जिला समन्वयक प्रशिक्षण की कार्यशैली और लापरवाही के रहते विभाग की लगातार हो रही फजीहत : सीतापुर

हम सभी ने कल लर्निंग आउटकम परीक्षा के नाम पर हुए मज़ाक को देखा है,स्कूलों में बमुश्किल एक एक पेपर पंहुचा,खबर थी कोई पर्यवेक्षक आएगा कहीं कोई नहीं आया, बच्चे वैसे भी कम आए थे टीचर्स ने किसी तरह से कुछ संख्या पूरी की,स्कूलों में स्टाफ था नहीं अधिकांश टीचर ट्रेनिंग में थे ,इसके बाद कॉपी कहा जमा हो किसी को कुछ पता नहीं था यहां तक कि कुछ जगह जहां पर्यवेक्षक पहुंचे भी उन्होंने भी साफ हाथ खड़े कर दिए हमे पता कुछ नहीं कोई निर्देश कहीं से मिला नहीं है ,प्राथमिक।शिक्षक संघ ने पहले ही इस बाबत कहा था कि जिला समन्वयक प्रशिक्षण की कार्यशैली और लापरवाही के रहते विभाग की लगातार फजीहत हो रही है
और आज इन्हीं समन्वयक महोदय की कार्यशैली के रहते एक और तुगलकी फरमान सामने आया है ,कल से ही नया सत्र आरंभ होने जा रहा है,स्कूल चलो और शारदा अभियान के तहत नामांकन होने है लेकिन ज़िले के तमाम ब्लॉकों में कल से भी ट्रेंनिग के कई बैच शुरू हो रहे है ,सवाल ये है कि जब वित्तीय वर्ष समाप्त हो चुका है तो अप्रैल मै ट्रेंनिग का भला क्या औचित्य है स्पष्ट है कि खंड शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक के साथ मिलकर लूट का ये खेल संचालित कर रहे है।

एक ख़ास बात और है कि निर्वाचन आयोग और जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के लिए स्कूलों मै हेड टीचर का रहना अनिवार्य है इसके अलावा नए नामांकन के लिए भी हेड की उपस्तिथि आवश्यक है लेकिन अब जो बैच संचालित होने है उनमें अधिकांश हेड की ट्रेंनिग होनी है स्वाभाविक है इससे चुनाव की व्यवस्थाएं प्रभावित होगी और स्कूल चलो अभियान भी वैसे भी अप्रैल मै सत्र के आरंभ के ही दिन से प्रशिक्षण का संचालन होना भ्रष्टाचार का सीधा मामला है
।प्राथमिक शिक्षक संघ कल सत्र के प्रथम दिन से आयोजित हो रहे प्रशिक्षणों को निरस्त करने और इस मामले के असली गुनहगार जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री सत्येन्द्र मिश्र के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की मांग करता है
संघ डायट प्राचार्य महोदय से भी निवेदन करता है कि वो अपने स्तर से कल से आरंभ हो रहे ट्रेंनिग पर रोक लगाने का आदेश निर्गत करने और इस मामले के गुनहगारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की संस्तुति करने की कृपा करे
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय सर्व शिक्षा अभियान को भी इस बारे में सोचना होगा कि क्या बैंक डेट की इन चेक पर साइन करके वो भी तो इस गुनहगार के भागी नहीं बनेंगे संगठन मानता है aao सर भले व्यक्ति है वो अपने को इस गुनाह से अवश्य बचाएंगे।।

आराध्य शुक्ल(मंत्री)

सुरेन्द्र गुप्त(अध्यक्ष)
प्राथमिक शिक्षक संघ सीतापुर

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.