जबरन एनपीएस फार्म भराये जाने व एनपीएस फार्म न भरने वाले शिक्षकों के वेतन रोकने वाले आदेश पर मिला स्टे, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने दिया स्टे

जबरन एनपीएस फार्म भराये जाने व एनपीएस फार्म न भरने वाले शिक्षकों के वेतन रोकने वाले आदेश पर मिला स्टे, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने दिया स्टे

कोर्ट अपडेट -Nps बनाम Ops केस उच्च न्यायालय लखनऊ

कोर्ट अपडेट -NPS बनाम OPS केस उच्च न्यायालय लखनऊ:

कोर्ट अपडेट -nps बनाम ops केस उच्च न्यायालय लखनऊ!

👉 टीम बहराइच के द्वारा दायर याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ ने जबरदस्ती एनपीएस फॉर्म भराये जाने पर व एन0पी0एस0फॉर्म न भरने पर वेतन रोके जाने के आदेश पर दिया स्टे।

टीम बहराइच द्वारा योजित याचिका संख्या 9336/2019 विनय कुमार सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान जी ने अपर प्रमुख सचिव श्री प्रभात कुमार जी के द्वारा जारी आदेश जिसमे यह कहा गया था कि, एन0पी0एस0फॉर्म न भरे जाने की दशा में शिक्षक व शिक्षिकाओं का वेतन न आहरित न किया जाए इस पर मा0उच्च न्यायालय लखनऊ ने पहली ही सुनवाई पर रोक(स्टे) लगा दिया है और सरकार को यह निर्देश दिया है कि जबरदस्ती एन0पी0एस0 का फॉर्म ना भराया जाए और किसी भी शिक्षक व शिक्षका वेतन भी न रोका जाए।

👉 माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली पर जवाब तलब किया है कि आप अपना जवाब तत्काल मा0 उच्च न्यायालय को उपलब्ध कराएं।*l
👉टीम बहराइच के द्वारा आयोजित याचिका की पहली ही सुनाई पर एन0पी0एस0 का किला ढहना शुरू हो गया।

👉 साथियों आप सभी के आशीर्वाद से टीम बहराइच ने एन0पी0एस फॉर्म जबरदस्ती भराये जाने व वेतन रोके जाने के आदेश पर व मा0 उच्च न्यायालय से स्टे प्राप्त कर लिया है और पुरानी पेंशन की लड़ाई आगे भी टीम के द्वारा लड़ी जाती रहेगी कोर्ट की अपडेट व अगली तिथि की सूचना आप सभी को समय समय पर दी जाती रहेगी ।

🙏🙏🙏
आनन्द मोहन मिश्र
*आसिफ अली,उमेश चन्द्र त्रिपाठी, सगीर अंसारी,विनय कुमार सिंह,पंकज कुमार वर्मा,प्रदीप कुमार पाण्डेय, देवेंद्र सिंह,राकेश कुमार मौर्य,मो0फैज,तंजीम अहमद व शिक्षक/ शिक्षिकायें

एन0पी0एस0 हटाओ,पुरानी पेंशन लाओ, हाइकोर्ट-लखनऊ पैरवी टीम बहराइच*l

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.