वर्ष 2000 से 2018 तक के विवादित/लंबित/निस्तारित समस्त भर्तियों, जो की कोर्ट के अंतिम/अंतरिम आदेशों के अधीन रहे, सभी भर्तियों के निस्तारण के लिए उच्च स्तरीय मीटिंग के संबंध में

वर्ष 2000 से 2018 तक के विवादित/लंबित/निस्तारित समस्त भर्तियों, जो की कोर्ट के अंतिम/अंतरिम आदेशों के अधीन रहे हैं, उन समस्त भर्तियों के समस्त आवेदकों को NEP 2020 के तहत रिक्त पदों पर नियुक्ति देकर समस्त पुराने मुद्दों को समाप्त करने हेतु केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी राज्यों में कार्यवाही आरम्भ है, जिसके तहत UP बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की उच्चस्तरीय मीटिंग दिनांक 2/3/22 और 5/4/22 को सम्पन्न हुई।

📌 विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007, 2008
📌 प्रशिक्षु चयन 2011 (72825 बीएड टेट 2011)
📌 बीटीसी भर्ती 12460, 15000, 16000 etc
📌 जूनियर विज्ञान शिक्षक भर्ती 29834
📌 शिक्षक भर्ती 68500
📌 शिक्षक भर्ती 69000
Etc मुद्दों पर समीक्षा/ विचार-विमर्श कर सम्बंधित विभाग/अधिकारी को निर्देश दिये गये।

UP GOVERNMENT JOBS: सरकारी नौकरी का यूपी में बढ़िया चांस, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जरूर पढ़ें यह न्यूज

सरकारी नौकरी का यूपी में बढ़िया चांस, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जरूर पढ़ें यह न्यूज

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का गिफ्ट देने जा रही है।

मिशन रोजगार को और विस्तार देते हुए उत्तर प्रदेश के कई सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां शुरू होने वाली हैं। साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का दावा करने वाली योगी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 50 हजार और नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। यानी सरकार पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने का आपना वादा पूरा कर लेना चाहती है। यूपी के सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए पिछले माह उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट घोषित करने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 9212, राजस्व लेखपालों के 7882 रिक्त पदों समेत, क्लर्क और टेक्नीशियन के लगभग 23 हजार पदों पर भर्तियों के लिए मुख्य परीक्षाएं आयोजित करेगा। पीईटी के रिजल्ट के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा।उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का स्कोर एक वर्ष के लिए मान्य है। इसलिए आयोग की कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा भर्तियां करे। इस उद्देश्य से आयोग दिसंबर से पहले प्रत्येक माह दो मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की योजना पर काम कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भर्तियों के लिए अधिसूचना इसी महीने जारी की जाएगी। विभिन्न विभागों में खाली पड़े समूह ‘ग’ के 50 हजार से अधिक रिक्तियों में से 23 हजार रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों के चयन के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिसूचना जारी करेगा।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए नवंबर में विज्ञापन निकाल कर दिसंबर में मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। आयोग राजस्व लेखपालों के तकरीबन 8000 रिक्त पदों पर भी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी भी कर रहा है। अधिसूचना यूपीएसएसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

राजस्व लेखपालों की भर्ती में पेच :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की राजस्व लेखपालों की भर्ती में अभी पेच है। राजस्व लेखपालों के 7882 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्व परिषद ने आयोग को पहले से जो प्रस्ताव भेज रखा है, उसमें चयन के लिए ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को भी अनिवार्य किया गया है। वहीं लेखपालों की सेवा नियमावली में अभी तक ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को अनिवार्य शैक्षिक योग्यता में शामिल नहीं किया गया है। यदि ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को भर्ती के लिए अनिवार्य करना है तो आयोग की ओर से विज्ञापन जारी होने से पहले लेखपाल सेवा नियमावली में इस संबंध में संशोधन करना होगा। दूसरा मुद्दा यह है कि राजस्व परिषद ने अब सभी मंडलायुक्तों से मंडलवार रिक्तियों का ब्योरा तलब किया है। सूत्रों के अनुसार राजस्व परिषद की मंशा है कि आयोग लेखपाल भर्ती के लिए मंडलवार विज्ञापन निकाले और उनका परीक्षा परिणाम भी जारी करे। इसमें कई व्यावहारिक कठिनाइयां हैं।

इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

स्वास्थ्य कार्यकर्ता : 9212
लेखपाल : 7882
कृषि प्राविधिक गन्ना पर्यवेक्षक : 2500
कनिष्ठ सहायक/आशुलिपिक : 2000
प्राविधिक सहायक/टेक्नीशियन : 1200

UP Government Jobs: दीवाली बाद उत्तर प्रदेश में 22794 सरकारी नौकरियों के लिए UPSSSC जारी करेगा नोटिफिकेशन

UP Government Jobs: दीवाली बाद उत्तर प्रदेश में 22794 सरकारी नौकरियों के लिए UPSSSC जारी करेगा नोटिफिकेशन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। समूह ‘ग’: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले और किसी बड़ी भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए दीवाली के अवसर पर खुशखबरी। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 22 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना दीवाली के बाद जारी की जाएगी। इस सम्बन्ध सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यूपी में अब नौकरी पाने के लिए सिफारिश की जरूरत नहीं।” सीएम ऑफिस द्वारा आज, 3 नवंबर 2021 को साझा किये गये अपडेट के अनुसार राज्य सरकार के विभागों में खाली पड़े समूह ‘ग’ के 50 हजार से अधिक रिक्तियों में से 22794 रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिसूचना उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा नवंबर 2021 में ही दीवाली के बाद जारी कर दी जाएगी।

कहां कर पाएंगे आवेदन?

यूपी में 22794 ग्रुप सी के पदों के लिए अधिसूचना UPSSSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। सीएम ऑफिस से प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक इन पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से फरवरी के बीच आयोजित किये जाने की योजना है।

आचार संहिता लागू होने से पहले चयन प्रक्रिया होगी शुरू

साथ ही, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर समूह ‘ग’ के पदों के लिए इस बड़ी भर्ती के लिए सरकार की तैयारी है कि आचार संहिता लागू होने से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करते हुए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, ताकि विपक्षी दलों द्वारा किसी प्रकार का विवाद न खड़ा किया जा सके।

UPSSSC PET 2021 परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य के समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गयी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। पीईटी 2021 का स्कोर एक वैध के लिए मान्य होगा। सीएम ऑफिस के अपडेट के अनुसार, पीईटी 2021 में सफल उम्मीदवारों को लाभ प्राप्त कराने जाने के लिए इस 22794 ग्रुप सी पदों की भर्ती प्रक्रिया को एक वर्ष में ही पूरा करने की आयोग की तैयारी है।