शिक्षिकाएं दोबारा अंतर जिला तबादले को कर सकती हैं आवेदन:- असाध्य रोगी शिक्षक व शिक्षिका भी आवेदन करने के हकदार

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद अंतर जिला तबादले की वेबसाइट 18 दिसंबर से खोलने जा रहा है। इस बार उन अध्यापिकाओं से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जिनका विवाह नियुक्ति मिलने के बाद हुआ है और वे तबादले का दूसरा अवसर चाहती हैं। यह कदम परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश पर उठाया है। कोर्ट ने विवाहित महिलाओं के अलावा उन असाध्य रोगी शिक्षक व शिक्षिका से भी आवेदन लेने का निर्देश दिया था, जिन्होंने आनलाइन आवेदन नहीं किया था।

दैनिक जागरण ने बीती सात दिसंबर को ‘तबादलों के लिए फिर लिए जाएंगे आवेदन’ शीर्षक से खबर दी थी। इसी क्रम में परिषद ने अब वेबसाइट खोलने की समय सारिणी जारी कर दी है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के अंतर जिला तबादलों के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिव्या गोस्वामी सहित दर्जनों याचिकाओं पर विस्तृत फैसला दिया है। इसमें आदेश है कि केवल उन शिक्षिकाओं को दूसरा अवसर मिलेगा, जिन्होंने नियुक्ति के बाद शादी की है। शिक्षिकाओं के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने पहले अपने पिता के निवास स्थान वाले जिले में तबादला लिया लेकिन, उनका विवाह दूसरे जिले में हो गया, इसलिए अब वे अपने पति के निवास वाले जिले में स्थानांतरण चाहती हैं। इसी तरह उन अध्यापकों को भी तबादले का दूसरा अवसर मिला है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं और जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है।
शासन की ओर से जारी आदेश में एक बार ही अंतर जिला तबादले का प्राविधान है, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में राहत दी है, जिसका अनुपालन परिषद कर रहा है।

आवेदन की समय सारिणी
आनलाइन आवेदनपत्र का पंजीकरण/आवेदन पत्र सबमिट/बीएसए कार्यालय में आवेदन की प्रति जमा करना – 18 से 21 दिसंबर।
जिला स्तर पर काउंसिलिंग/आनलाइन सत्यापन – 22 व 24 दिसंबर।
बीएसए की ओर से काउंसिलिंग के बाद डाटा लॉक करना – 26 दिसंबर।
सूची का प्रकाशन – 30 दिसंबर।

बड़े स्तर पर ट्रांसफर की तैयारी 72000 शिक्षकों को मिल सकेगा फायदा, 30 दिसंबर को जारी होगी सूची, प्रेस नोट देखने के लिए तुरन्त क्लिक करें

Primary School : दो शिक्षक, तीन शिक्षक, चार शिक्षक व पाँच शिक्षक वाले प्राथमिक विद्यालयों ( कक्षा 1 से 5 तक ) का समय विभाजन चक्र

Primary School : दो शिक्षक, तीन शिक्षक, चार शिक्षक व पाँच शिक्षक वाले प्राथमिक विद्यालयों ( कक्षा 1 से 5 तक ) का समय विभाजन चक्र

■ अपडेटेड समय सारिणी 👍

★ 02 शिक्षक वाले प्राथमिक विद्यालय की समय सारिणी

★ 03 शिक्षक वाले प्राथमिक विद्यालय की समय सारिणी

★04 शिक्षक वाले प्राथमिक विद्यालय की समय सारिणी

★ 05 शिक्षक वाले प्राथमिक विद्यालय की समय सारिणी

31 मार्च तक पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी सरकार, सीएम के निर्देश के बाद हलचल तेज

राज्य सरकार यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराना चाहती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  निर्देश के बाद पंचायतीराज विभाग में हलचल तेज हो गई है। 

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे 31 मार्च तक पंचायत चुनाव कराने की तैयारी करें। उम्मीद है कि ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों केवार्डों के आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पर भी जल्द फैसला हो जाएगा।ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। उसी दिन आधी रात से ग्राम पंचायतें भंग हो जाएंगी। उनमें प्रशासकों की तैनाती कर दी जाएगी। राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव करा लिए जाएं, ताकि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां न पिछड़ें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि तैयारियां इस तरह की जाएं कि 31 मार्च तक पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएं। इस बैठक में कोविड -19, किसान आंदोलन और यूपी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव कराने पर विचार हुआ। बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही पंचायतीराज, नगर विकास और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी मौजूद थे। 49 जिलों में चल रहा पंचायतों का आंशिक परिसीमन, आरक्षण प्रक्रिया पर फैसला जल्दबैठक में अधिकारियों ने सीएम को पंचायत चुनाव की तैयारियों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण, चार जिलों में पंचायतों के पूर्ण परिसीमन और 49 जिलों में आंशिक परिसीमन की कार्यवाही चल रही है।
इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायतों का वार्ड निर्धारण और वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन व मतपत्रों की छपाई का कार्य भी होना है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंचायतों के चुनावों तक नगरीय निकायों के सीमा विस्तार की प्रक्रिया को रोक दिया जाए।
त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों के आरक्षण के लिए पिछले चुनाव के चक्रानुक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा या इसे शून्य घोषित करके नए सिरे से आरक्षण प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा, इस संबंध में जल्द फैसला ले लिया जाएगा।प्रशासनिक तैयारियां पिछड़ींमुख्यमंत्री का जोर इसी पर रहा है कि जल्द चुनाव कराए जाएं। भाजपा संगठन भी मार्च में चुनाव चाहता है। बोर्ड परीक्षा इस बार एक माह देरी से अप्रैल माह में होने की संभावना है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक तैयारियां थोड़ी पिछड़ी हुई है।
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की थी, लेकिन अभी कोई डेडलाइन तय नहीं है। चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। तैयारियां पूरी होते ही चुनाव कराएं जाएंगे।

निष्ठा प्रशिक्षण : NISHTHA TRAININGS दिनांक 16 दिसम्बर से 30-31 दिसम्बर 2020 तक माड्यूल 13, माड्यूल 14 व माड्यूल 15 का प्रशिक्षण व प्रश्नोत्तरी के उत्तर देखने के लिए अभी क्लिक करें

निष्ठा प्रशिक्षण
➡️ दिनांक 16 दिसम्बर से 30-31 दिसम्बर 2020 तक माड्यूल 13, माड्यूल 14 व माड्यूल 15 का प्रशिक्षण पूर्ण करना है।
कोर्स का लिंक
माड्यूल 13
16 से 31 दिसम्बर 2020 तक
UP_विद्यालय नेतृत्व-संकल्पना और अनुप्रयोग (उत्तर प्रदेश)

MODULE 13 लिंक के लिए क्लिक करें


Answer Key :-  click here


माड्यूल 14
18 से 30 दिसम्बर 2020
UP_विद्यालयी शिक्षा में नयी पहलें (उत्तर प्रदेश)

MODULE-14 लिंक के लिए क्लिक करें


Answer Key :- Click Here


माड्यूल 15
18 से 31 दिसम्बर 2020
UP_पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (उत्तर प्रदेश)
MODULE-15 लिंक के लिए क्लिक करें

Answer Key :- Click Here


सभी प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें

दिनेश कुमार (स.अ.)

फतेहपुर

यूपी के बेसिक शिक्षकों को जल्द मिलेगी तबादले की सौगात, सीएम योगी बोले- जल्द पूरी करें अंतर्जनपदीय तबादला प्रक्रिया

यूपी के बेसिक शिक्षकों को जल्द मिलेगी तबादले की सौगात, सीएम योगी बोले- जल्द पूरी करें अंतर्जनपदीय तबादला प्रक्रिया

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों (Basic Teachers) के अंतर्जनपदीय तबादलों (Inter District Transfers) की प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी गतिरोध थे, अब समाप्त हो चुके हैं. यह युवाओं की सुविधा का विषय है. इसमें तत्परता बरती जाए. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि यह कार्य जनहित से जुड़े हैं. इनकी सतत निगरानी की जाए. अधिकारीगण इन्हें प्राथमिकता में रखें. मुख्यमंत्री, सोमवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा कर रहे थे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षा सत्र के बीच तबादलों पर लगी रोक हटा ली है. कोर्ट ने राज्य सरकार को तबादला करने की इजाजत दे दी है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तबादले करने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया है।

डीएलएड सत्र 2020-21 में प्रवेश को लेकर असमंजस अब भी बरकरार, मार्च 2021 से शुरू कराने का भेजा प्रस्ताव

डीएलएड सत्र 2020-21 में प्रवेश को लेकर असमंजस अब भी बरकरार, मार्च 2021 से शुरू कराने का भेजा प्रस्ताव

डीएलएड सत्र 2020-21 में प्रवेश को लेकर असमंजस अब भी बना हुआ है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीएलएड 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया मार्च 2021 से शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश में डीएलएड की लगभग 2.50 लाख सीटें हैं। वहीं अध्यापक पात्रता परीक्षा भी फरवरी के अंत में करवाई जा सकती है। टीईटी का इंतजार युवा बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में लगभग 51 हजार पद खाली हैं जिन्हें राज्य सरकार जल्द ही भरना चाह रही है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेजे अपने प्रस्ताव में मौजूद सत्र के डीएलएड 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया अब शुरू करने पर आने वाली दिक्कतों को बताया है। यदि अब प्रवेश शुरू होता है और कक्षाएं एक जुलाई से शुरू हो जाती हैं तो 2021-22 के सत्र के लिए विद्यार्थी नहीं मिलेंगे क्योंकि तब तक विश्वविद्यालयों में स्नातक की परीक्षाएं नहीं होंगी। वहीं डीएलएड की कक्षाएं एक जुलाई से शुरू करने की अनिवार्यता के कारण इसे विलम्ब से भी शुरू नहीं किया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक डीएलएड का सत्र नियमित करने के लिए एक जुलाई से अनिवार्य रूप से कक्षाएं शुरू होनी हैं। तीन चार सालों की कवायद के बाद अब डीएलएड का सत्र पटरी पर आया है। ऐसे में देर से सत्र शुरू होने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना होगी और इस सत्र के लिए प्रवेश लेने पर अगले सत्र के लिए विद्यार्थी मिलने में मुश्किल होगी। अब इस पर शासन को फैसला लेना है कि वह डीएलएड 2020-21 के सत्र को शून्य करती है या नहीं। हालांकि निजी कॉलेजों के प्रबंधतंत्र सरकार पर लगातार प्रवेश को लेकर दबाव बना रहे हैं। वहीं टीईटी को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रस्ताव तैयार कर रहा है और फरवरी के अंत में परीक्षा करवाने का प्रस्ताव शासन को भेजेगा। 

हाथरस : सपोर्टिव सुपरविजन न करके निरीक्षण किये जाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्र0अ0 से नेगेटिव फीडबैक प्राप्त होने पर ARP के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में

हाथरस : सपोर्टिव सुपरविजन न करके निरीक्षण किये जाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्र0अ0 से नेगेटिव फीडबैक प्राप्त होने पर ARP के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में

प्रदेश में पहली बार प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, बेसिक के एडेड स्कूलों जल्द होंगी नई भर्तियां

प्रदेश में पहली बार प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, बेसिक के एडेड स्कूलों जल्द होंगी नई भर्तियां

प्रयागराज : प्रदेश के तीन हजार से अधिक एडेड जूनियर हाईस्कूलों के लिए शिक्षक चयन नए साल में शुरू हो सकता है। पहली बार इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारियों से पदों का ब्योरा मांगा है। हालांकि शासन स्तर पर परीक्षा से जुड़ी अन्य तैयारियां लंबित हैं। उधर बेसिक शिक्षा विभाग भी एक साल में लिखित परीक्षा का स्वरूप तय नहीं कर पाया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा सरिता तिवारी ने अध्यापक भर्ती नियमावली का संशोधन आदेश जिलों को भेजा है।

अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक चयन के लिए प्रबंधतंत्र साक्षात्कार कराकर नियुक्ति करता रहा है। बीएसए उनका अनुमोदन करते थे, जिससे चयन में जमकर गड़बड़ियों के आरोप भी लगते थे। इन्हीं वजहों से योगी सरकार ने चार दिसंबर, 2019 को अध्यापक भर्ती नियमावली 1978 में संशोधन किया था। इसके तहत शिक्षक चयन की लिखित परीक्षा राज्य स्तर पर होनी है। प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की अर्हता में भी बदलाव हो चुका है। साथ ही चयन परिषदीय शिक्षकों की तरह गुणांक के आधार पर होना है। सरकार ने चयन नियमावली में जब बदलाव किया, उस समय 3082 स्कूलों में शिक्षकों के 24 हजार पद सृजित और करीब 4300 पद रिक्त थे।

शासन ने इस साल जनवरी में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज को यह कहते हुए परीक्षा संस्था बनाया था कि नया आयोग गठित होने तक वह चयन करेंगे। हालांकि यह अटकलें भी लग रही हैं कि परीक्षा संस्था में बदलाव हुआ है। इस बाबत बीएसए से बीती 15 जनवरी तक रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया था, लेकिन सूचना नहीं मिली। फिर जून में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर निदेशक गायत्री ने पदों का ब्योरा जल्द मांगा, पत्र में लिखा था कि रिक्त पदों पर चयन होना है।

छेड़छाड़ की पीड़िता शिक्षिका पर ही मुकदमा दर्ज किए जाने पर सभी शिक्षक संघ खफा, शिक्षिका को अपराध मुक्त एवं अपराधी को गिरफ्तार न किए जाने पर संपूर्ण शिक्षक संघ करेगा चक्का जाम

जलते घर को देखने वालों फूस का छप्पर आपका है।

आपके पीछे तेज़ हवा है आगे मुकद्दर आपका है।

उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था मेरा नम्बर अब आया।

मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है अगला नम्बर आपका है।

_समस्त सम्मानित शिक्षक भाइयों और शिक्षिका बहनों सहित बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सादर अवगत कराना है कि दिनांक 07.12.2020 को विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को स्वेटर वितरण करने हेतु ब्लाक संसाधन केन्द्र गिलौला से शिक्षिका के द्वारा स्वेटर ले जाया जा रहा था जिस दौरान ग्राम भिठौरा राम सहाय में कतिपय मनचलों द्वारा शिक्षिका के साथ छेड़छाड़, अभद्रता एवं अश्लील हरकतें की गई। शिक्षिका के द्वारा उक्त घटना का विरोध करने पर मनचलों द्वारा ग्रामीणों की भीड़ एकत्र कर बुरी तरह से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके सन्दर्भ में शिक्षिका द्वारा थाना गिलौला में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त अभियोग दर्ज किये 05 दिन होने के बाद भी अद्यतन थानाध्यक्ष गिलौला द्वारा किसी भी मनचले की न तो गिरफ्तारी की गई है न ही कोई कार्यवाही की गई।_
_संज्ञान में आया है कि उक्त मनचलों,ग्रामीणों और राजनीतिक दबाव में थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त शिक्षिका पर उल्टे फर्जी तरीके से एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जो कि पूरी तरह से फर्जी एवं मनगढंत है जिससे शिक्षिका का शारीरिक के साथ मानसिक आघात पहुंचाया जा रहा है यह सब मनगढ़ंत कार्य मुकदमा दर्ज कराने जैसे फर्जी मीडिया बाजी करके शिक्षिका को बदनाम करने जैसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जो कि बहुत ही निंदनीय कृत्य है।_

_अस्तु उपरोक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यदि दो दिवस के अन्दर (दिनांक: 13.12.2020तक) उपरोक्त घटना में सम्मिलित आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई एवं फर्जी तरीके से लगाया गया एस0सी0/एस0टी0 एक्ट नहीं हटाया गया तो जनपद के समस्त शिक्षकों द्वारा दिनांक: 14.12.2020 को अपराहन 03:00 बजे भिनगा_ _मुख्यालय पर चक्का जाम एवं पुलिस अधीक्षक आवास पर अनवरत धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।_

_*समस्त शिक्षक और कर्मचारी समाज यह बखूबी जान ले कि आपकी 14 दिसंबर को मुख्यालय पर अनिवार्य उपस्थिति आपके सुरक्षित भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करेगा।*_

_*आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।*_

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती*
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्रावस्ती*
*बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन श्रावस्ती*
*विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन श्रावस्ती*
*अटेवा श्रावस्ती*
*उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ श्रावस्ती*
*एवं समस्त शिक्षक कर्मचारी संगठन*