हरदोई:- अधिकारी हूं तो जो चाहूं, जब चाहूं जैसा आदेश दे सकता हूं हरदोई में खंड शिक्षा अधिकारी का इंचार्ज प्रधानाध्यापक को नोटिस, कब तक अधिकारी मजबूरन चार्ज निभा रहे शिक्षकों पर कोसेगें अपनी जिम्मेदारी

हरदोई:- अधिकारी हूं तो जो चाहूं, जब चाहूं जैसा आदेश दे सकता हूं हरदोई में खंड शिक्षा अधिकारी का इंचार्ज प्रधानाध्यापक को नोटिस, कब तक अधिकारी मजबूरन चार्ज निभा रहे शिक्षकों पर कोसेगें अपनी जिम्मेदारी

बेसिक शिक्षा विभाग:- भ्रष्टाचारी का पर्याय बन चुके Beo राजेश यादव का हुआ स्थानांतरण, क्या स्थानांतरण मात्र से ऐसे भ्रष्टाचारी सबक सीख पाएंगे…..?

भ्रष्टाचारी का पर्याय बन चुके Beo राजेश यादव का हुआ स्थानांतरण, क्या स्थानांतरण मात्र से ऐसे भ्रष्टाचारी सबक सीख पाएंगे…..?

उरुवा ब्लाक के शिक्षकों से बात करने पर पता चला कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी विभिन्न मामलों में शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को तंग किया करते थे

कंपोजिट ग्रांट से लेकर CCL, मेडिकल सभी में बराबर हस्तक्षेप

सीतापुर:- खंड शिक्षा अधिकारी के मनमाने नोटिस का जवाब देने वाले नित्यानंद अग्निहोत्री जी को किया गया सस्पेंड, देखें कारण, सही या गलत आप भी दे अपनी राय

सीतापुर:- खंड शिक्षा अधिकारी के मनमाने नोटिस को, उन्ही के भाषा में दिया साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण, बेसिक के प्रत्येक शिक्षक जरूर देखें नित्यानंद अग्निहोत्री जी द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण

संख्याओं का नामकरण:- यू-ट्यूब पर कविता के माध्यम से वायरल हो रहे #संख्या के नाम जाने का यह तरीका, देखें और आप भी करें प्रयास

बनारस:- BEO की गाड़ी चला रहे थे हेड मास्टर, हुए निलंबित

बनारस:- BEO की गाड़ी चला रहे थे हेड मास्टर, हुए निलंबित

आगरा:- खंड शिक्षा अधिकारियों के चलते भ्रष्टाचार में डूबा विभाग,खंड शिक्षा अधिकारी के कहने पर रिश्वत लेता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया,

आगरा:- खंड शिक्षा अधिकारियों के चलते भ्रष्टाचार में डूबा विभाग,खंड शिक्षा अधिकारी के कहने पर रिश्वत लेता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

प्रतापगढ़:- भ्रष्ट BEO कोहंडौर थाने की हवालात में बंद, विजिलेंस के छापे में गिरफ्तार

ब्रेकिंग :- भ्रष्ट BEO कोहंडौर थाने की हवालात में बंद,विजिलेंस के छापे में गिरफ्तार

ब्रेकिंग—प्रतापगढ़—

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर,

प्रतापगढ़ में घूस लेते एबीएसए सुशील कुमार कनौजिया गिरफ्तार,

विजिलेंस प्रयागराज यूनिट ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ एबीएसए को किया गिरफ्तार,

मंगरौरा बीआरसी ऑफिस से किया गिरफ्तार,

एरियर निकालने के नाम पर शिक्षक से 20 हजार रुपये घूस माँग रहा था एबीएसए,

शिक्षक मुकेश दूबे की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने की बड़ी कार्यवाई,

मंगरौरा ब्लॉक के बीआरसी आफिस का मामला,

रोहित सिंह न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश

Breaking News: शामली ABSA राजलक्ष्मी 50000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार। मेरठ विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार कैराना क्षेत्र में ABSA के पद पर तैनात है राजलक्ष्मी।

Breaking News: शामली एबीएसए राजलक्ष्मी 50000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार। मेरठ विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार कैराना क्षेत्र में एबीएसए के पद पर तैनात है राजलक्ष्मी।
राजलक्ष्मी को काका नगर स्थित उनके ही घर से किया गया रंगे हाथों गिरफ्तार।
*प्राइमरी स्कूल ड्रेस की सप्लाई करने के मामले में ड्रेस सप्लायर से ले रही थी 50000 की रिश्वत।*
*सदर कोतवाली में विजिलेंस टीम कर रही है पूछताछ।*……..

हरदोई रिश्वत वायरल वीडियो मामने ने पकड़ा तूल, बीईओ पर भ्रष्टाचार की एफआईआर, डीएम ने बीईओ और बीएसए की संपत्तियों की जांच को शासन को भेजा पत्र।


🔴 बीएसए ने बीईओ के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
🔴 डीएम ने स्थानांतरण के साथ चल अचल संपत्ति की जांच के लिए लिखा पत्र।

देखिए आदेश👇

श्रीमती शुचि गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी (अतिरिक्त प्रभार विकास क्षेत्र शाहाबाद) हरदोई द्वारा निन्दनीय कृत्य करने एवं स्वैच्छाचारिता बरतने के कराण उक्त अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

इससे डीएम ने बीएसए के तबादले, बीईओ के निलंबन और दोनों की चल अचल संपत्तियों की जांच कराने के संबंध में शासन को लिखा है। भरखनी की खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता के पास शाहाबाद का भी अतिरिक्त प्रभार है।

उनका एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। वीडियो में शुचि गुप्ता एक पेंशनर से पेंशन संबंधी प्रकरण के निस्तारण के लिए रुपये मांगते और बीएसए को भी इसमें हिस्सा देने की बात करते हुए नजर आ रही हैं।

पूरे मामले पर गत सप्ताह बीएसए हेमंत राव ने बीईओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। इससे संतुष्ट न होने पर बीएसए ने बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए लिख दिया था।

अब बीएसए हेमंत राव ने पूरे प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी शुुचि गुप्ता के विरुद्ध शाहाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि शुुचि गुप्ता निवासी भाटनटोला शाहजहांपुर का सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल हुआ है। शुचि गुप्ता के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। पूरे मामले की जांच सीओ शाहाबाद अखिलेश राजन करेंगे। 


बीएसए की संलिप्तता की भी होगी जांच

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को पूरे प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की संभावित संलिप्तता की भी जांच कराने को पत्र लिखा है। डीएम ने इसके लिए शासन स्तर से टीम गठित करने और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का तबादला जनपद से किए जाने को भी लिखा है।

कौशांबी:- फिर उठा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों से धन उगाही एवं भ्रष्टाचार का मामला, शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष ने दर्ज कराई आपत्ती

श्री रमेश चंद पटेल खण्ड शिक्षा अधिकारी वि .क्षे.-मूरतगंज ,जनपद – कौशाम्बी द्वारा शिक्षकों से धन उगाही किये जाने तथा उनके भ्रष्टाचार में संलिप्तता के संदर्भ में

उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि श्री रमेश चंद पटेल खंड शिक्षा अधिकारी वि .क्षे . मूरतगंज जनपद कौशांबी जनपद के एक ही ब्लाक में विगत लगभग 7 वर्षों से कार्यरत हैं। यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । विगत वर्षों में इनके उपर कई गंभीर आरोप भी लगे और उनका स्थानांतरण महाराजगंज जनपद में हो गया था परन्तु येन -केन- प्रकारेण अपने स्थानांतरण आदेश को इनके द्बारा रुकवा कर पुनः भ्रष्टाचार में पूर्णतः लिप्त हो गये। इनके द्वारा हर मद में धन उगाही की जाती है । इनके द्वारा हर मद का रेट निर्धारित है। परिषदीय शिक्षकों के ज्वाइनिंग शुल्क के रूप में प्रति शिक्षक ₹3000 से ₹4000 की वसूली की जाती है। एक माह के मेडिकल स्वीकृत हेतु लगभग ₹5000 ,सीसीएल हेतु प्रतिमाह ₹6000 मातृत्व अवकाश हेतु ₹3000 से 4000, कम्पोजिट ग्रांट में कमीशन 5 से 10 परसेंट, इनके द्बारा निर्धरित फर्म से ड्रेस आपूर्ति व कमीशन प्रति बच्चा ₹40, यू डाइस प्रपत्र फीडिंग हेतु ₹300 एवं पे स्लिप हेतु ₹500 निर्धारित है। उक्त हर मद में धन उगाही का काम स्वयं एवं उनके मातहत द्वारा किया जाता है। जो भी शिक्षक धन उगाही में नहीं शामिल होता है इनके द्बारा पहले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है । उस पर विभागीय कार्यवाही आरोपित करने की धमकी दी जाती है और अंत में गलत आरोप लगाकर उसका निलम्बन भी करा दिया जाता है जिस कारण मजबूरी बस उक्त निर्धारित मद को ससमय देने के लिए परिषदीय शिक्षकों को मजबूर कर दिया जाता हैं।अतः मूरतगंज ब्लाक के अधिकांश परिषदीय शिक्षक इनके प्रताड़ना व शोषण से पीड़ित है।
इसके अतिरिक्त इनके द्वारा एक ही फर्म से व्हाइट बोर्ड /फर्नीचर मार्केट से उच्च कीमत पर उच्च अधिकारियों का भय दिखाकर खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। जो भी प्र.अ ./विद्यालय प्रबंध समिति इनके द्वारा बताए गए फर्म से उक्त वस्तुओं को नहीं लेती है तो इनके द्वारा गलत आरोप लगाकर विभागीय कार्रवाई आरोपित की जाती है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा कुछ शिक्षकों को ₹ 5000 से 10000 प्रति माह लेकर विद्यालय में न आने की छूट दी गई । कंपॉज़िट विद्यालय रोही वि .क्षे . मूरतगंज की शिक्षिका श्रीमती रश्मि कुमारी को मातृत्व अवकाश उपरांत बिना संबंधित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किए रुपए लेकर आनन-फानन में ऑफलाइन चिकित्सीय अवकाश दिखाकर कार्यभार ग्रहण कराया गया जो शासन के निर्देशों का उल्लंघन है। महोदय इनके भ्रष्टाचार में जो भी शिक्षक शामिल नहीं होता है उस पर इनके द्बारा विभागीय कार्यवाही सम्पादित कर /करा दी जाती है ।
इसके अतिरिक्त इनके द्वारा सत्र 2020-21 हेतु पाठ्य पुस्तकों का उठान महा निदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश ,स्कूल तक पुस्तकों को पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी की ,के बावजूद भी अध्यापको से कराया जा रहा है और इस मद में शासन द्बारा प्रेषित धनराशि का भी फर्जी बिल लगाने की भी भविष्य में आशंका है । BRC के खातों में विभिन्न प्रशिक्षणों / कार्यों हेतु शासन द्बारा प्रेषित धनराशि का भी उपयोग शासन के आदेशों /मानक अनुरूप इनके द्बारा नहीं किया गया तथा उसका फर्जी तरीके से बिल – बाऊचर संलग्न कर धन का बंदरबाट किया गया है । इस प्रकार उक्त अधिकारी द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और विभाग की छवि को धूमिल किया जा रहा है।
अतः पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त व शिक्षकों का शोषण के उदेश्य से अनावश्यक प्रताडि़त करने वाले उक्त खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार विभाग की छवि धूमिल की जा रही है । विभागीय मा . मन्त्री महोदय व उच्च अधिकारियों से मैं मांग करता हूँ कि भ्रष्टाचार में लिप्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के उक्त कृत्यों की व उनके द्बारा बनाई गयी चल अचल संपत्तियों की जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाय ।
धन्यवाद ।
भवदीय
नितिन कुमार यादव (जिला अध्यक्ष )
बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई कौशाम्बी

गोरखपुर:शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव,आठ दिन के लिए बीआरसी बन्द,40 लोग होम क्वारंटीन, खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से हुआ मामला

गोरखपुर:शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव,आठ दिन के लिए बीआरसी बन्द,40 लोग होम क्वारंटीन