मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला हर रविवार सुबह 10 बजेहर रविवार सुबह 10 बजे

|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||

ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से हर रविवार सुबह 10 बजे साझा की जाएगी। इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।

आप सभी इस नयी श्रृंखला की अनेक गतिविधियों को करने के लिए निम्न लिंक का प्रयोग कर सकते है –

  1. प्रेरणा लक्ष्य ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/PrernaLakshyaApp
  2. दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/DIKSHA_App
  3. प्रेरणा साथी के रजिस्ट्रेशन के लिए – bit.ly/PrernaSaathi

इसके साथ ही कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज अभ्यास होगा।

कक्षा 1-2 की क्विज अभ्यास के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में कोई भी शब्द या  भेजें। इसे समझने के लिए आप संलग्न वीडियो भी देख सकते हैं।

कक्षा 6-8 की क्विज अभ्यास के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें।

  1. कक्षा 1-2: http://bit.ly/ePathshalaQuiz1-2
  2. कक्षा 3-5: http://bit.ly/ePathshalaQuiz3-5
  3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8

तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे, – घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

7वां वेतन आयोग : July 2021 में कितना बढ़ेगा आपका महंगाई भत्‍ता, जानने के हैं उत्‍सुक तो पढ़ें ये रिपोर्ट

7th cpc news Central Government Employees के Dearness allowance में इजाफे को लेकर अच्‍छी खबर है। वह यह कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा यह साफ हो गया है। इसे लेकर एक्‍सपर्ट ने अपना कैलकुलेशन दिया है।


नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Central Government Employees के Dearness allowance में इजाफे को लेकर अच्‍छी खबर है। वह यह कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा, यह साफ हो गया है। इसे लेकर एक्‍सपर्ट ने अपना कैलकुलेशन दिया है। उनका कहना है कि जनवरी से मई तक के All India Consumer Price Index के आंकड़े आ गए हैं और इससे महंगाई भत्‍ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इतनी बढ़ोतरी के बाद Central Government employees का DA 17 फीसदी से 31 फीसदी हो जाएगा।

बता दें कि लेबर मिनिस्‍ट्री ने May 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े दिए हैं। इसमें May 2021 के इंडेक्‍स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है। आल इंडिया अकाउंट एंड आडिट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरिशंकर तिवारी ने Jagran.com से बातचीत में बताया कि जून का आंकड़ा कुछ भी रहे, DA में 3 फीसद से कम बढ़ोतरी नहीं होगी।


यह भी पढ़ें

Financial Planning Tips: इन पांच बातों का हमेशा रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं करना पड़ेगा वित्तीय संकट का सामना

32 फीसद क्‍यों नहीं

हरिशंकर तिवारी ने कहा कि 32 फीसद इसलिए नहीं हो सकता क्‍योंकि एक महीने में AICPI में 10 अंक का उछाल आना असंभव सी स्थिति है। अगर ऐसा होता है तो AICPI IW 130 अंक पर जाएगा, तभी DA 4 फीसद बढ़ सकता है। इसके विपरीत अगर इंडेक्‍स में कोई चेंज नहीं होता तो 3 फीसद बढ़ोतरी होगी।

कर्मचारी-पेंशनर दोनों को होगा फायदा

बता दें कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार पेंशनरों को भी बढ़ी महंगाई राहत (Dearness relief) देने के लिए भी तैयार हो गई है। इसका पेमेंट सितंबर की सैलरी में होना तय हुआ है।

ब्रेकिंग न्यूज़ : 3635 फ़र्ज़ी बीएड मार्कशीट 2004-05 मामले में मा0 उच्चतम न्यायालय ने याचियों को दी राहत, उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाते हुए वेतन देने का दिया आदेश

ब्रेकिंग न्यूज़- 3635 फ़र्ज़ी बीएड मार्कशीट 2004-05 मामले में मा0 उच्चतम न्यायालय ने याचियों को दी राहत, उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाते हुए वेतन देने का दिया आदेश

दीक्षा पोर्टल पर सेवारत प्रशिक्षण के अन्तर्गत 16 ऑनलाइन कोर्स जारी, देखें लिंक व प्रशिक्षण को पूर्ण करने की समय सीमा

सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 2020-21 के अंतर्गत संचालित किये जाने वाले 16 ऑनलाइन कोर्स के लिंक, देखें प्रशिक्षण के लिंक


सेवारत प्रशिक्षण के अन्तर्गत ऑनलाइन कोर्स के संबंध में।
सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 2020-21 के अन्र्तगत संचालित किये जाने वाले ऑनलाइन कोर्स के लिंक निम्नवत है (01.07.2021 से 30.09.2021 तक)


1. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314894876862873612739


2. विद्यालय नेतृत्व
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314947855423078412370


3. सेवारत विक्षक प्रविक्षण फ़रोग़- तालीम-ए (मकतब तदरसा)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314962820752179212453


4. सेवारत कला एवं संगीत प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314809221921177611416



5. सेवारत योग प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314811727696691211730


6. EGR English Training Link-
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314879617815347214141


7. समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314876580018585612127



8. समाजिक विषय प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131438677515223041437



9. पर्यावरण अध्ययन प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314889344669286412666


10. आरम्भिक स्तरीय गणित प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314817325179699211773


11. सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक स्तरीय विज्ञान
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314888280303206412371


12. सेवारत शिक्षक गणित प्रशिक्षण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131530426543554561884


13. सुरक्षा एवं संरक्षा
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314877910753280012251


14. मूल्यबोध एवं नैतिकता पर पाठ्यपुस्तक आधारित प्रशिक्षण (VALUES & ETHICS)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31316069317800755213379


15. प्रारंभिक पठन कौशल व लेखन विकास (EGR HINDI)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31316023911186432013350


16. Online Spoken English Course
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31316229419368448013930

फतेहपुर – खण्ड शिक्षा अधिकारियों का ब्लाक आवंटन, बहुआ अशोक कुमार कुशवाहा, भिटौरा राम पूजन पटेल और तेलियानी अन्तिमा को मिला चार्ज, बीएसए का आदेश देखें 👇

फतेहपुर – खण्ड शिक्षा अधिकारियों का ब्लाक आवंटन, बहुआ अशोक कुमार कुशवाहा, भिटौरा राम पूजन पटेल और तेलियानी अन्तिमा को मिला चार्ज, बीएसए का आदेश देखें

शनिवार को भी खुला करेंगे स्कूल – देखें यह खबर

इन दिनों दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन चल रहा है। रविवार को तो अवकाश रहता है लेकिन शनिवार को लेकर कई सवाल थे। इस बाबत बीएसए केके ओझा ने तस्वीर स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा है कि शनिवार को भी विद्यालय खुलेंगे और शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि को पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी ऑफिस भी खुलते हैं, इसलिए स्कूल भी खुलेंगे।

महंगाई भत्ता में तीन फीसदी वृद्धि तय, 31 प्रतिशत हो जाएगा डीए

जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। जनवरी-2021 से 28 प्रतिशत डीए निश्चित हो चुका है। तीन फीसदी बढ़ोतरी के बाद 31 प्रतिशत डीए हो जाएगा।

जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। जनवरी-2021 से 28 प्रतिशत डीए निश्चित हो चुका है। तीन फीसदी बढ़ोतरी के बाद 31 प्रतिशत डीए हो जाएगा। इसका लाभ करीब 80 लाख केेंद्रीय कर्मियों के अलावा सभी राज्य के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2020 में 336, अगस्त में 338, सितंबर में 340, अक्तूबर में 344, नवंबर में 345, दिसंबर में 342, जनवरी 2021 में 340, फरवरी में 343, मार्च में 344, अप्रैल में 346, मई में 347 अंक रहा।

वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जून में भी 347 सूचकांक अंक रहता है तो 12 महीने का औसतसूचकांक 342.66 अंक होगा। इसके अनुसार महंगाई भत्ता 31.08 प्रतिशत होगा। डीए पूर्णांक में लिया जाता है। ऐसे में जुलाई से डीए 31 फीसदी देय होगा। जनवरी में डीए 28 प्रतिशत निर्धारित हो चुका है। ऐसे में जुलाई से डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय है।

जनवरी 2020 से नहीं मिला डीए में बढ़ोतरी का लाभ
कर्मचारियों को जुलाई 2019 से 17 फीसदी डीए मिल रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने इसके बाद जनवरी 2020 से डीए फ्रीज कर दिया है। डीए में हुई वृद्धि का लाभ जुलाई 2021 से दिए जाने के संकेत दिए गए हैं लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। इस दौरान डीए में बढ़ोतरी की बात करें तो जनवरी 2020 से चार, जुलाई 2020 से तीन और जनवरी 2021 से डीए में चार प्रतिशत वृद्धि निर्धारित हो चुकी है। अब जुलाई 2021 में तीन प्रतिशत वृद्धि तय मानी जा रही है। इस तरह से 14 वृद्धि के साथ जुलाई से 31 प्रतिशत डीए मिलना तय माना जा रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग:- प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत कार्मिकों के तत्काल किए जाएं लंबित भुगतान, नहीं तो विभागाध्यक्ष की होगी जवाबदेही:- योगी आदित्यनाथ

7th Pay Commission: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सितंबर में मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, मिली मंजूरी

नई दिल्ली. करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employee’s) के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. अब उन्हें सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी (DA Hike) मिलेगी. केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के संगठन ने दावा किया है कि सरकार जनवरी एवं जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते की किश्त, इस वर्ष जुलाई की किश्त के साथ जोड़ कर सितंबर तक भुगतान करने पर सहमत हो गई है. यानी कि अब उन्हें सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी.

बता दें कि केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है. साथ ही सरकार पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (Dearness relief) पर लगी रोक को हटाने के लिए भी तैयार हो गई है. National council (Staff side) ने पत्र जारी कर यह जानकारी साझा की है.


7th Pay Commission: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सितंबर में मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, मिली मंजूरी
7th Pay Commission: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employee’s) के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है.
नई दिल्ली. करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employee’s) के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. अब उन्हें सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी (DA Hike) मिलेगी. केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के संगठन ने दावा किया है कि सरकार जनवरी एवं जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते की किश्त, इस वर्ष जुलाई की किश्त के साथ जोड़ कर सितंबर तक भुगतान करने पर सहमत हो गई है. यानी कि अब उन्हें सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी.


बता दें कि केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है. साथ ही सरकार पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (Dearness relief) पर लगी रोक को हटाने के लिए भी तैयार हो गई है. National council (Staff side) ने पत्र जारी कर यह जानकारी साझा की है.


सितम्बर के माह में भुगतान किया जाएगा

केन्द्रीय कर्मचारी संगठन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि पिछले 26 एवं 27 जून को नार्थ ब्लॉक में नेशनल काउसिंल/जेसीएम की बैठक हुई जिसमें केन्द्र सरकार के कैबिनेट सचिव तथा कर्मचारी पक्ष के महासचिव के तौर पर वह स्वयं (शिवगोपाल मिश्रा) एवं अन्य नेता शामिल हुए. इस बैठक में लगभग 28 महत्वपूर्ण मुददों पर विस्तार से चर्चा हुई.

उन्होंने कहा कि कैबिनेट सचिव के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी केन्द्रीय कर्मचारियो को पिछले डेढ वर्षों से उनकी महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की जनवरी 2020, जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 की तीन किश्तें, जिन्हें सरकार ने फ्रीज कर दिया था, उन्हें जुलाई 2021 में देय किश्त के साथ जोडकर जुलाई एवं अगस्त 2021 के एरियर सहित सितम्बर 2021 के माह में भुगतान किया जाएगा.

कितना बढ़ सकता है DA?

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) को 17 फीसदी DA मिल रहा है. लेकिन, पिछले साल जनवरी 2020 में 4 फीसदी का इजाफा हुआ था. फिर जून 2020 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा था. इसके अलावा जनवरी 2021 में भी DA 4 फीसदी बढ़ा है. अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी पर पहुंच जाएगा. इससे सीधे तौर पर 52 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा. कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. वहीं, पेंशनर्स की पेंशन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी.