मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षणिक अभिलेख अपलोड करने की तारीख बढ़ी, अब 17 अगस्त तक कर सकेंगे अपलोड

मानव सम्पदा : 17 तक विवरण अपलोड न हुआ तो वेतन नहीं

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग को परिषदीय शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवा विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने की समयसीमा को पांचवीं बार बढ़ाना पड़ा है। अब इसके लिए 17 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वर विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी करने के साथ समय से सेवा विवरण पोर्टल पर अपलोड न करने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा है कि 17 अगस्त के बाद पोर्टल लॉक हो जाएगा। 17 अगस्त तक सेवा विवरण पोर्टल पर अपलोड न होने पर शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनका वेतन आहरित नहीं किया जा सकेगा।

मानव सम्पदा पर DOCUMENTS UPLOAD करने की प्रक्रिया रोक दी गयी है, देखें

अभी शिक्षक साथी परेशान न हो लेकिन 15 तक अपने मानव सम्पदा में संशोधन अवश्य कर ले .

मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया रोक दी गयी है । 

क्योंकि वेबसाइट पर लिख कर आ रहा है कि

DOCUMENTS UPLOAD WILL BE OPEN ON NEXT WORKING DAYS..

नोट: जैसे ही प्रकिया शुरू होती है आपको सूचित किया जायेगा.

मानव सम्पदा पोर्टल पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, क्लिक कर देखें

नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर के दिये गए स्टेप को फॉलो करें

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments

Step 1 :  पहले मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉगिन करें।

Step 2: खुले होम पेज पर पहला होम टैब के बगल के General टैब में  क्लिक करें।

Step 3 : दिख रहे विकल्पों में upload documents को चुन लें।