मई में घोषित नतीजों के आधार पर ही होगी 69000 शिक्षकों की भर्ती, कटऑफ पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर : अगले माह तक हो जाएगी सभी की नियुक्ति

मई में घोषित नतीजों के आधार पर ही होगी 69000 शिक्षकों की भर्ती, कटऑफ पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर: अगले माह तक हो जाएगी सभी की नियुक्ति

69 हजार सहायक अध्यापकों के पद पर इस साल मई में घोषित नतीजों के आधार पर भर्ती करने की अनुमति दे दी है। जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता बाली पीठ ने बुधवार को इस पद पर चयन के लिए कटऑफ अंक को बरकरार रखने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं को खारिज कर दिया। इनमें से एक याचिका उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने दायर की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के इस बयान को रिकॉर्ड पर लिया कि कटऑफ बढ़ने के कारण भर्ती परीक्षा में विफल रहे शिक्षामित्रों को अगली भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। कोर्ट ने सरकार को इस संबंध में रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकीलों ने कहा कि कटऑफ बढ़ाने का फैसला गैरकानूनी है। साथ ही बीएड छात्र सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं रखते। बीएड उम्मीदवारों ने छह महीने के ब्रिज कोर्स को पूरा नहीं किया है, जो सहायक शिक्षक के लिए जरूरी पात्रता है। उन्हें केवल प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में भर्ती किया जा सकता है। वहीं, यूपी सरकार की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी और वकील राकेश मिश्रा की ओर से कहा गया कि कटऑफ में बढ़ोतरी करना कहीं से गलत नहीं है। भले ही ऐसी परीक्षा प्रक्रिया बीच में क्‍यों न की गई हो। उनकी ओर से इस संबंध में पूर्व के कई आदेशों का हवाला भी दिया गया था। सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया

36,590 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ 
इस भर्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 सितंबर को 31,661 पदों को एक हफ्ते में भरने का निर्देश दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाकी बचे हुए 36,590 पदों पर भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया। इन पदों पर सरकार की मौजूदा कटऑफ 60/65 के आधार पर भर्ती होगी।

सीएम योगी ने किया फैसले का स्वागत लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति लेकर चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के फैसले पर मुहर लगाई है । ऐसे शिक्षामित्र जिन्हें मौका नहीं मिला है उन्हें सरकार की ओर से एक अवसर और दिया जाएगा।

अगले माह तक हो जाएगी सभी की नियुक्ति विधान परिषद चुनाव के कारण लागू आचार संहिता के मद्देनजर इंतजार प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के कारण लागू आचार संहिता के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेकर नवंबर के अंत या दिसंबर में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की तैयारी शुरू कर दी है।


कटऑफ : सामान्य के लिए 65% आरक्षित के लिए 60% बरकरारशिक्षामित्रों व अन्य ने यूपी सरकार के सात जनवरी, 2019 के उस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2019 में  कटऑफ को सामान्य श्रेणी के लिए 65 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के लिए 60 फीसदी तय किया गया था। पहले यह कटऑफ 45 और 40 फीसदी थी। हाईकोर्ट ने उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

शिक्षामित्रों की सभी अपीलें खारिज 60/65 पर जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर भर्ती करे सरकार,शिक्षा मित्रों को अगली भर्ती में मौका, खबर की सत्यता जानने के लिए क्लिक करें- सुप्रीमकोर्ट

#भर्ती69000- माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा SLP( c)-6841/2020 राम शरण मौर्य अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार , के साथ टैग #उत्तीर्ण_अंक मामले की सभी याचिकाओं को #ख़ारिज(डिसमिस) कर दिया गया है।
माननीय हाई कोर्ट इलहाबाद की खंडपीठ लखनऊ द्वारा स्पेशल अपील-156/2019 में पारित आदेश ही प्रभावी रहेगा।
#उत्तीर्ण_अंक (40-45)% की मांग करने वाले अभ्यर्थियों की हार हुई है ।
#उत्तीर्ण_अंक 90-97(60-65%) पक्ष के अभ्यर्थियों की जीत हुई है।
आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं 15से 20 दिन के अंदर आप सभी को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।।

69000 /31277 भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का पुलिस वेरिफिकेशन (Police varification) हेतु प्रारूप

69000 /31277 भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का पुलिस वेरिफिकेशन हेतु प्रारूप

Nishtha Module 7 Quiz Answers – निष्ठा ट्रेनिंग मॉड्यूल 7 क्विज का आंसर

Nishtha Module 7 Quiz Answers – निष्ठा ट्रेनिंग मॉड्यूल 7 क्विज का आंसर

Q. 1. गणित में सीखने की अक्षमता का आकलन निम्नलिखित परीक्षणों में से किसके द्वारा उचित रूप से किया जा सकता है?
A. अभिक्षमता परीक्षण (एप्टीट्यूड टेस्ट)
B. नैदानिक परीक्षण
C. छानबीन (स्क्रीनिंग) परीक्षण
D. उपलब्धि (अचीवमेंट) परीक्षण
Q. 2. एक शिक्षक कक्षा के कार्य को एकत्रित कर पढ़ती है, फिर छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले पाठ की योजना बनाते हुए समायोजित करती है। वह कर रही है:
A. सीखने का आकलन
B. सीखने के रूप में आकलन
C. सीखने के लिए आकलन
D. सीखने पर आकलन
Q. 3. सतत और व्यापक आकलन आवश्यक है:
A. शिक्षा बोर्ड की जवाबदेही को कम करने के लिए
B. यह समझने के लिए कि कैसे अधिगम को अवलोकन, रिकॉर्ड और बेहतर बनाया जा सकता है
C. अधिक-बारंबार त्रुटियों की तुलना में कम-बारंबार त्रुटियों को ठीक करने के लिए
D. शिक्षण के साथ परीक्षणों को सुधारने (फाइन ट्यूनिंग) के लिए
Q. 4. निम्नलिखित में से कौन सा एक उपयुक्त प्रारंभिक आकलन कार्य नहीं है?
A. खुले (ओपन-एंडेड) प्रश्न
B. परियोजना
C. अवलोकन
D. छात्रों की रैंकिंग
Q. 5. कक्षा में समूह गतिविधियों द्वारा छात्रों में निम्नलिखित में से किसे विकसित किया जाता है?
A. नेतृत्व की भावना
B. उत्साह की भावना
C. सहयोग
D. अनुशासन

Q. 6. छात्र अधिगम मानदण्ड (बेंचमार्किंग) हिस्सा है:
A. सीखने के रूप में आकलन
B. सीखने पर आकलन
C. सीखने के लिए आकलन
D. सीखने का आकलन
Q. 7. निम्न में से कौन सी विद्यालय आधारित आकलन (एसबीए) की मुख्य विशेषता है?
A. शिक्षक केंद्रित गतिविधि
B. प्रशिक्षण (ड्रिल) आधारित गतिविधि
C. सामग्री आधारित गतिविधि
D. योग्यता आधारित गतिविधि
Q. 8. आकलन का उद्देश्य है:
A. किसी एक विषय में छात्र का परीक्षण करना
B. किसी चीज की गुणवत्ता के बारे में निर्णय लेना
C. छात्रों की उपलब्धियों का आकलन करना
D. किसी छात्र को अंक प्रदान करना
Q. 9. निर्देश के अंत में उपलब्धि का आकलन करना:
A. नैदानिक आकलन है
B. सीखने के रूप में आकलन है
C. सीखने का आकलन है
D. सीखने के लिए आकलन है
Q. 10. अधिगम का अनुविक्षक आकलन हिस्सा है:
A. रचनात्मक आकलन का
B. नैदानिक आकलन का
C. सारांशित आकलन का
D. सीखने का आकलन का

निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 4, 5 और 6 का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद निष्ठा डैशबोर्ड पर अपना प्रशिक्षण रिपोर्ट चेक करने के लिए लिंक का प्रयोग करें

Module-4, 5, और 6 की रिपोर्ट डैशबोर्ड होने लगी हैं. कृपया आप प्रशिक्षण करने के बाद अपना डाटा अवश्य ही चेक कर लें कि आपका द्वारा किया गया प्रशिक्षण 100% पूर्ण हो गया है या नहीं. इसके लिए हम आपको नीचे लिंक दे रहें जिस पर क्लिक करके आप सम्बंधित माड्यूल की रिपोर्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं-

निष्ठा डैशबोर्ड उत्तर प्रदेश पर अपने प्रशिक्षण की रिपोर्ट चेक करने के लिए सबसे पहले नीचे जो लिंक दिए गए हैं उन्हें हम संबंधित मोड्यूल पर क्लिक करेंगे, उसके बाद जब ओपन हो जाएगा तो District टैब पर क्लिक करेंगे और अपने जनपद को चुनेंगे इसके बाद Block Nane टैब पर क्लिक करेंगे और अपने संबंधित ब्लाक को चुन लेंगे तत्पश्चात School Name टैब पर क्लिक करेंगे और अपने विद्यालय को चुनेंगे जैसे ही हम अपने विद्यालय को सेलेक्ट करेंगे हमारा नाम प्रशिक्षण लिस्ट में होगा जिसके आगे 100 लिखा हुआ होगा 100 का मतलब है कि प्रशिक्षण हमारा पूर्ण हो चुका है।

UP B.Ed JEE 2020: जारी हुआ शेड्यूल, 19 नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन काउंसिलिंग को लेकर जानें विस्तार से

UP B.Ed JEE 2020: जारी हुआ शेड्यूल, 19 नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन काउंसिलिंग को लेकर जानें विस्तार से

बीएड काउंसिलिंग 19 से, पूरी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

लखनऊ : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसिलिंग 19 नवंबर से होगी। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस बार बीएड काउंसिलिंग में प्रवेश के दौरान सामान्य वर्ग के दुर्बल आय वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा।

 प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि 19 नवंबर से जेईई बीएड 2020 की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। तीन प्रमुख चरण होंगे- मुख्य काउंसिलिंग (फेज एक से चार), पूल काउंसिलिंग व सीधे प्रवेश। अभ्यार्थियों को अपनी स्टेट रैंक के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य काउंसिलिंग में पहले दिन एक से 50 हजार तक स्टेट रैंक वाले अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। इस बार अभ्यार्थियों को काउंसिलिंग के समय शून्य शुल्क का लाभ नहीं मिल सकेगा। अभ्यार्थियों को शुल्क एवं आवश्यक प्रपत्रों की व्यवस्था करनी होगी।

जिन कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है उन्हें 5750 रुपये एडवॉन्स फीस के रूप में भुगतान करना होगा. इसमें से 750 रुपये काउंसिलिंग फीस होगी जबकि 5 हजार रुपये एडवॉन्स कॉलेज फीस होगी.

उत्तर प्रदेश बीएड काउंसिलिंग प्रवेश परीक्षा 2020 (Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Examination 2020) की काउंसिलिंग 19 नवंबर से शुरू होगी. इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके बारे में सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट – www.lkouniv.ac.in – पर दी गई है. इसके मुताबिक ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन स्टेज में पूरी की जाएगी. बीएड 2020-21 का नया सेशन 10 दिसंबर से शुरू किया जाएगा.

काउंसिलिंग फीस (Counselling Fees)


जिन कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है उन्हें 5750 रुपये एडवॉन्स फीस के रूप में भुगतान करना होगा. इसमें से 750 रुपये काउंसिलिंग फीस होगी जबकि 5 हजार रुपये एडवॉन्स कॉलेज फीस होगी. 750 रुपये की काउंसिलिंग फीस रिफंडेबल नहीं है. अगर किसी कैंडीडेड को सीट एलॉट नहीं होती है तो उसकी फीस को रिफंड कर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट के बाद कैंडीडेट्स अपना च्वाइस भर पाएंगे. ईडब्ल्यूएस की सुविधा अल्पसंख्यक संस्थाओं को छोड़कर सरकारी, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त और गैर सरकारी सहायता प्राप्त संस्थाओं में होगा.

रैंक के आधार पर होगा कॉलेज एलॉटमेंट

बता दें कि कॉलेज का एलॉटमेंट कैंडीडेट्स के स्टेट रैंक के आधार पर और उनके द्वारा सेलेक्ट किए गए कॉलेजों के आधार पर किया जाएगा. आरक्षण भी कैंडीडेट्स को नियमानुसार दिया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, एडवांस कॉलेज शुल्क, काउंसलिंग का भुगतान, सीट अलॉटमेंट, च्वाइस फिलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि शामिल हैं. यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को 9 अगस्त को आयोजित की गई थी. परीक्षाओं के परिणाम 5 सितंबर को जारी किए गए थे. राज्य भर के लगभग 4.31 लाख उम्मीदवार शामिल हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. राजधानी लखनऊ सहित राज्य के 73 जिलों में 1089 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

सर्व शिक्षा अभियान और समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राज्यों में रिक्त पदों पर नई शिक्षानीति 2020 के मानकों के अनुरूप तत्काल भर्ती आरम्भ करने के लिये रिक्त पदों का ब्यौरा (2020-21 तक) केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया जारी

सर्व शिक्षा अभियान और समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राज्यों में रिक्त पदों पर नई शिक्षानीति 2020 के मानकों के अनुरूप तत्काल भर्ती आरम्भ करने के लिये रिक्त पदों का ब्यौरा (2020-21 तक) केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया जारी। केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार 2011 से 2018 तक के सभी TET/CTET पास डीएलएड, बीटीसी, बीएड, जेबीटी, शिक्षामित्र etc डिग्री/डिप्लोमा धारकों को नये सत्र में दी जायेगी स्थायी नियुक्ति। नियुक्ति प्रक्रिया में आ रही समस्या ‘Tet/Ctet वैलिडिटी’ को समाप्त करने के लिये NCTE जल्द जारी करेगा ‘राजपत्र’।

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के पारिवारिक पेंशन के नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के पारिवारिक पेंशन के नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के अनिवार्य जीवन बीमा नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के अनिवार्य जीवन बीमा नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के भविष्य निधि (GPF) नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के भविष्य निधि (GPF) नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें