NEW DIKSHA TRAINING : नया दीक्षा शिक्षक प्रशिक्षण (Mission Prerna: School reopening plan for Grade 1-8) हुआ जारी, देखें कोर्स लिंक , 30 सितम्बर तक करें पूर्ण

नए दीक्षा शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में :

समस्त प्राचार्य डाइट / BSA / BEO / DC / SRG / ARP / DIET मेंटर/ प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कृपया ध्यान दें :

कोर्स-1👇

Mission PRERANA : School Reopening Plan for Grade 1-8 

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों तक उच्चतम प्रशिक्षण पहुँचाने के लिए निरंतर दीक्षा पर कोर्स उपलब्ध कराये जाते हैं।
 इसी क्रम में विद्यालय खुलने पर की जाने वाली शिक्षण गतिविधियों को समझने के लिए 15 सितम्बर 2021 को एक नया कोर्स लांच किया जा रहा है।
जैसा कि आप जानते हैं कोविड-19 महामारी के कारण एक लंबे अंतराल के पश्चात विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो गया है। कोविड महामारी के दौरान लम्बे समय तक बच्चों के लिए विद्यालय बन्द होने के कारण उनकी दक्षताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
 इस चुनौती को स्वीकार करते हुए शिक्षक विद्यालय स्तर की गतिविधियों को किस प्रकार संचालित करेंगे यह इस कोर्स में बताया गया है। यह प्रशिक्षण संक्षिप्त हैं एवं 60 मिनट की अवधि में सम्पूर्ण किया जा सकते हैं। इस प्रशिक्षण को 30 सितम्बर तक सम्पूर्ण किया जा सकता है

सभी DIET प्राचार्य, BSA, BEOs एवं DCs से अनुरोध है सभी शिक्षकों द्वारा इस कोर्स को सम्पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करवाएं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.