मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया जो कुछ समय से रुकी हुई थी पुनः प्रारम्भ कर दी गयी है। साइट पर सबमिट ऑप्शन की जगह Documents upload will be open on next working day लिखकर आ रहा था जो अब हट गया है।और अब साइट पर सबमिट ऑप्शन आ गया है आप सभी अपने अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है । कल शासन द्वारा निर्धारित डेड लाइन भी समाप्त होने वाली है । बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम के एक सर्वे के मुताबिक अभी 60 से अधिक ओवर आल प्रदेश में डेटा करेक्ट भी नही हो पाया है ।
मानव सम्पदा वेबसाइट में आ रही दिक्कतों में कारण अभी बहुतों के ई सर्विस बुक में करेक्शन शेष है । कई जनपदों में ई सर्विस बुक करेक्शन हेतु जिम्मेदार कम्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी कोरोना डिटेल के लिए डीएम ऑफिस में लगी है । इसके चलते करेक्शन की रफ्तार में लगाम लगा है ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर पुनः समय बढ़ाये जाने की मांग की है ।
Category: MANAV SAMPDA
Manav Sampda Portal पर आया Stream Select करने का Option अब Mark sheet / certificate आसानी से करें Upload
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र अपलोड करते समय Stream/Speciality को जब सेलेक्ट करते हैं तो उसमें कोई ऑप्शन नहीं आ रहा था लेकिन इस समस्या को दूर कर दिए गया अब इसमें Stream/Speciality सेलेक्ट करने का आप्शन जोड़ दिया गया है और पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है. हाईस्कूल में NA का प्रयोग करना है और इंटर में आप Stream/Speciality सेलेट कर सकते है.
मानव सम्पदा पोर्टल पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, क्लिक कर देखें
नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर के दिये गए स्टेप को फॉलो करें
http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments
Step 1 : पहले मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉगिन करें।
Step 2: खुले होम पेज पर पहला होम टैब के बगल के General टैब में क्लिक करें।
Step 3 : दिख रहे विकल्पों में upload documents को चुन लें।
मानव सम्पदा पोर्टल पर विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों का सेवा विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने एवं डाटा सत्यापित कराये जाने की तारीख बढ़ी, अब यह होगी नई तिथि
मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन की तिथि आगे बढ़ाएं, पुराने शिक्षकों के पास नहीं है उनका पासवर्ड, अभी तुरंत जांचे अपना मानव संपदा कोड एवं ई सर्विस बुक
मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन की तिथि आगे बढ़ाएं, पुराने शिक्षकों के पास नहीं है उनका पासवर्ड, अभी तुरंत जांचे अपना मानव संपदा कोड एवं ई सर्विस बुक
Click here
EHRMS मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़ी जरूरी सूचना जरूर पढ़ें- MANAVSAMPDA PORTAL USEFUL LINKS
सभी साथी फीडबैक अवश्य दें । फ़ीडबैक एक से अधिक बार भी दिया जा सकता है । आपके फीडबैक को सार्वजनिक नही किया जाएगा।संशोधन के प्रत्येक चरण पर फीडबैक देने से जिला कार्यालय द्वारा आपको हो रही असुविधा एवं जिम्मेदारी तय करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने में सुविधा होगी।फ़ीडबैज देने के लिए आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सही भरा हुआ ज़रूरी नही है। यह 4 साल के eHRMS सम्बन्धी सफर के बारे में आपके विचारों को लेकर है।
Manav sampada Portal Useful Links –
(महत्वपूर्ण पोर्टल सम्बन्धी लिंक)
जनपदीय फ़ीडबैक फॉर्म अवश्य भर दें।
🔗 https://forms.gle/3qKkcR5afswvaaij8
प्रादेशिक सर्वे फॉर्म की लिंक
🔗 https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT
पोर्टल पर लॉगिन की वेबसाइट
Fact Sheet P2(Public Portal) की लिंक सामान्य जानकारी देखने हेतु
🔗 http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet
मानव संपदा:- 31 जुलाई तक मानव संपदा में संशोधन हेतु निम्न फार्म को भरकर करें आवेदन
मानव संपदा:- 30 जून तक मानव संपदा में संशोधन हेतु निम्न फार्म को भरकर करें आवेदन
💥मानव संपदा में अपना एम्पलाई कोड तथा ई सर्विस बुक और स्व सत्यापन करने हेतु क्लिक करें
CLICK HERE
मानव सम्पदा के संशोधन की डेट 30/06/2020 तक बढ़ा दी गयी है। सचिव के आदेशानुसार यदि 30/06/2020 तक जिस शिक्षक का डाटा अपडेट नही होता तो उसको अगले माह का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
मानव संपदा :- मानव संपदा पोर्टल पर विभाग के अधिकारियों शिक्षकों एवं कार्मिकों की सेवा विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने एवं डाटा सत्यापित किए जाने की तिथि में हुआ इजाफा
मानव संपदा :- मानव संपदा पोर्टल पर विभाग के अधिकारियों शिक्षकों एवं कार्मिकों की सेवा विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने एवं डाटा सत्यापित किए जाने की तिथि में हुआ इजाफा
यहां से जांचें अपना एम्पलाई कोड एवं ई सर्विस बुक तथा स्वयं करें सत्यापित:- Click Here
मानव संपदा पर आ रही समस्या का समाधान हेतु
🛑 सर्वप्रथम आप सुनिश्चित करें कि आप अपना विवरण देखना चाह रहे हैं या फिर अपनी प्रोफाइल और सेवा पुस्तिका संबंधित लॉगइन करना चाह रहे हैं
🛑 Click hereदोनों की केस में इस वक्त आपको एम्पलाई कोड पता होना चाहिए क्योंकि नाम से सर्च नहीं हो पा रहा
👉🏻 सर्वप्रथम विवरण हेतु click Here पर क्लिक करें
1:- क्विक सर्च को सिलेक्ट करते हुए दिए गए ऑप्शंस को फिल करें
2:- सेवा विवरण ना खुलने की स्थिति में टेक्स्ट को कॉपी करते हुए पेज को नीचे रोल करें
3:- डिटेल सही होने के केस में तुरंत सत्यापन करें स्व-सत्यापन हेतु क्लिक करें Click here
4:- विवरण गलत होने पर निम्न फॉर्म को भर कर बीआरसी में जमा करें :- click here
🛑 अपनी सेवा पुस्तिका संबंधी विवरण देखने हेतु सर्वप्रथम Click here पर क्लिक करें
🛑 क्लिक करने के पश्चात आप मानव संपदा के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
🛑 आपके दाहिने हाथ पर तीन बिंदु लाइन में ऊपर की ओर दिखेंगे जहां पर क्लिक करते ही आपको यह वाला विंडो खुल कर सामने आएगा
🛑अब देखें सबसे आखरी में नीचे desktop site लिखकर आ रहा है उसे सिलेक्ट करें
🛑 पुनः desktop site के रूप में मानव संपदा का होम खुलकर आएगा जहां आपको eNHRM login पर जाना होगा
🛑 जहां आपको अपना आईडी तथा पासवर्ड भरना होगा और अगर आपको पासवर्ड ना पता हो तो forgot pasword चुने तथा उसमें अपनी आईडी भरे
🛑आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक नया पासवर्ड जाएगा उस पासवर्ड को यूज करते हुए लॉगिन करें पर ध्यान रहे Crome का desktop site होना चाहिए जैसा ऊपर बताया गया है
🛑 तब आपकी प्रोफाइल खुलकर सामने आएगी जिसमें आपको पासवर्ड को फिर से बदलना है अब यही आपका परमानेंट पासवर्ड होगा
🛑 प्रोफाइल में लॉगिन होने के पश्चात निम्न प्रकार से सर्विस बुक को करें डाउनलोड:- click here
👉 मानव सम्पदा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए क्लिक करें 👈