उलझन: सरकार की डीबीटी ने बढ़ाई शिक्षकों की उलझन,कैसे हो बच्चों की पढ़ाई
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म से लेकर जूते, मोजे पहुंचाने की व्यवस्था को पारदर्शिता लाने के उद्देश्य शुरू की गई योजना शिक्षकों के लिए बड़ी उलझन बन गई है। बच्चों के अभिभावकों का ब्यौरा ऑनलाइन फीड करने में उनके पसीने छूटने लगे हैं। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का काम लगभग ठप हो चुका है। शिक्षक अब एक सुर में फीडिंग का काम का विरोध करने लगे हैं। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सरकार की ओर से मिड डे मील, यूनिफॉर्म, जूते मोजे मुफ्त में दिए जाते है लेकिन इस योजना के संचालन में कई तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद अब शासन ने बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म, जूते मोजे व बैग की धनराशि भेजने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार की ओर से डीबीटी योजना लागू की गई है।