हरदोई रिश्वत वायरल वीडियो मामने ने पकड़ा तूल, बीईओ पर भ्रष्टाचार की एफआईआर, डीएम ने बीईओ और बीएसए की संपत्तियों की जांच को शासन को भेजा पत्र।


🔴 बीएसए ने बीईओ के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
🔴 डीएम ने स्थानांतरण के साथ चल अचल संपत्ति की जांच के लिए लिखा पत्र।

देखिए आदेश👇

श्रीमती शुचि गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी (अतिरिक्त प्रभार विकास क्षेत्र शाहाबाद) हरदोई द्वारा निन्दनीय कृत्य करने एवं स्वैच्छाचारिता बरतने के कराण उक्त अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

इससे डीएम ने बीएसए के तबादले, बीईओ के निलंबन और दोनों की चल अचल संपत्तियों की जांच कराने के संबंध में शासन को लिखा है। भरखनी की खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता के पास शाहाबाद का भी अतिरिक्त प्रभार है।

उनका एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। वीडियो में शुचि गुप्ता एक पेंशनर से पेंशन संबंधी प्रकरण के निस्तारण के लिए रुपये मांगते और बीएसए को भी इसमें हिस्सा देने की बात करते हुए नजर आ रही हैं।

पूरे मामले पर गत सप्ताह बीएसए हेमंत राव ने बीईओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। इससे संतुष्ट न होने पर बीएसए ने बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए लिख दिया था।

अब बीएसए हेमंत राव ने पूरे प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी शुुचि गुप्ता के विरुद्ध शाहाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि शुुचि गुप्ता निवासी भाटनटोला शाहजहांपुर का सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल हुआ है। शुचि गुप्ता के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। पूरे मामले की जांच सीओ शाहाबाद अखिलेश राजन करेंगे। 


बीएसए की संलिप्तता की भी होगी जांच

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को पूरे प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की संभावित संलिप्तता की भी जांच कराने को पत्र लिखा है। डीएम ने इसके लिए शासन स्तर से टीम गठित करने और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का तबादला जनपद से किए जाने को भी लिखा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.