारी नौकरियों के लिए UPSSSC जारी करेगा नोटिफिकेशन
UP Government Jobs: दीवाली बाद उत्तर प्रदेश में 22794 सरकारी नौकरियों के लिए UPSSSC जारी करेगा नोटिफिकेशन
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। समूह ‘ग’: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले और किसी बड़ी भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए दीवाली के अवसर पर खुशखबरी। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 22 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना दीवाली के बाद जारी की जाएगी। इस सम्बन्ध सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यूपी में अब नौकरी पाने के लिए सिफारिश की जरूरत नहीं।” सीएम ऑफिस द्वारा आज, 3 नवंबर 2021 को साझा किये गये अपडेट के अनुसार राज्य सरकार के विभागों में खाली पड़े समूह ‘ग’ के 50 हजार से अधिक रिक्तियों में से 22794 रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिसूचना उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा नवंबर 2021 में ही दीवाली के बाद जारी कर दी जाएगी।
कहां कर पाएंगे आवेदन?
यूपी में 22794 ग्रुप सी के पदों के लिए अधिसूचना UPSSSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। सीएम ऑफिस से प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक इन पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से फरवरी के बीच आयोजित किये जाने की योजना है।
आचार संहिता लागू होने से पहले चयन प्रक्रिया होगी शुरू
साथ ही, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर समूह ‘ग’ के पदों के लिए इस बड़ी भर्ती के लिए सरकार की तैयारी है कि आचार संहिता लागू होने से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करते हुए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, ताकि विपक्षी दलों द्वारा किसी प्रकार का विवाद न खड़ा किया जा सके।
UPSSSC PET 2021 परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य के समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गयी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। पीईटी 2021 का स्कोर एक वैध के लिए मान्य होगा। सीएम ऑफिस के अपडेट के अनुसार, पीईटी 2021 में सफल उम्मीदवारों को लाभ प्राप्त कराने जाने के लिए इस 22794 ग्रुप सी पदों की भर्ती प्रक्रिया को एक वर्ष में ही पूरा करने की आयोग की तैयारी है।