69000 शिक्षक भर्ती रिजर्वेशन अपडेट

69000 अपडेट

आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में RESERVATION का मुद्दा लगा हुआ था जिस पर जस्टिस विवेक चौधरी ने DAY by DAY सुनवाई करने के लिए कहते हुए तारीख़ SEP/11/2023 तय कर दी उसी वक़्त शिक्षा मित्रों के अधिवक्ता अमित भदौरिया ने PENDING याचिका SERVICE BENCH 14548 of 2019 को mention किया और माननीय सर्वोच्च न्यायालय से हाल ही में BEd वालों के ख़िलाफ़ हुए DECISION का हवाला देते हुए matter को इसी के साथ सुनने के लिए कहा जिस पर अधिवक्ता Upendra Nath Mishra ने matter different बताते हुए oppose किया जिस पर जस्टिस चौधरी ने कहा कि अब 69000 को finally decide करना है तो सभी मुद्दे लेकर आएँ और सभी पक्ष तैयार रखें, वरिष्ठ अधिवक्ता जो कि याचिका 14548 of 2019 में मुख्य हैं आज present नही थे, कुल मिलाकर कोर्ट ने अब सभी मुद्दे decide करने का मन बना लिया है |

SERVICE BENCH 14548 of 2019 में की गई प्रेयर में क्या डिमांड रखी गई है :-

# NCTE नोटिफ़िकेशन June/28/2018 को QUASH किया जाए
# सरकार द्वारा 2019 में किये गए 23rd amendment को अवैध और असंवैधानिक किया जाए
# CIVIL APPEAL 5929/2017 Anand Kumar Yadav Vs State of UP में जो DECISION हुआ था (यानी शिक्षा मित्रों को दो मौक़े) को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा किया गया 23rd amendment illegal क़रार दिया जाए
# Rule 1(2) of UP Basic Ed service rules 2019, 23rd amendment,
Rule 8(2)d यानी बिना BTC ट्रेनिंग के BEd वालों की नियुक्ति
# Rule 14(1)c यानी एक ही मेरिट लिस्ट बनाया जाना BEd BTC की जबकि BEd के पास BTC ट्रेनिंग नही है
# Rule 16d यानी विज्ञापन निकालने के बाद पूर्व में निकले विज्ञापन में ग़लत तरीक़े से BEd को entry देना

सब असंवैधानिक और अवैध क़रार दिये जाएँ

हिमांशु राणा

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की प्रक्रिया

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की प्रक्रिया:

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है, उस शिक्षक एवं शिक्षिका का मानव सम्पदा नम्बर MSID डालने के उपरान्त..

👉 शिक्षक/शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर One Time Password (OTP)
👉SENDER ID: BBPRYJ,
👉 TEMPLATE: Your OTP to access Online inter/intra district mutual transfer portal is [****). It will be valid for 5 minutes. प्राप्त होगा।

👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा सम्बन्धित शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ One Time Password (OTP) साझा (Share) किया जायेगा।

👉 जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरान्त* एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय *पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य होगा।

Exclusive🚩

अन्तः जनपदीय स्थानांतरण को साइट हुई एक्टिव लिंक👇

अन्तः जनपदीय स्थानांतरण को साइट हुई ओपन
http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intraMutual.aspx

23 अगस्त को चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण दिखाने के संदर्भ में

23 अगस्त को चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण दिखाने के संदर्भ में

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दिनांक 23.08.2023 को 12ः00 बजे से आहूत ऑनलाइन समीक्षा बैठक में प्रतिभाग के सम्बन्ध में समस्त बीएसए और डीआईओएस को निर्देश जारी

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दिनांक 23.08.2023 को 12ः00 बजे से आहूत ऑनलाइन समीक्षा बैठक में प्रतिभाग के सम्बन्ध में समस्त बीएसए और डीआईओएस को निर्देश जारी

पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में परिवर्तन के संबंध में।

पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में परिवर्तन के संबंध में।

अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण (Pairing) का आदेश जारी।

अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण (Pairing)

NMMSE- 2024 राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के सम्भावित चरण

NMMSE- 2024 राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के सम्भावित चरण :-

👉1- entdata.co.in साईट पर जाएं।
👉2- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024- 25 के apply पर क्लिक करें।
👉3- स्टेप-1 में रजिस्ट्रेशन पर जाकर छात्र/छात्रा से सम्बंधित जानकारी भरें और सबमिट करें, जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा उसे नोट कर लें।
👉4- स्टेप 2 पर जाकर डाउनलोड स्कूल सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर स्कूल सर्टिफिकेट डाउनलोड एवं प्रिंट करें। इस प्रमाण पत्र में आपको कक्षा-7 का प्रतिशत, दिनांक, प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर मुहर व मोबाइल नम्बर एवं अभ्यर्थी के हस्ताक्षर कराना है।
👉5- चरण 3 में आपको स्कूल सर्टिफिकेट की फोटो (90 kb-150kb ), आय प्रमाणपत्र (90kb-150kb ), बच्चे का फोटो (10kb-30kb), बच्चे के हस्ताक्षर का फोटो (10kb- 25kb) अपलोड करना है। (प्रत्येक प्रपत्र अपलोड करते समय हर बार बच्चे का रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करना होता है)
👉6- स्टेप 4 में आपको बच्चे के जाति प्रमाणपत्र का फोटो (90kb-150kb) अपलोड करना है।
👉7- स्टेप 5 में सभी आवश्यक प्रपत्र अपलोड होने के पश्चात आप फाइनल प्रिंटआउट पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन संख्या भरें और फाइनल प्रिंटआउट प्राप्त करें।
*नोट- शीघ्रता करें आवेदन 23 अगस्त-2023 से शुरू होकर अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2023 है।*

सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट NCTE की वेबसाइट पर अपलोड

सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट NCTE की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.. 👉 https://www.ncte.gov.in/website/publicnotice.aspx